राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: राजस्थान में मत्स्य महाजनपद की राजधानी विराटनगरी का उत्खनन किसने करवाया था ?
(a) बी. बी. लाल
(b) दयाराम साहनी
(c) राखालदास बनर्जी
(d) बी. के थापर
Answer : दयाराम साहनी
Q: राजस्थान में रामदेवरा का प्राचीन नाम क्या था ?
(a) भटनेर
(b) रुणेचा
(c) माड़
(d) गढ़वीटली
Answer : रुणेचा
Q: राजस्थान का प्रवेश द्वार कहॉं जाता हैं ?
(a) अलवर
(b) भरतपुर
(c) गंगानगर
(d) झालावाड़
Answer : भरतपुर
Q: निम्न में से गुर्जरों ने अपनी राजधानी कहॉं बनाई थी ?
(a) मेवाड़
(b) झालावाड़
(c) भीनमाल
(d) आबू
Answer : भीनमाल
Q: चावड़ा राजपूत राजवंश का शासन राजस्थान में कहॉं पर था ?
(a) झालावाड़
(b) मेवाड़
(c) जयपुर
(d) आबू
Answer : आबू
Q: राजस्थान के मध्यकाल के किस राजपूत शासक वंश को “गुर्जरेश्वर” कहॉं जाता था ?
(a) प्रतिहार
(b) राठौर
(c) चौहान
(d) परमार
Answer : प्रतिहार
Q: राजस्थान के अधिकांश राजपूत राजवंश किस मुख्य राजपूत राजवंश के सामन्त थे ?
(a) परमार
(b) प्रतिहार
(c) चौहान
(d) चंदेल
Answer : प्रतिहार
Q: राजस्थान में कहॉं पर गुहिल शासकों ने लम्बे समय तक शासन करने के बाद चौहानो की अधिनता को स्वीकार कर लिया ?
(a) आबू
(b) सांचोर
(c) चाकसू
(d) चित्तौड़
Answer : चाकसू
150
Q: आबू के किस परमार शासक को परमारों के मरूमण्डल का महाराज कहॉं जाता हैं ?
(a) कुमारपाल
(b) सिद्धराज
(c) नरेन्द्र
(d) शंकर वर्मन
Answer : सिद्धराज
Q: सांगा ने किस स्थान को अधिकार में लेकर सांगानेर बासाया था ?
(a) अलेमपुर
(b) फतेहाबाद
(c) मोजमाबाद
(d) खिज्राबाद
Answer : मोजमाबाद
Q: 1309 ई. में अलाउद्दीन खिलजी ने जालौर के किस शासक को पराजित किया था ?
(a) हम्मीर देव
(b) कान्हड़ देव
(c) रतन सिंह
(d) शीतल देव
Answer : कान्हड़ देव
Q: दिलवाड़ा में आदिनाथ मन्दिर का निर्माण करवाया था ?
(a) विमल शाह
(b) शंकरपाल
(c) तेजपाल
(d) वस्तुपाल
Answer : विमल शाह
Q: वह कछवाहा शासक कौन था जिसमें मेवाड़ के महाराणा राजा सॉंगा के साथ मिलकर बाबर से लड़ाई की थी ?
(a) भारमल
(b) भीमसेन
(c) पृथ्वीराज
(d) जयसिंह
Answer : पृथ्वीराज
Q: निम्न में से कौन-सा क्रान्तिकारी नेता राजस्थान का नहीं हैं ?
(a) प्रतापसिंह बारहठ
(b) गणेश देवस्कर
(c) रामनारायण चौधरी
(d) अर्जुनलाल सेठी
Answer : गणेश देवस्कर
Q: महाराणा प्रताप की मृत्यु किस स्थान पर हुई थी ?
(a) चावण्ड में
(b) उदयपुर में
(c) कुम्भलगढ़ में
(d) चित्तौड़गढ़ में
Answer : चावण्ड में
Q: किस शासक को फारसी इतिहासकारों ने हरामत वाला शासक कहॉं हैं ?
(a) भारमल को
(b) मालदेव को
(c) मानसिंह को
(d) राणा हम्मीर देव को
Answer : मालदेव को
Q: “एक मुट्टी भर बाजरे की खातिर मैं हिन्दुस्तान की बादशाहत खो देता” किस शासक ने ऐसा कहॉं था ?
(a) हुमायूं ने
(b) बाबर ने
(c) शेरशाह ने
(d) अकबर ने
Answer : शेरशाह ने
Q: भारमल ने अपनी पुत्री जोधाबाई का विवाह अकबर के साथ कब किया ?
(a) 1565 ई. में
(b) 1562 ई. में
(c) 1567 ई. में
(d) 1560 ई. में
Answer : 1562 ई. में
151
Q: जोधपुर राज्य की स्थापना किसने की थी ?
(a) राव बीका ने
(b) राव जोधा ने
(c) रायसिंह ने
(d) रणमल ने
Answer : राव जोधा ने
Q: जोधपुर राज्य की स्थापना कब की गई थी ?
(a) 1445 ई. में
(b) 1459 ई. में
(c) 1454 ई. में
(d) 1440 ई. में
Answer : 1459 ई. में