राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: निम्न मे से राजस्थान मे छप्पनिया अकाल घटित हुआ था ?
(a) 1905 – 1906 AD
(b) 1888 – 1889 AD
(c) 1899 – 1900 AD
(d) 1956 – 1958 AD
Answer : 1899 – 1900 AD
Q: निम्न मे से पन्नाधाय ने अपने पुत्र का बलिदान कर किसकी जान बचाई ?
(a) राणा प्रताप की
(b) उदय सिंह की
(c) राज सिंह की
(d) आमर सिंह की
Answer : उदय सिंह की
Q: हल्दीघाटी युध्द के पीछे अकबर का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
(a) राजपूतो मे फूट डालना
(b) राणा प्रताप को अपने अधीन लाना
(c) साम्राज्यवादि नीति
(d) मानसिंह की भावना को संतुष्ट करना
Answer : राणा प्रताप को अपने अधीन लाना
Q: “ऐसे 10 किलो को भी मै मुसलमान के एक बाल के बराबर महत्व नही देता ” उक्त कथन जलालउद्दीन खिलजी ने किस किले के लिए कहा ?
(a) चितौड़
(b) रणथंभौर
(c) सिवाणा
(d) मेहरानगढ
Answer : रणथंभौर
Q: अईर झुसरो ने किस दुर्ग के पतन के बाद कहा “क्रुफ का गढ इस्लाम का घर हो गया” ?
(a) जालौर दुर्ग
(b) रणथम्भौर दुर्ग
(c) चितौड़ दुर्ग
(d) तारागढ दुर्ग
Answer : रणथम्भौर दुर्ग
Q: निम्न मे से महाराणा कुम्भा की माता का क्या नाम था ?
(a) सोनल देवी
(b) हंसा बाई
(c) मूमल देवी
(d) सौभाग्य देवी
Answer : हंसा बाई
Q: प्रसिध्द भक्त कवयित्री मीरा के पति का क्या नाम था ?
(a) राणा रतन सिंह
(b) राजकुमार भोजराज
(c) राणा उदय सिंह
(d) राणा सांगा
Answer : राजकुमार भोजराज
Q: निम्न मे से राजस्थान का भीष्म किसे कहा जाता है ?
(a) राणा सांगा को
(b) राणा कुम्भा को
(c) राणा प्रताप को
(d) इनमे से कोई नही
Answer : राणा कुम्भा को
Q: निम्न मे से मत्स्य देश का वह राजा जिसने महाभारत युध्द मे युधिष्ठिर की ओर से भाग लिया था ?
(a) विराट
(b) अजात शत्रु
(c) चण्डप्रधोत
(d) इनमे से कोई नही
Answer : विराट
Q: निम्न मे से डॉ. ओझा के अनुसार बापा किसकी उपाधि है?
(a) शील की
(b) कालभोज की
(c) महेन्द्र की
(d) खुमाण की
Answer : कालभोज की
134
Q: निम्न मे से ऋग्वेद मे सबसे पवित्र नदी कौनसी मानी गर्ई है ?
(a) यमुना
(b) सरस्वती
(c) गंगा
(d) इनमे से कोई नही
Answer : सरस्वती
Q: निम्न मे से गुहिल के पिता का नाम क्या था ?
(a) विक्रमादित्य
(b) शिलादित्य
(c) नागादित्य
(d) बालादित्य
Answer : शिलादित्य
Q: निम्न मे से गुहिल की कुल कितनी शाखाए मानी जाती है ?
(a) 65
(b) 43
(c) 24
(d) 31
Answer : 24
Q: निम्न मे से कौन आधुनिक भारत का भागीरथ के नाम से जाना जाता है?
(a) जय सिंह
(b) गंगा सिंह
(c) राम सिंह
(d) राज सिंह
Answer : गंगा सिंह
Q: निम्न मे से हल्दी घाटी के युध्द मे शामिल दरबारी कौन है?
(a) बदायूनी
(b) अबुल फजल
(c) तानसेन
(d) इनमे से कोई नही
Answer : अबुल फजल
Q: चीनी यात्री हेनसांग ने राजस्थान राज्य के किस नगर की यात्रा की ?
(a) मांडोल
(b) भीनमाल
(c) जालौर
(d) प्रतापगढ
Answer : भीनमाल
Q: चीनी यात्री हेनसांग की यात्रा के समय भीनमाल मे कौनसा वंश शासन कर रहा था ?
(a) परमार
(b) चावड़ा राजपूत
(c) चौहान
(d) गुर्जर प्रतिहार
Answer : चावड़ा राजपूत
Q: कालीबंगा मे विश्व के प्रथम जुते हुए खेत के प्रमाण मिले है , यह अब कहां स्थित है?
(a) परकोटे के बाहर
(b) परकोटे के अन्दर
(c) उपरोक्त दोनो
(d) इनमे से कोई नही
Answer : परकोटे के बाहर
Q: निम्न मे से किस शंख लिपि के प्रचुर संख्या मे प्रमाण उपलब्ध हुए है ?
(a) बागौर
(b) नौह
(c) बैराठ
(d) गणेश्वर
Answer : बैराठ
Q: आहड़ की खोज किस विव्दान ने की ?
(a) दशरथ शर्मा ने
(b) कर्नल टॉड़ ने
(c) आर. डी. बनर्जी ने
(d) आर. सी. अग्रवाल ने
Answer : आर. सी. अग्रवाल ने
135
Q: पॉच सांस्कृतिक युगो के अवशेष कहां से प्राप्त हुए है?
(a) नौह
(b) बागौर
(c) आहड़
(d) गणेश्वर
Answer : नौह