राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: निम्न मे से पद्मनाथ द्वारा रचित ग्रंथ कौनसा है ?
(a) राजरूपक
(b) कान्हड़दे प्रबंध
(c) गुण रूपक
(d) गुण भाष्य
Answer : कान्हड़दे प्रबंध
Q: निम्न मे से किसमे राणा हम्मीर को विषम घाटी पंचानन की संज्ञा दी गई है ?
(a) घोसुन्डी शिलालेख
(b) विजय स्तंभ
(c) कीर्ति स्तंभ
(d) चिरवे का लेख
Answer : कीर्ति स्तंभ
Q: निम्न मे से तारीख ए राजस्थान नामक ग्रंथ के रचयिता कौन है ?
(a) जगमोहन भट्ट
(b) कालीराम कायस्थ
(c) जयानक
(d) बांकी दास
Answer : कालीराम कायस्थ
Q: निम्न मे से जयपुर नगर की स्थापना की जानकारी किस ग्रंथ से मिलती है ?
(a) सूरज प्रकाश
(b) बुद्धि विलास
(c) खुमाण रासो
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : बुद्धि विलास
Q: वह शिलालेख जिसमे 62 श्लोक वेदवर्मा द्वारा रचित हैएख तथा बप्पा से लेकर समरसिंह तक के मेवाड़ शासको का वर्णन है ?
(a) चीरवे का शिलालेख
(b) दिलवाड़ा का शिलालेख
(c) आबू का शिलालेख
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : आबू का शिलालेख
Q: निम्न मे से मेवाड की रानी कर्णवती के जौहर की जानकारी किससे प्राप्त होती है ?
(a) संग्राम सिंह का ताम्रपत्र – 1433 ई.
(b) पुर का ताम्रपत्र – 1535 ई.
(c) बांसवाड़ा का दानपत्र – 1671 ई.
(d) प्रतापगढ का ताम्रपत्र – 1622 ई.
Answer : पुर का ताम्रपत्र – 1535 ई.
Q: निम्न मे से मुगल राजपूत वैवाहिक सम्बन्धो का बोध किस शिलालेख से होता है ?
(a) बकालिया का लेख
(b) मकराना का लेख
(c) अमरपुर का लेख
(d) बरबथ का लेख
Answer : बरबथ का लेख
125
Q: निम्न मे से 1200 ई. का सबसे पुराना फारसी लेख कहां स्थित है ?
(a) आमेर मे
(b) चितौड़ मे
(c) अजमेर मे
(d) टोंक मे
Answer : अजमेर मे
Q: निम्नलिखित मे से 1713 ई. का दक्षिणामूर्ति लेख कहां स्थित है?
(a) जोधपुर
(b) उदयपुर
(c) भरतपुर
(d) जयपुर
Answer : उदयपुर
Q: निम्न मे से प्राप्त शिलालेखो मे से सबसे बडी प्रशस्ति किसे मिलती है ?
(a) रणकपुर प्रशस्ति
(b) राज प्रशस्ति
(c) कीर्ति स्तंभ
(d) रायसिंह प्रशस्ति
Answer : राज प्रशस्ति
Q: निम्न मे से हिन्दूपत किसे कहा जाता है ?
(a) महाराणा सांगा को
(b) महाराणा कुन्भा को
(c) बप्पा रावल को
(d) महाराणा लाखा को
Answer : महाराणा सांगा को
Q: निम्न मे से राव लूण करण को कलयुग का कर्ण कहां वर्णित किया गया है ?
(a) राणा कुम्भा के कीर्ति स्तंभ मे
(b) रायसिंह के जूनागढ शिलालेख मे
(c) अजयराज के बिजोलिया शिलालेख मे
(d) उपरोक्त मैं से कोई नही
Answer : रायसिंह के जूनागढ शिलालेख मे
Q: मूर्तिकला के सिदहस्त सोमपुरा जाति के शिल्पी मूलतः कहां से सम्बन्धित है ?
(a) चितौड़गढ
(b) बॉसवाडा
(c) उदयपुर
(d) डूंगरपुर
Answer : बॉसवाडा
Q: जालौर का कश्मीर किसे कहते है?
(a) सॉचौर
(b) जसवंतपुरा
(c) भीनमाल
(d) बड़गाव – रानीवाड़ा
Answer : बड़गाव – रानीवाड़ा
Q: निम्न मे से किस रियासत के हाईकोर्ट को महेन्द्राज सभा के नाम से जाना जाता है ?
(a) मारवाड
(b) किशनगढ
(c) भरतपुर
(d) मेवाड़
Answer : मेवाड़
Q: ब्रिटिश सरकार ने जैसलमेर के साथ नमक सन्धि कब की थी ?
(a) 1850
(b) 1860
(c) 1879
(d) 1830
Answer : 1860
Q: भरतपुर की जनता किसे शेर-ए-भरतपुर कहकर सम्बोधित करती थी ?
(a) बाल मुकुन्द बिस्सा
(b) गोकुलजी वर्मा
(c) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(d) वैध मघाराम
Answer : गोकुलजी वर्मा
Q: अंग्रेजो ने सॉभर झील पर पूर्ण नियंत्रण कब किया ?
(a) 1864-65
(b) 1874-75
(c) 1869-70
(d) 1861-62
Answer : 1869-70









