राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: आधुनिक राजस्थान का निर्माता किसे माना जाता है ?
(a) माणिक्यलाल वर्मा
(b) मोहनलाल सुखाडिया
(c) जयनारायण व्यास
(d) हीरालाल शास्त्री
Answer : मोहनलाल सुखाडिया
Q: निम्न मे से सर्वप्रथम उत्तरदायी शासन की मांग उठाने वाले नेता क़ौन है ?
(a) विजयसिंह पथिक
(b) गोपाल सिंखरवा
(c) जमनालाल बजाज
(d) दामोदर लाल व्यास
Answer : जमनालाल बजाज
Q: लक्कड आऊ कक्कड़ के नाम से किस नेता को जाना जाता है ?
(a) माणिक्यलाल वर्मा
(b) हीरालाल शास्त्री
(c) प्रेमनारायण माथुर
(d) जयनारायण व्यास
Answer : जयनारायण व्यास
128
Q: सर्वहितकारी पत्रिका बूंदी से कब प्रकाशित हुई ?
(a) 1878
(b) 1880
(c) 1879
(d) 1825
Answer : 1879
Q: दैनिक नवज्योती का प्रकाशन कब आरम्भ हुआ ?
(a) 1976
(b) 1936
(c) 1876
(d) 2006
Answer : 1936
Q: भारत छोड़ो आन्दोलन का राजस्थान के किस शहर से सूत्रपात हुआ था ?
(a) उदयपुर
(b) कोटा
(c) जोधपुर
(d) जयपुर
Answer : जोधपुर
Q: निम्न मे से मत्स्य संघ का नाम किसके द्वारा दिया गया?
(a) सरदार पटेल द्वारा
(b) के. एम मुंशी द्वारा
(c) वी.पी. मेनन द्वारा
(d) फजल अली द्वारा
Answer : के. एम मुंशी द्वारा
Q: मत्स्य संघ को 1949 मे राजस्थान का भाग किस तिथि को बनाया गया?
(a) 10 मई
(b) 16 मई
(c) 20 मई
(d) 15 मई
Answer : 15 मई
Q: राज्य पुनर्गठन आयोग की अभिशंसा से राजस्थान को कौनसा क्षेत्र मिला ?
(a) अजम्रेर
(b) आबू
(c) सुनेल टप्पा
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी
Q: अजमेर मेरवाड़ा को उसकी अलग व्यवस्था के कारण किस श्रेणी के अन्तर्गत रखा गया ?
(a) A श्रेणी
(b) B श्रेणी
(c) C श्रेणी
(d) D श्रेणी
Answer : C श्रेणी
Q: 30 मार्च 1949 मे कितने राज्यो को मिलाकर वृहत राजस्थान का निर्माण किया गया ?
(a) 7
(b) 4
(c) 56
(d) 32
Answer : 4
Q: राजस्थान संघ का अंतिम निर्माण कब हुआ था ?
(a) 18 अगस्त, 1948
(b) 18 अप्रेल, 1948
(c) 28 अप्रेल, 1948
(d) 18 मई, 1948
Answer : 18 अप्रेल, 1948
Q: संयुक्त राजस्थान का नाम कब अंगीकृत किया गया था ?
(a) 26 जनवरी, 1950
(b) 26 जनवरी, 1959
(c) 15 अगस्त, 1947
(d) इनमे से कोई नही
Answer : 26 जनवरी, 1950
129
Q: वृहत्तर राजस्थान के राजप्रमुख कौन थे?
(a) राजा रामसिंह
(b) महाराजा ईश्वर सिंह
(c) महाराजा मानसिंह
(d) सवाई जयसिंह
Answer : महाराजा मानसिंह
Q: निम्न मे से मत्स्य संघ का प्रधानमंत्री किसे बनाया गया ?
(a) एन. वी. गाड़गिल
(b) शोभाराम कुमावत
(c) प. हीरालाल शास्त्री
(d) माणिक्यलाल वर्मा
Answer : शोभाराम कुमावत
Q: वृहत्त राजस्थान का प्रधानमंत्री कौन था ?
(a) माणिक्यलाल वर्मा
(b) गोकुलभाई भट्ट
(c) हीरालाल शास्त्री
(d) जयनारायण व्यास
Answer : हीरालाल शास्त्री
Q: राजस्थान के भौगोलिक क्षेत्र को राजस्थान का नाम कब दिया गया ?
(a) 25 मार्च, 1948
(b) 1 नवम्बर, 1956
(c) 15 अगस्त, 1947
(d) 31 मार्च, 1949
Answer : 1 नवम्बर, 1956
Q: श्री गोकुल भाई भट्ट किस प्रजामण्डल से सम्बन्धित थे ?
(a) अलवर प्रजामण्डल
(b) शाहपुरा प्रजामण्डल
(c) सिरोही प्रजामण्डल
(d) बूंदी प्रजामण्डल
Answer : सिरोही प्रजामण्डल
Q: निम्न मे से आबियाना क्या है?
(a) शिक्षा पर टैक्स
(b) कृइ पर टैक्स
(c) पानी पर टैक्स
(d) विवाह का टैक्स
Answer : पानी पर टैक्स