राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: राजस्थान मे स्थित चाकसू में शीतला माता का मेला कब भरता हैं ?
(a) वैशाख पूर्णिमा
(b) चैत्र कृष्ण 8
(c) चैत्र शुक्ला 2
(d) वैशाख शुक्ला 3
Answer : चैत्र कृष्ण 8
Q: श्री रंगनाथ जी का मन्दिर राजस्थान के किस जिले में स्थित हैं ?
(a) राजसमन्द
(b) अजमेर
(c) झालावाड़
(d) कोटा
Answer : अजमेर
6
Q: राजस्थान मे नवविवाहिताओं और बालिकाओं के द्वारा मनाया जाने वाला त्यौहार कौन-सा हैं ?
(a) गणगौर
(b) तीज
(c) दशहरा
(d) उपरोक्त सभी
Answer : तीज
Q: बौद्ध क्या मनाते हैं ?
(a) बुद्ध जयन्ती
(b) बुद्ध निर्वाण दिवस
(c) बुद्ध पूर्णिमा को
(d) उपरोक्त सभी
Answer : बुद्ध निर्वाण दिवस
Q: राजस्थान के किस जिले में दिलवाड़ा मन्दिर हैं ?
(a) उदयपुर में
(b) बूंदी में
(c) सिरोही में
(d) करौली में
Answer : सिरोही में
Q: राजस्थान का दिलवाड़ा मन्दिर किस धर्म के अनुयायियों का धार्मिक स्थल हैं ?
(a) हिन्दुओं का
(b) बौद्ध धर्म का
(c) जैनियों का
(d) पारसियों का
Answer : जैनियों का
Q: कुलदेवी बाणमाता की आराधना राजस्थान मे कहा पर होती हैं ?
(a) जयपुर में
(b) मेवाड़ में
(c) बीकानेर में
(d) हाड़ौती में
Answer : मेवाड़ में
Q: ओसियां ( जोधपुर ) में अवशेष किस के पाये गये ?
(a) 100 के ऊपर जैन ब्राह्मण मन्दिर के
(b) बौद्ध विहारों के
(c) विष्णु मन्दिर के
(d) शाही महलों के
Answer : 100 के ऊपर जैन ब्राह्मण मन्दिर के
Q: एकलिंग मन्दिर कैलाशपुरी में है, यह राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
(a) जोधपुर में
(b) उदयपुर में
(c) कोटा में
(d) जयपुर में
Answer : उदयपुर में
Q: प्रसिद्ध आदिवासी मेला बेणेश्वर राजस्थान के किस जिले में आयोजित होता हैं ?
(a) कोटा
(b) बांरा
(c) डूंगरपुर
(d) भीलवाड़ा
Answer : डूंगरपुर
Q: धर्म का सर्वमान्य अर्थ हैं ?
(a) जो धारण किया जाये
(b) जो हमें दूसरों से श्रेष्ठ सिद्ध करे
(c) जो पापों से मुक्ति प्रदान करे
(d) इनमे से कोई नही
Answer : जो धारण किया जाये
Q: राजस्थान में धार्मिकता की प्रवृत्ति अपेक्षाकृत अधिक रही हैं , इसका कारण हैं ?
(a) मन्दिरों का अधिक होना
(b) राज्य की संस्कृति में ही धर्म का पुट होना
(c) लोगों का अन्धविश्वासी होना
(d) लोगों का शिक्षित होना
Answer : राज्य की संस्कृति में ही धर्म का पुट होना
7
Q: राजस्थान में किस धर्म को मानने वाले लोग सबसे अधिक संख्या में हैं ?
(a) मुसलमान
(b) हिन्दू धर्म
(c) जैन धर्मं
(d) उपरोक्त सभी
Answer : हिन्दू धर्म