राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: निम्न मे से दूसरा जवाहर लाल नेहरू किसे कहा जाता है ?
(a) मोहनलाल सुखाडिया
(b) अर्जुनलाल सेठी
(c) प. युगल किशोर चतुर्वेदी
(d) भोगीलाल पाण्ड्या
Answer : प. युगल किशोर चतुर्वेदी
Q: केसरी सिंह बारहट की मृत्यु कब हुई थी ?
(a) 14 अप्रेल, 1941
(b) 16 मार्च, 1940
(c) 11 अक्टुबर, 1947
(d) 2 नवम्बर, 1945
Answer : 14 अप्रेल, 1941
Q: महात्मा गांधी हत्या के संदेह मे नजरबंद किए जाने वाले अलवर के दीवान कौन थे ?
(a) कुशालसिंह
(b) भूपेन्द्रनाथ द्विवेदी
(c) डॉ. एन. बी. खर्रे
(d) गोकुललाल असावा
Answer : डॉ. एन. बी. खर्रे
Q: निम्न मे से तलवार बधाई क्या थी ?
(a) सेनापति को दिया जाने वाला पुरूष्कार
(b) सैनिक को अस्त्र शस्त्र देना
(c) उत्तराधिकारी शुल्क
(d) पूर्व सैनिक की कुशलता का विधान
Answer : उत्तराधिकारी शुल्क
130
Q: भारत का वह कौनसा नगर है जिसका ब्लू प्रिंट तैयार किया गया था ?
(a) जयपुर
(b) देहरादून
(c) राची
(d) सीकर
Answer : जयपुर
Q: निम्न मे से देश का सबसे प्राचीनत्तम किला कौनसा है ?
(a) चितौड़गढ का
(b) रणथम्भौर का
(c) सिवाणा का
(d) नाहरगढ का
Answer : चितौड़गढ का
Q: निम्न मे से पंचकुला क्या थी ?
(a) शासक की उपाधि
(b) एक संस्था
(c) इनमे से कोई नही
(d) एक सैनिक टुकडी
Answer : एक संस्था
Q: कीर्ति स्तम्भ की निर्माण योजना का सूत्रधार कौन था ?
(a) महेश
(b) जेता
(c) अत्री
(d) नापा
Answer : जेता
Q: निम्न मे से राजसमंद झील का निर्माता शासक कौन था?
(a) जगत सिंह
(b) अभय सिंह
(c) राजसिंह
(d) राणा सांगा
Answer : राजसिंह
Q: मेवाड़ का अन्तिम रावल राजा कौन था ?
(a) बप्पा
(b) रतन सिंह
(c) गुहिल
(d) हम्मीर
Answer : रतन सिंह
Q: जोधाबाई का वास्तविक नाम क्या था ?
(a) मान बाई
(b) हरका बाई
(c) जगत गुंसाई
(d) इनमे से कोई नही
Answer : हरका बाई
Q: निम्न मे से जोधपुर के शासक अजीत सिंह की धाय का क्या नाम था ?
(a) पन्नाधाय
(b) माहम अनगा
(c) गोराधाय
(d) इनमे से कोई नही
Answer : गोराधाय
Q: वागीश्वरी के नाम से कौन जानी जाती है ?
(a) मांगी बाई
(b) कृष्णा कुमारी
(c) रमा बाई
(d) मीरा बाई
Answer : रमा बाई
Q: निम्न मे से कौनसा शासक कवि, टीकाकार, नाटककार तथा संगीताचार्य था ?
(a) सवाई जयसिंह
(b) महाराणा कुंभा
(c) राय सिंह
(d) महाराणा प्रताप सिंह
Answer : महाराणा कुंभा
131
Q: निम्न मे से किस किले पर सर्वाधिक आक्रमण हुए थे ?
(a) मेहरानगढ
(b) सज्जनगढ
(c) तारागढ
(d) गागरोण
Answer : तारागढ
Q: नरपति, अश्वपति, गणपति, हाल गुरू आदि की उपाधियॉ किस मेवाड के महाराणा की थी ?
(a) प्रताप
(b) उदयसिंह
(c) कुम्भा
(d) सांगा
Answer : कुम्भा
Q: गोरा व बादल वीर राजपूत योध्दाओ का सम्बन्ध किससे है ?
(a) चितौड़
(b) उदयपुर
(c) रणथम्भौर
(d) कुम्भलगढ
Answer : चितौड़
Q: निम्न मे से कौनसा स्तंभ प्रशस्ति जैन धर्म को समर्पित है ?
