राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: राजस्थान में कछावाह राजवंश की छतरियॉं कहॉं स्थित हैं ?
(a) बूंदी
(b) गैटोर
(c) मण्डौर
(d) झालावाड़
Answer : गैटोर
Q: “प्रबन्ध कोष” निम्न में से किसकी कृति हैं ?
(a) राणा सांगा
(b) विजय कुमार
(c) राजशेखर
(d) जयानक
Answer : राजशेखर
Q: कछावाहा वंश का प्रसिद्ध शासक भारमल किस राज्य का शासक था ?
(a) कोटा
(b) मारवाड़
(c) आमेर
(d) मेवाड़
Answer : आमेर
Q: भारमल आमेर राज्य का शासक कब बना ?
(a) 1547 ई. में
(b) 1557 ई. में
(c) 1543 ई. में
(d) 1516 ई. में
Answer : 1547 ई. में
Q: किस शासक ने ढूढांड राज्य की स्थापना की थी ?
(a) मानसिंह
(b) दुल्हाराव
(c) चन्द्रसेन
(d) भारमल
Answer : दुल्हाराव
147
Q: जालौर दुर्ग का निर्माण किस राजवंश के शासकों द्वारा करवाया था ?
(a) राठौर वंश
(b) परमार वंश
(c) चौहान वंश
(d) कछावाहा वंश
Answer : परमार वंश
Q: सन् 1938 में जोधपुर में मारवाड़ लोक परिषद् का गठन किसने किया था ?
(a) जमनालाल बजाज
(b) मोतीलाल तेजावत
(c) जयनारायण व्यास
(d) विजयसिंह पथिक
Answer : जयनारायण व्यास
Q: चावंड शैली की चित्रकला किस शासक के शासनकाल में विकसित हुई ?
(a) राणा अमरसिंह
(b) हमीर राणा
(c) राणा प्रताप
(d) राणा सांगा
Answer : राणा प्रताप
Q: राव चूड़ा किसका पुत्र था ?
(a) राणा लाखा
(b) महाराणा प्रताप
(c) राणा सांगा
(d) राणा जार सिंह
Answer : राणा लाखा
Q: किस मुगल शासक के समकालीन “जयमल व फत्ता” थे ?
(a) शाहजहॉं
(b) हुमायूं
(c) औरंगजेब
(d) अकबर
Answer : अकबर
Q: 1948 में मत्स्य संघ की राजधानी कहॉं पर थी ?
(a) भरतपुर
(b) अलवर
(c) धौलपुर
(d) जयपुर
Answer : अलवर
Q: राजस्थान की किस रियासत में राठौरों का राज नहीं था ?
(a) किशनगढ़
(b) झालावाड़
(c) बीकानेर
(d) जोधपुर
Answer : झालावाड़
Q: प्राचीन काल में सत्यपुर किस स्थान का नाम था ?
(a) झालावाड़
(b) तारागढ़
(c) जोधपुर
(d) सांचोर
Answer : सांचोर
Q: राजस्थान में राजा बख्तार सिंह की छतरी कहॉं स्थित हैं ?
(a) बूंदी
(b) नागौर
(c) अलवर
(d) जयपुर
Answer : अलवर
Q: “पृथ्वीराज विजय” नामक संस्कृत साहित्य के रचनाकार कौन थे ?
(a) चन्द्रशेखर
(b) चन्दरबरदाई
(c) जयानक
(d) चयन चन्द्र सूरी
Answer : जयानक
148
Q: भरतपुर के दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) रामसिंह
(b) राजाराम
(c) भारमल
(d) सूरजमल
Answer : सूरजमल
Q: अकबर का वह सेनापति जिसने बंगाल, उड़ीसाव बिहार में अफगानों के विद्रोह को दबाया ?
(a) सवाई जयसिंह
(b) मानसिंह
(c) रामसिंह
(d) राजा भारमल
Answer : मानसिंह
Q: कछावाहा वंश के किस शासक ने ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी से संधि की थी ?
(a) सवाई जयसिंह
(b) प्रतापसिंह
(c) जगत सिंह
(d) राजसिंह
Answer : जगत सिंह
Q: राजस्थान के किस क्रान्तिकारी ने लॉर्ड हार्डिंग पर बम फेंका था ?
(a) सागरमल गोपा
(b) जोरावर सिंह बारहठ
(c) गोकुल भाई भट्ट
(d) मणिक्यलाल वर्मा
Answer : जोरावर सिंह बारहठ
Q: राजस्थान का प्रसिद्ध चन्द्रमहल कहॉं स्थित हैं ?
(a) सवाई माधोपुर
(b) जोधपुर
(c) जयपुर
(d) चित्तौड़गढ़
Answer : जयपुर
Q: निम्न में से कहॉं पर इकमीनार मस्जिद स्थित हैं ?
(a) झालावाड़
(b) जोधपुर
(c) भरतपुर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : जोधपुर
Q: राजस्थान में प्रसिद्ध ऊखा मस्जिद स्थित हैं ?
(a) अजमेर
(b) बयाना
(c) गागरोन
(d) कोटा
Answer : बयाना
Q: राजस्थान के किस स्थान से जौहर व्रत का प्रमाण मिलता हैं ?
(a) चित्तौड़्गढ़
(b) अजमेर
(c) रणथम्भौर
(d) आमेर
Answer : रणथम्भौर
Q: संस्कृत भाषा में रचित राजस्थान का प्रख्यात ग्रन्थ “एकलिंग महात्म्य” के रचनाकार कौन हैं ?
(a) राणा सांगा
(b) राणा कुम्भा
(c) राणा प्रताप
(d) राणा हमीर
Answer : राणा कुम्भा
Q: किस स्थान पर नेहरखॉं की मीनार स्थित हैं ?
(a) कोटा
(b) झालावाड़
(c) टोंक
(d) बूंदी
Answer : कोटा
Q: राजस्थान में “त्रिपुर सुन्दरी” का प्राचीन मन्दिर स्थित हैं ?
(a) उदयपुर
(b) बॉंसवाड़ा
(c) अजमेर
(d) डूगरपुर
Answer : बॉंसवाड़ा
Q: राजस्थान में “महिषासुर मर्दिनी” की प्राचीनतम मृण्मूर्ति किस स्थान से प्राप्त हुई ?
(a) कालीबंगा
(b) गागरोन
(c) रैढ़
(d) नैनवा
Answer : नैनवा