राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: राजस्थान में कालीबंगा किस जिले में हैं ?
(a) जयपुर
(b) हनुमानगढ़
(c) उदयपुर
(d) बीकानेर
Answer : हनुमानगढ़
Q: “खजाइन-उल-फुतुह” किस फारसी इतिहासकार की रचना हैं ?
(a) बरनी
(b) मिनहाज-उल-सिराज
(c) अबुल फजल
(d) अमीर खुसरो
Answer : अमीर खुसरो
Q: राजस्थान की किस सभ्यता में अलंकृत ईंटों से निर्मित फर्श का अवशेष मिला हैं ?
(a) आहड़
(b) कालीबंगा
(c) बैराठ
(d) बालाथल
Answer : कालीबंगा
Q: सिंधु घाटी सभ्यता का सही नाम हैं ?
(a) सिंधु सभ्यता
(b) हड़प्पा सभ्यता
(c) आहड़ सभ्यता
(d) कालीबंगा
Answer : हड़प्पा सभ्यता
Q: निम्न में से सहायक सन्धि का जन्मदाता कौन-था ?
(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड वेलेजली
(c) लॉर्ड क्लाइव
(d) लॉर्ड विलियम बेंटिक
Answer : लॉर्ड वेलेजली
Q: किसने करौली राज्य सेवक संघ की स्थापना की थी ?
(a) रामप्रसाद यादव
(b) विजयसिंह पथिक
(c) मुंशी त्रिलोक चन्द्र माथुर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : मुंशी त्रिलोक चन्द्र माथुर
Q: राजस्थान के किस जिले मे नीमूचणा हैं ?
(a) भीलवाड़ा
(b) अलवर
(c) बूंदी
(d) नागौर
Answer : अलवर
Q: किस व्यक्ति द्वारा “सम्प सभा” की स्थापना की थी ?
(a) जमनालाल बजाज
(b) गोविन्द गुरु
(c) प्रतापसिंह द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : गोविन्द गुरु
Q: 1818 ई. में अंग्रेजों द्वारा किस राज्य को खिराज से मुक्त किया था ?
(a) बीकानेर
(b) जयपुर
(c) अलवर
(d) सिरोही
Answer : जयपुर
145
Q: किस राज्य ने सबसे पहले अंग्रेजों के साथ संधि की थी ?
(a) मारवाड़
(b) करौली
(c) उदयपुर
(d) मेवाड़
Answer : करौली
Q: नसीराबाद छावनी में विद्रोह के बाद सैनिक कहॉं के लिए रवाना हुए थे ?
(a) झॉंसी
(b) मेरठ
(c) अमृतसर
(d) दिल्ली
Answer : दिल्ली
Q: राजस्थान में डूंगजी व जवाहरजी क्यो लोकप्रिय हुए ?
(a) क्रान्ति के प्रमुख नेता
(b) लोक देवता
(c) अंग्रेजी छावनी को लुटना
(d) दानवीर होने से
Answer : अंग्रेजी छावनी को लुटना
Q: मेवाड़ के महाराणा की 1857 ई. के विद्रोह में अंग्रेजों के प्रति क्या नीति थी ?
(a) अंग्रेजों से संधि कर ली
(b) अंग्रेज सरकार का सहयोग
(c) अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : अंग्रेज सरकार का सहयोग
Q: आहड़ में किस राजवंश के शासकों की छतरियॉं हैं ?
(a) चौहान
(b) राठौर
(c) सिसोदिया
(d) कछवाहा
Answer : सिसोदिया
Q: किस जिले में भीकमपुर का दुर्ग हैं ?
(a) पाली
(b) झालावाड़
(c) बूंदी
(d) उदयपुर
Answer : झालावाड़
Q: किसे शाकम्भरी के चौहान शासकों का आदि पुरुष माना जाता हैं ?
(a) रायसेन
(b) चन्द्रदेव
(c) वासुदेव
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : वासुदेव
Q: मानसिंह की मृत्यु कब हुई थी ?
(a) 1657 ई. में
(b) 1614 ई. में
(c) 1607 ई. में
(d) 1635 ई. में
Answer : 1614 ई. में
Q: निम्न में से राजस्थान के क्रान्तिकारी हैं ?
(a) मदनलाल ढ़ीगरा
(b) श्याम जी कृष्ण वर्मा
(c) रामनारायण चौधरी
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी
Q: जैसलमेर में स्थित हैं ?
(a) पटवों की हवेली
(b) जैसलमेर का किला
(c) नथमल की हवेली
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी
146
Q: मुगलों ने सर्वप्रथम वैवाहिक सम्बन्ध बनाए थे ?
(a) कोटा
(b) आमेर
(c) सिरोही
(d) जोधपुर
Answer : आमेर
Q: दुर्गादास राठौर का सम्बन्ध किस राज्य से हैं ?
(a) कोटा राज्य
(b) मारवाड़
(c) मेवाड़
(d) आमेर
Answer : मारवाड़
Q: दुर्गादास राठौर ने किस मुगल शासक के खिलाफ विद्रोह किया था ?
(a) शाहजहां
(b) हुमायूं
(c) औरंगजेब
(d) अकबर
Answer : औरंगजेब
Q: मेवाड़ राज्य के बिजौलिया ठिकाने का संस्थापक कौन था ?
(a) जमनालाल बजाज
(b) अशोक परमार
(c) राणा जार सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : अशोक परमार
Q: भील आन्दोलन से सम्बन्धित क्षेत्र हैं ?
(a) सिरोही
(b) दॉंता
(c) पालनपुर
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी