राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: निम्न मे से आहड़ सभ्यता मे मिले बर्तनो का रंग कौनसा है ?
(a) पीला
(b) भूरा व लाल
(c) सफेद
(d) इनमे से कोई नही
Answer : भूरा व लाल
Q: निम्न मे से प्राचीन भारत का टाटानगर किसे कहा जाता है?
(a) नगर (टोंक)
(b) नगरी (चितौड़गढ)
(c) रैंढ (टोंक)
(d) तिलवाडा (बाड़मेर)
Answer : रैंढ (टोंक)
Q: शुंग एवं कुषाणकालीन सभ्यता के अवशेष कहां मिलते है ?
(a) बैराठ से
(b) सुनारी से
(c) जोधपुर से
(d) नगरी से
Answer : जोधपुर से
Q: कालीबंगा सभ्यता के लोग किस लिपि का प्रयोग करते थे ?
(a) खरोष्ठी
(b) सैन्धव
(c) प्राकृत
(d) पाली
Answer : सैन्धव
Q: किस विव्दान ने आहड़ सभ्यता का समृध्दि काल 1900 ई. पू. से 1200 ई. पू. तक माना ?
(a) डॉ. वी. एन शर्मा
(b) आर. सी. अग्रवाल ने
(c) एच.डी. सांकलिया
(d) गोपीनाथ शर्मा
Answer : गोपीनाथ शर्मा
Q: किस पुरातात्विक स्थल का प्राचीन नाम मालव नगर था ?
(a) जोधपुर
(b) सुनारि
(c) नगर
(d) नलियासर
Answer : नगर
Q: बडी मात्रा मे मालव्व सिक्के व आहत मुद्राए कहां से प्राप्त हुई है ?
(a) नगर
(b) नगरी
(c) बागौर्र
(d) बालाथल
Answer : नगर
Q: शिवि जनपद सिक्के राजस्थान के किस शहर से प्राप्त हुए?
(a) नगर
(b) नगरी
(c) तिलवाडा
(d) जोधपुर
Answer : नगरी
Q: निम्न मे से गणेश्वर सभ्यता कौनसी है ?
(a) पाषाण सभ्यता
(b) लौह सभ्यता
(c) ताम्र सभ्यता
(d) इनमे से कोई नही
Answer : ताम्र सभ्यता
136
Q: छतरसिंह व पंचम सिंह किस काण्ड मे शहीद हुए?
(a) तसीमो कांड़
(b) नीमूचणा कांड़
(c) नीमडी कांड
(d) इनमे से कोई नही
Answer : तसीमो कांड़
Q: कालीबंगा संस्कृति की खोज 1951 मे सर्वप्रथम किसके व्दारा की गई थी?
(a) थापर
(b) अमलांद घोष
(c) बी. वी. लाल
(d) उपरोक्त सभी
Answer : अमलांद घोष
Q: रणथम्भौर के चौहान वंश का संस्थापक कौन था ?
(a) पृथ्वीराज द्वितीय
(b) वल्हण
(c) गोविन्द राज
(d) वागभट्ट
Answer : गोविन्द राज
Q: राजस्थान का कौन-सा दुर्ग कांचनगिरी के नाम से जाना जाता हैं ?
(a) जालौर दुर्ग
(b) चित्तौड़ दुर्ग
(c) जैसलमेर दुर्ग
(d) कुम्भलगढ़ दुर्ग
Answer : जालौर दुर्ग
Q: 1519 ई. में गागरोन के युद्ध में मालवा के किस शासक पर राणा सांगा ने निर्णायक विजय प्राप्त की थी ?
(a) मेदिनीराय पर
(b) महमूद पर
(c) बहादुरशाह पर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : महमूद पर
Q: बनी – ठनी पेन्टिंग शैली का सम्बन्ध किस शहर से है ?
(a) बूंदी
(b) किशनगढ़
(c) सांगानेर
(d) बीकानेर
Answer : किशनगढ़
Q: जीण माता मंदिर कहां स्थित है ?
(a) सीकर
(b) करोली
(c) सवाई माधोपुर
(d) बीकानेर
Answer : सीकर
Q: “बीकानेर के राठोरान री ख्यात” के लेखक कौन हैं ?
(a) सूर्यमाल मिश्र
(b) दयालदास
(c) श्यामलदास
(d) नेनसी
Answer : दयालदास
Q: तारागढ़ का किला कहाँ स्थित है ?
(a) उदयपुर
(b) अजमेर
(c) बूंदी
(d) जैसलमेर
Answer : अजमेर
Q: भरतपुर का संबंध किस राजघराने से है ?
(a) मीना
(b) मुस्लिम
(c) जाट
(d) राजपूत
Answer : जाट
Q: “जैसलमेर का गुंडाराज” के लेखक कौन है ?
(a) सूर्यमाल मिश्र
(b) सागरमल गोपा
(c) नैनसी
(d) दयालदास
Answer : सागरमल गोपा
Q: मीराबाई के पति का क्या नाम था ?
(a) राणा रतनसिंह
(b) उदयसिंह
(c) भोजराज
(d) राणा सांगा
Answer : भोजराज
Q: बिश्नोई समाज के संस्थापक कौन थे ?
(a) जम्भोजी
(b) पाबूजी
(c) हरबुजी
(d) रामदेवजी
Answer : जम्भोजी
Q: शेखावाटी क्षेत्र का प्रमुख नृत्य है ?
(a) दे ताली
(b) गीदड़
(c) ग़ैर
(d) घूमर
Answer : गीदड़
Q: “बादशाह” का मेला कहाँ लगता है ?
(a) अजमेर
(b) ब्यावर
(c) कोटा
(d) बूंदी
Answer : ब्यावर
Q: चौरासी खम्भों वाली छतरी कहाँ स्थित है ?
(a) उदयपुर
(b) बूंदी
(c) कोटा
(d) जयपुर
Answer : बूंदी