राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: 1857 की क्रांति के महान सेनानी तांत्या टोपे ने राजस्थान में दूसरी बार कब प्रवेश किया था ?
(a) नवम्बर, 1858
(b) जनवरी, 1890
(c) जुलाई ,1900
(d) दिसम्बर, 1858
Answer : दिसम्बर, 1858
Q: केसरीसिंह बारहठ ने मेवाड़ के महाराणा फतेहसिंह को दिल्ली दरबार में जाने से रोकने के लिए ” चेतावनी रा चुंगट्या” लिखकर कब भेजा था ?
(a) 1987
(b) 1995
(c) 1903
(d) 1876
Answer : 1903
Q: अप्रैल, 1923 में घटित डाबी काण्ड किस किसान आंदोलन से संबंधित था ?
(a) बेंगू किसान आंदोलन
(b) भरतपुर किसान आंदोलन
(c) बरड़ किसान आंदोलन
(d) बिजौलिया किसान आंदोलन
Answer : बरड़ किसान आंदोलन
Q: नागरी प्रचारिणी सभा की स्थापना धौलपुर में जनता को जागृत करने लिए किस वर्ष की गई थी ?
(a) 1934
(b) 1930
(c) 1940
(d) 1932
Answer : 1934
Q: राजस्थान के एकीकरण के चतुर्थ चरण (वृहद् राजस्थान )का उदघाटन सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा कहां पर किया था ?
(a) कोटा
(b) उदयपुर
(c) जयपुर
(d) झालावाड़
Answer : जयपुर
143
Q: मिहिर भोज का राज्यारोहण कब हुआ था ?
(a) 345 ई. में
(b) 836 ई. में
(c) 907 ई. में
(d) 453 ई. में
Answer : 836 ई. में
Q: 967 ई. में किस वंश द्वारा आमेर राज्य की स्थापना गई थी ?
(a) परमार वंश
(b) भाटी वंश
(c) कछावाहा वंश
(d) चौहान वंश
Answer : कछावाहा वंश
Q: 967 ई. में कछावाहा वंश के किस शासक ने आमेर राज्य की स्थापना की थी ?
(a) काकिलदेव
(b) मिहिर भोज
(c) धोलाराय
(d) इनमें से कही भी नहीं
Answer : धोलाराय
Q: पहिए का आविष्कार किस काल में हुआ था ?
(a) ऋग्वैदिक काल
(b) नव पाषाण काल
(c) पुरा पाषाण काल
(d) मध्य पाषाण काल
Answer : नव पाषाण काल
Q: जैसलमेर के सागरमल गोपा का देहान्त कैसे हुआ था ?
(a) बीमारी के कारण
(b) हत्या कर दी गई
(c) आत्महत्या
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : हत्या कर दी गई
Q: वंश भास्कर के रचियता कौन हैं ?
(a) महावीर प्रसाद
(b) मुंशी प्रेमचन्द
(c) जयानक
(d) सूर्यमल्ल मिश्रण
Answer : सूर्यमल्ल मिश्रण
Q: राजस्थान के किस जिले में चीरवा अभिलेख हैं ?
(a) गंगानगर
(b) उदयपुर
(c) पाली
(d) नागौर
Answer : उदयपुर
Q: निम्न में से कौन हड़प्पा सभ्यता के उत्खनन कर्त्ता हैं ?
(a) राखल दास बनर्जी
(b) दयाराम साहनी
(c) बी. बी. लाल
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : दयाराम साहनी
Q: राजस्थान में “गणेश्वर सभ्यता” किस नदी के किनारे विकसित हुई ?
(a) कालीसिंध
(b) कांतली
(c) घग्घर
(d) चम्बल
Answer : कांतली
Q: राजस्थान की किस सभ्यता को ताम्रवती सभ्यता के नाम से भी जाना जाता हैं ?
(a) गणेश्वर सभ्यता
(b) कालीबंगा
(c) आहड़ सभ्यता
(d) बैराठ की सभ्यता
Answer : आहड़ सभ्यता
Q: राजस्थान दिवस किस तिथि को मनाया जाता हैं ?
(a) 25 जनवरी
(b) 30 मार्च
(c) 14 सितम्बर
(d) 5 जुलाई
Answer : 30 मार्च