(a) विजय स्तंभ
(b) विजयगढ
(c) कीर्ति स्तंभ
(d) कुम्भलगढ
Answer : कीर्ति स्तंभ
Q: आबू पर्वत पर जैन मंदिर किस शासक के मंत्री द्वारा बनवाए गए थे ?
(a) सोलंकी
(b) चंदेला
(c) चोल
(d) राष्ट्रकूट
Answer : सोलंकी
Q: शाहजहॉ के साले सलावत खॉ की हत्या किसने की ?
(a) अनूपसिंह
(b) अमरसिंह राठौड़
(c) जयसिंह
(d) कर्णसिंह
Answer : अमरसिंह राठौड़
Q: राजकुमारी कृष्णा से विवाह के लिए किन-किन रियासतो के मध्य हुआ था ?
(a) जोधपुर – जयपुर
(b) उदयपुर – जोधपुर
(c) जयपुर – अदयपुर
(d) इनमे से कोई नही
Answer : जोधपुर – जयपुर
Q: कृष्णा कुमारी कहां की राजकुमारी थी ?
(a) जोधपुर
(b) उदयपुर
(c) जयपुर
(d) बीकानेर
Answer : उदयपुर
Q: महाराणा प्रत्ताप का निधन कहॉ हुआ?
(a) हल्दीघाटी
(b) कुम्भलगढ
(c) उदयपुर
(d) चावण्ड
Answer : चावण्ड
Q: महाराणा प्रताप का निधन कब हुआ था ?
(a) फरवर्री 1540
(b) जनवरी 1597
(c) जून 1539
(d) मार्च 1550
Answer : जनवरी 1597
132
Q: मेवाड़ के प्रथम शाके के रूप मे किसे जाना जाता है ?
(a) जयमल पत्ता का बलिदान
(b) रानी कर्णावती का जौहर
(c) रानी पद्मिनी एवं अन्य का जौहर
(d) महाराणा प्रताप का बलिदान
Answer : रानी पद्मिनी एवं अन्य का जौहर
Q: निम्न मे से मारवाड़ का प्रताप किसे कहा जाता है ?
(a) जोधा
(b) जसवन्त सिंह
(c) राव चन्द्रसेन
(d) जयसिंह
Answer : राव चन्द्रसेन
Q: बदायूनी के अनुसार हल्दीघाटी का युध्द कहां हुआ था ?
(a) हल्दीघाटी मे
(b) गोगुन्दा मे
(c) खमनोर मे
(d) इनमे से कोई नही
Answer : गोगुन्दा मे
Q: निम्न मे से मरू केसरी किसे कहा जाता है ?
(a) बांकीदास
(b) दुर्गादास राठौड
(c) मोटा राजा उदयसिंह
(d) मुहणोत नैणसी
Answer : दुर्गादास राठौड
Q: निम्न मे से खानवा का युध्द कब हुआ था ?
(a) 10 मार्च 1517
(b) 18 मार्च 1576
(c) 17 मार्च 1527
(d) 17 मार्च 1526
Answer : 17 मार्च 1527
Q: रणथम्भौर पर आक्रमण के समय अलाउद्दीन के साथ कौनसा कवि था ?
(a) फिरदौसी
(b) अमीर खुसरो
(c) बरनी
(d) अलबरूनी
Answer : अमीर खुसरो
Q: पानीपत के तृतीय युध्द के समय जाट शासक सूरजमल की क्या भूमिका थी ?
(a) वह युध्द मे स्सक्रिय रहा
(b) वह युध्द से अलग रहा
(c) उसने युध्द मे बाद मे भाग लिया
(d) इनमे से कोई नही
Answer : वह युध्द से अलग रहा
Q: राजस्थान इतिहास के लिए कौनसा एक निर्णायक युध्द रहा ?
(a) हरमाड़ा का युध्द
(b) खानवा का युध्द
(c) बाडी का युध्द
(d) इनमे से कोई नही
Answer : खानवा का युध्द
Q: यूनानी इतिहास मे किस स्थान का उल्लेख मिलता है ?
(a) रैंढ
(b) नोह
(c) भीनमाल
(d) मध्यमिका
Answer : मध्यमिका
Q: निम्न मे से कापडी क्या है?
(a) गले का आभूषण
(b) स्त्रियो का वस्त्र
(c) लिपि
(d) इनमे से कोई नही
Answer : स्त्रियो का वस्त्र