राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: सहायक संधि का जन्मदाता था ?
(a) वेलेजली
(b) क्लाइव
(c) हेस्टिंग्ज
(d) डलहौजी
Answer : वेलेजली
Q: राजस्थान में सबसे पहले क्रान्ति की शुरुआत हुई थी ?
(a) एरिनपुरा
(b) नीमच
(c) नसीराबाद
(d) निम्बाहेड़ा
Answer : नसीराबाद
154
Q: आउवा में किस पोलीटिकल एजेन्ट का वध कर दिया था ?
(a) बर्टन
(b) शावर्स
(c) जी. एच. मेकमेंसन
(d) ब्लैक
Answer : जी. एच. मेकमेंसन
Q: कोटा में किस अंग्रेज अधिकारी की हत्या कर दी थी ?
(a) ब्लैक
(b) शावर्स
(c) बर्टन
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : बर्टन
Q: बिजौलिया के कृषक आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया ?
(a) हरिभाऊ उपाध्याय
(b) विजयसिंह पथिक
(c) जमनालाल बजाज
(d) मणिक्यलाल भूपसिंह वर्मा
Answer : विजयसिंह पथिक
Q: “चेतावनी रा चूंगटिया” किसकी रचना है ?
(a) केसरीसिंह बारहठ
(b) विजयसिंह पथिक
(c) गोपाल सिंह
(d) अर्जुनलाल सेठी
Answer : केसरीसिंह बारहठ
Q: वर्तमान राजस्थान कब अस्तित्व में आया ?
(a) 1 नवम्बर, 1956
(b) 14 सितम्बर, 1954
(c) 12मई, 1952
(d) 26 जनवरी, 1950
Answer : 1 नवम्बर, 1956
Q: मत्स्य संघ का स्थापना हुई थी ?
(a) 18 मार्च, 1948
(b) 10 अप्रैल, 1949
(c) 26 अगस्त, 1945
(d) 30 फरवरी, 1947
Answer : 18 मार्च, 1948
Q: किस नगर को प्रचीन काल में अहिच्छत्रपुर के नाम से जाना जाता है ?
(a) जालौर
(b) मारवाड़
(c) झालावाड़
(d) नागौर
Answer : नागौर
Q: प्राचीन भारत का स्वर्ण युग कहलाता है ?
(a) कुषाण काल
(b) गुप्तकाल
(c) हर्यककाल
(d) मौर्यकाल
Answer : गुप्तकाल
Q: चंदरवदाई ने राजपूतों की उत्पत्ति मानी है ?
(a) अग्नि कुण्ड से
(b) मध्य एशिया से
(c) विशुद्ध भारतीय
(d) सम्मिश्रण जाति
Answer : अग्नि कुण्ड से
Q: अकबर ने राजपूतों के साथ विवाह करते हुए कौन-सी नीति अपनाई ?
(a) अधार्मिक नीति
(b) सुलह-कुल की नीति
(c) धार्मिक नीति
(d) रिवाजों का आदान-प्रदान
Answer : सुलह-कुल की नीति
Q: आमेर का कौन-सा शासक अकबर के नवरत्नों में से एक था ?
(a) भगवंत दास
(b) जयसिंह
(c) मानसिंह
(d) भारमल
Answer : मानसिंह
Q: मिर्जा राजा जयसिंह को मिर्जा राजा की पदवी किसने दी थी ?
(a) औरंगजेब
(b) जहांगीर
(c) शाहजहां
(d) अकबर
Answer : शाहजहां
Q: पुरंदर की संधि शिवाजी व औरंगजेब के मध्य मिर्जा राजा जयसिंह के प्रयासों से कब हुई ?
(a) जून, 1665
(b) अगस्त, 1661
(c) जून, 1656
(d) दिसम्बर, 1650
Answer : जून, 1665