राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: बुझे हुए रंगों का अधिक प्रयोग किस शैली में हुआ ?
(a) आमेर शैली में
(b) नागौर शैली में
(c) अजमेर शैली में
(d) अलवर शैली में
Answer : नागौर शैली में
Q: राजस्थानी लोक कला में कपड़ों पर निर्मित चित्रों को क्या कहते हैं ?
(a) कावड़
(b) मृदपात्र
(c) पटचित्र
(d) पाने
Answer : पटचित्र
Q: राजस्थानी लोक चित्र शैली में “पाने” क्या हैं ?
(a) कपड़े पर चित्रण
(b) लकड़ी पर चित्रण
(c) कागज पर चित्रण
(d) हाथी दॉंत की प्लेटों पर चित्रण
Answer : कागज पर चित्रण
141
Q: पिछवाइयों के चित्रण का मुख्य विषय हैं ?
(a) प्रणय लीला
(b) हाथियों की लड़ाई
(c) श्रीकृष्ण लीला
(d) युद्ध प्रसंग
Answer : श्रीकृष्ण लीला
Q: पट चित्रण को राजस्थानी में क्या कहा जाता हैं ?
(a) कावड़
(b) पाने
(c) पथवरी
(d) फड़/ फड
Answer : फड़/ फड
Q: कावड़ किसे कहा जाता हैं ?
(a) इसमें कई द्वार बने होते हैं
(b) यह एक मंदिरनुमा लकड़ी की आकृति है
(c) यह लाल रंग से रंगी जाती हैं
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Q: राजस्थानी चित्रकला की मूल शैली किस चित्रशैली को माना गया हैं ?
(a) किशनगढ़ शैली
(b) शेखावटी शैली
(c) मेवाड़ शैली
(d) मारवाड़ शैली
Answer : मेवाड़ शैली
Q: मोरध्वज व निहालचन्द किस चित्रकला शैली से संबंधित हैं ?
(a) जयपुर शैली
(b) किशनगढ़ शैली
(c) चावंड शैली
(d) जोधपुर शैली
Answer : किशनगढ़ शैली
Q: कौनसा चित्रकार भैंसो के चितेरे के रूप में विख्यात हैं ?
(a) श्री डी. एन. शर्मा
(b) गोवर्धन बाबा
(c) ज्योति स्वरूप
(d) परमानन्द चोयल
Answer : परमानन्द चोयल
Q: कौनसा चित्रकार भीलों के चितेरे के रूप में विख्यात हैं ?
(a) श्री डी. एन. शर्मा
(b) गोवर्धन लाल बाबा
(c) कृपाल सिंह शेखावत
(d) ज्योति स्वरूप
Answer : गोवर्धन लाल बाबा
Q: नुकीली नाक, लम्बा कद, खिंचा हुआ वक्षस्थल, पारदर्शी वस्त्रों का अंकन ये किस चित्रशैली की विशेषता हैं ?
(a) किशनगढ़ शैली
(b) कोटा शैली
(c) बीकानेर शैली
(d) बूंदी शैली
Answer : किशनगढ़ शैली
Q: किस चित्र शैली में पीला रंग प्रधान रहा हैं ?
(a) बूंदी शैली
(b) ढ़ूंढ़ाड़ शैली
(c) बीकानेर शैली
(d) कोटा शैली
Answer : बीकानेर शैली
Q: राजस्थान की कौनसी चित्रकला सबसे प्राचीन मानी जाती हैं ?
(a) जयपुर शैली
(b) मारवाड़ शैली
(c) ढ़ूंढ़ाड़ शैली
(d) मेवाड़ शैली
Answer : मेवाड़ शैली
Q: ऊंट की खाल पर किया चित्रांकन किस चित्र शैली की विशेषता हैं ?
(a) मारवाड़ शैली
(b) बूंदी शैली
(c) बीकानेर शैली
(d) मेवाड़ शैली
Answer : बीकानेर शैली
Q: किस शैली पर मुगल प्रभाव अधिक पड़ा हैं ?
(a) मेवाड़ शैली
(b) किशनगढ़ शैली
(c) बीकानेर शैली
(d) आमेर शैली
Answer : आमेर शैली
Q: जिस जहांगीर महल के लेख से हमें जहांगीर की मेवाड़ विजय का उल्लेख मिलता हैं, वह जहांगीरी महल कहा स्थित हैं ?
(a) चित्तौड़गढ़
(b) पुष्कर
(c) भीलावाड़ा
(d) उदयपुर
Answer : पुष्कर
Q: किस राजस्थानी रियासत में प्रधानमन्त्री को “मुसाहिब” कहा जाता था ?
(a) कोटा रियासत
(b) जयपुर रियासत
(c) अलवर रियासत
(d) जोधपुर रियासत
Answer : जयपुर रियासत
Q: राजस्थान के नमक पर अंग्रेजी अधिकार स्थापित करने का सुझाव किसने दिया था ?
(a) अंग्रेजी गवर्नर ने
(b) भरतपुर के रेजीडेण्ट वाल्टर ने
(c) जयपुर के महाराजा
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : भरतपुर के रेजीडेण्ट वाल्टर ने