राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: बीकानेर राज्य की स्थापना किसने की थी ?
(a) रायसिंह
(b) भारमल ने
(c) बीका ने
(d) जोधा ने
Answer : बीका ने
Q: किस तिथि को हुरड़ा सम्मेलन हुआ था ?
(a) 30 जनवरी, 1745
(b) 16 जुलाई, 1734
(c) 12 सितम्बर, 1740
(d) 14 अगस्त, 1745
Answer : 16 जुलाई, 1734
Q: किस राज्य ने सबसे पहले मुगलों के सामने समर्पण और उनका सहयोग किया ?
(a) बीकानेर
(b) झालावाड़
(c) आमेर
(d) मेवाड़
Answer : आमेर
Q: मेवाड़ के किस शासक को भीष्म पितामह कहॉं जाता हैं ?
(a) राणा सॉंगा को
(b) चूड़ा को
(c) राणा कुम्भा को
(d) राणा हमीर को
Answer : चूड़ा को
Q: “वंश भास्कर” कृति किस कवि की हैं ?
(a) रसखान
(b) नैणसी
(c) चन्दरबरदाई
(d) सूर्यमल्ल मिश्रण
Answer : सूर्यमल्ल मिश्रण
Q: चित्तौड़गढ़ के दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) बप्पा रावल ने
(b) चित्रांगद ने
(c) राणा सॉंगा ने
(d) राणा कुम्भा ने
Answer : चित्रांगद ने
Q: राजस्थान का कौन-सा शिलालेख विश्व का सबसे बड़ा शिलालेख हैं ?
(a) कीर्ति स्तम्भ
(b) राज प्रशस्ति
(c) विजय स्तम्भ
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : राज प्रशस्ति
Q: राजस्थान में किस नदी के किनारे पर कालीबंगा के अवशेष मिले हैं ?
(a) बनास
(b) घग्घर
(c) चम्बल
(d) लूनी
Answer : घग्घर
152
Q: किस प्राचीन ग्रंथ में बैराठ का उल्लेख मिलता हैं ?
(a) अर्थशास्त्र
(b) महाभारत
(c) पुराण
(d) रामायण
Answer : महाभारत
Q: भारत का अंतिम हिन्दू शासक कौन था ?
(a) पृथ्वीराज चौहान
(b) राव चन्द्रसेन
(c) हेमु विक्रमादित्य
(d) राणा सॉंगा
Answer : हेमु विक्रमादित्य
Q: मोहम्मद गौरी की पराजय का वर्णन किस कवि ने किया हैं ?
(a) अमीर खुसरो ने
(b) ऊतबी ने
(c) चंदरबरदाई ने
(d) मिनहाज मिराज ने
Answer : चंदरबरदाई ने
Q: अजमेर नगर की स्थापना किसने की थी ?
(a) पृथ्वीराज ने
(b) अजयराज ने
(c) अमरसिंह ने
(d) अर्णोराज ने
Answer : अजयराज ने
Q: राजस्थान के किस जिले में रणकपुर जैन मन्दिर स्थित हैं ?
(a) बाड़मेर
(b) पाली
(c) झालावाड़
(d) जोधपुर
Answer : पाली
Q: किस शासक ने “कीर्ति स्तम्भ व विजय स्तम्भ” का निर्माण करवाया था ?
(a) कान्हड़देव ने
(b) राणा सॉंगा ने
(c) राणा लाखा ने
(d) राणा कुम्भा ने
Answer : राणा कुम्भा ने
Q: राजस्थान में “कीर्ति स्तम्भ” कहॉं पर स्थित हैं ?
(a) सवाईमाधोपुर में
(b) चित्तौड़गढ़ में
(c) जयपुर में
(d) अजमेर में
Answer : चित्तौड़गढ़ में
Q: राजस्थान में “विजय स्तम्भ” कहॉं स्थित हैं ?
(a) भीलवाड़ा में
(b) भरतपुर मैं
(c) जोधपुर में
(d) चित्तौड़गढ़ में
Answer : चित्तौड़गढ़ में
Q: महाराणा कुम्भा का राज्यारोहण कब हुआ था ?
(a) 1420 ई. में
(b) 1437 ई. में
(c) 1433 ई. में
(d) 1425 ई. में
Answer : 1433 ई. में
Q: एकलिंग माहात्म्य का लेखक कौन हैं ?
(a) महाराणा प्रताप
(b) चन्दरबरदाई
(c) महाराणा कुम्भा
(d) महाराणा सॉंगा
Answer : महाराणा कुम्भा
153
Q: पन्नाधाय ने मेवाड़ के किस राजकुमार की रक्षा की थी ?
(a) कुम्भा
(b) उदयसिंह
(c) अमर सिंह
(d) प्रताप
Answer : उदयसिंह
Q: “कान्हड़देव प्रबंध” की रचना किसने की थी ?
(a) मुहणोत नैणसी
(b) हम्मीर
(c) पद्मनाथ
(d) कुम्भा
Answer : पद्मनाथ
Q: राजस्थान का “अबुल फजल” किसे कहा जाता है ?
(a) मुहणोत नैणसी
(b) सूर्यमल्ल मिश्रण
(c) गौरीशंकर ओझा
(d) श्यामलदास
Answer : मुहणोत नैणसी
Q: “पृथ्वीराज रासो” की रचना किसने की थी ?
(a) कान्हड़देव
(b) नैणसी
(c) चन्दरवरदाई
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : चन्दरवरदाई
Q: “ढूंढाड़” राज्य की स्थापना किसने की थी ?
(a) जयसिंह
(b) बीका
(c) दूल्हराय
(d) हमीरदेव
Answer : दूल्हराय
Q: “ढूढाड़” राज्य की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1144 ई. में
(b) 1112 ई. में
(c) 1137 ई. में
(d) 1123 ई. में
Answer : 1137 ई. में
Q: मेवाड़ व अंग्रेजों के बीच संधि कब हुई थी ?
(a) 1809 ई. में
(b) 1818 ई. में
(c) 1790 ई. में
(d) 1810 ई. में
Answer : 1818 ई. में
Q: किस राज्य ने सबसे पहले अंग्रेजों से संधि की थी ?
(a) करौली
(b) धौलपुर
(c) झालावाड़
(d) भरतपुर
Answer : करौली