राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – rajasthan Quiz in hindi
Q: राजस्थान में “तीजोत्सव” का आयोजन किस जिले में होता हैं ?
(a) झालावाड़
(b) जयपुर
(c) टोक
(d) अलवर
Answer : जयपुर
Q: “ब्रजमहोत्सव” का आयोजन राजस्थान के किस जिले में होता हैं ?
(a) अलवर
(b) भरतपुर
(c) सीकर
(d) धोलपुर
Answer : भरतपुर
Q: राजस्थान में कहा पर “शरद महोत्सव” मनाया जाता हैं ?
(a) उदयपुर
(b) माउण्ट आबू
(c) झालावाड़
(d) डूगरपुर
Answer : माउण्ट आबू
Q: राजस्थान के किस शहर में “हाथी समारोह” मनाया जाता हैं ?
(a) टोक
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) कोटा
Answer : जयपुर
5
Q: निम्न में से राजस्थान के किस जिले में “दशहरा मेला” लगता हैं ?
(a) जयपुर
(b) कोटा
(c) बूंदी
(d) झालावाड़
Answer : कोटा
Q: राजस्थान मे “मारवाड़ उत्सव” कहा पर मनाया जाता हैं ?
(a) पाली
(b) बाड़मेर
(c) जोधपुर
(d) बीकानेर
Answer : जोधपुर
Q: निम्न में से कौनसे उत्सव का आयोजन बूंदी में होता हैं ?
(a) ग्रीष्मोत्सव
(b) वैलून उत्सव
(c) कजली तीजोत्सव
(d) गणगौर
Answer : कजली तीजोत्सव
Q: “हाड़ौती बोली” राजस्थान के किस जिले में नहीं बोली जाती ?
(a) झालावाड़
(b) बारां
(c) टोक
(d) कोटा
Answer : टोक
Q: राजस्थान में कागज पर जो चित्र उकेरे जाते उसे क्या कहा जाता हैं ?
(a) मांडणा
(b) पाना
(c) सांझी
(d) फड़
Answer : पाना
Q: राजस्थान मे गोबर से घर की दीवारो व चबूतरे पर क्या बनाया जाता हैं ?
(a) फड़
(b) पाना
(c) सांझी
(d) मांड़णा
Answer : सांझी
Q: कौनसा उत्सव चांद दिखाई देने पर मनाया जाता हैं ?
(a) उर्से
(b) ईदुलजुहा
(c) मोहर्रम
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी
Q: कृष्ण भक्त मीरां बाई का मन्दिर राजस्थान मे कहा पर हैं ?
(a) झालावाड़
(b) मेड़ता ( नागौर )
(c) जोधपुर
(d) पुष्कर ( अजमेर )
Answer : मेड़ता ( नागौर )