राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: राजस्थान में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला हैं ?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) कोटा
(d) अलवर
Answer : जयपुर
Q: 2011 की जनगणना में किस जिले का लिंगानुपात सबसे कम हैं ?
(a) झालावाड़
(b) धौलपुर
(c) नागौर
(d) सीकर
Answer : धौलपुर
Q: राज्य में सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला जिला हैं ?
(a) डूंगरपुर
(b) जैसलमेर
(c) राजसमंद
(d) बाड़मेर
Answer : जैसलमेर
Q: राजस्थान निर्माण के प्रथम चरण मे “मत्स्य संघ” नाम रखने का सुझाव किसने दिया ?
(a) पी. सत्यनारायण राव
(b) के. एम. मुंशी
(c) एन . वी. गाडगिल
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : के. एम. मुंशी
Q: राजस्थान एकीकरण से पूर्व गंगानगर किस रियासत का भाग था ?
(a) अलवर
(b) जैसलमेर
(c) झुँझनूं
(d) सीकर
Answer : सीकर
Q: राजस्थान एकीकरण का श्रेय किसे जाता है?
(a) हीरालाल शास्त्री को
(b) सरदार पटेल को
(c) लार्ड माउन्टबेटन को
(d) प० नेहरू को
Answer : सरदार पटेल को
Q: कितनी देशी रियासतो के एकीकरण से राजस्थान राज्य का निर्माण हुआ ?
(a) 54
(b) 32
(c) 18
(d) 19
Answer : 19
Q: राजस्थान राज्य के एकीकरण के दौर मे सिरोही को राजस्थान मे कब शामिल किया गया ?
(a) चतुर्थ चरण मे
(b) षष्ठम् चरण मे
(c) प्रथम चरण मे
(d) सप्तम् चरण मे
Answer : षष्ठम् चरण मे
Q: निम्न मे से मत्स्य संघ की राजधानी कहां थी?
(a) करौली
(b) जयपुर
(c) भरतपुर
(d) अलवर
Answer : अलवर
Q: राजस्थान का एकीकरण कितने चरणो मे सम्पन्न हुआ ?
(a) 9
(b) 7
(c) 5
(d) 3
Answer : 7
122
Q: राजस्थान का एकीकरण कब सम्पन्न हुआ ?
(a) 18 मार्च 1956
(b) 1 नवन्बर 1956
(c) 30 मई 1957
(d) 1 अप्रेल 1956
Answer : 1 नवन्बर 1956
Q: आबू एवं दिलवाडा तहसीलो का राजस्थान मे विलय एकीकरण के किस चरण मे हुआ ?
(a) पाचवे चरण मे
(b) चतुर्थ चरण मे
(c) सातवे चरण मे
(d) प्रथम चरण मे
Answer : सातवे चरण मे
Q: मै अपने डेथ वारन्ट पर हस्ताक्षर कर रहा हूँ ! यह कथन किस रियासत के शासक का है ?
(a) झालावाड
(b) बॉसवाड़ा
(c) डूँगरपुर
(d) उदयपुर
Answer : बॉसवाड़ा
Q: राजस्थान राज्य के गठन के बाद 1 जनवरी 1956 को राज्य मे कितने जिले थे ?
(a) 28
(b) 26
(c) 24
(d) 21
Answer : 26
Q: राजस्थान एकीकरण के कौनसे चरण मे जयपुर व जोधपुर रियासत शामिल हुई ?
(a) 7
(b) 5
(c) 4
(d) 9
Answer : 4
Q: संयुक्त राष्ट्र संघ के वीमैन टूगैदर अवार्ड -2007 से सम्मानित देश की प्रथम महिला कौन है ?
(a) प्रतिभा पाटिल
(b) वसुन्धरा राजे
(c) सुषमा स्वराज
(d) सोनिया गांधी
Answer : वसुन्धरा राजे
Q: सन् 1929 मे मा कीस्को (रूस) मे आयोजित भारत महोत्सव मे अपनी प्रस्तुति देने वाली जोधपुर की मॉड गायिका कौन है ?
(a) अल्ला जिला बाई
(b) गवरी बाई
(c) मांगीबाई
(d) फलकूबाई
Answer : गवरी बाई
Q: निम्न मे से अपराजित शिलालेख की प्राप्ति कहां से हुई ?
(a) प्रतापगढ
(b) मंडोर
(c) नागदा
(d) नाडौल
Answer : नागदा
Q: आठवी शताब्दी का मानमोरी लेख किसे प्राप्त हुआ था ?
(a) कनिंघम को
(b) गौरीशंकर सांखला को
(c) कर्नल स्लीमन को
(d) कर्नल जेम्स टॉड़ को
Answer : कर्नल जेम्स टॉड़ को
Q: राजस्थान के किस अभिलेख से चार प्रमुख वर्णो के विभाजन की जानकारी प्राप्त होती है ?
(a) चितौड़ लेख – 971 ई.
(b) प्रतापगढ शिलालेख – 946 ई.
(c) ओंसिया लेख – 956 ई.
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : ओंसिया लेख – 956 ई.
123
Q: निम्न मे से रायसिंह की प्रशस्ति(1593 ई.) का रचयिता कौन है ?
(a) राव बीका
(b) जैन मुनि क्षेमरत्न
(c) रायसिंह
(d) जैन मुनि जैइता
Answer : जैन मुनि जैइता
Q: अकबर की चितौड़ विजय के उपरान्त चलाये गये सिक्को को क्या कहा गया ?
(a) विजयशाही
(b) झाड़शाही
(c) सिक्का एलची
(d) कलदार
Answer : सिक्का एलची
Q: चितौड़ के पार्श्वनाथ के मन्दिर का निर्माण भरतपुरीय आचार्य के उपदेश से किसने करवाया था ?
(a) तेजसिंह ने
(b) जयतल्ल देवी ने
(c) बप्पा रावल ने
(d) राणा कुन्भा ने
Answer : जयतल्ल देवी ने
Q: निम्न मे से कुम्भा के व्यक्तिगत गुणो का बोध कहां से प्राप्त होता है ?
(a) आमेर का लेख
(b) कुम्भलगढ अभिलेख
(c) एकलिंग जी मन्दिर प्रशस्ति
(d) कीर्ति स्तम्भ प्रशस्ति
Answer : कीर्ति स्तम्भ प्रशस्ति
Q: राजस्थान के अबुल फजल के नाम से विख्यात इतिहासविद् मुहणोत नैणसी की जन्मस्थली कहां है ?
(a) जोधपुर
(b) बीकानेर
(c) पाली
(d) मेड़ता
Answer : जोधपुर
Q: जैन आचार्य हरिभद्र सूरी का जन्म कहा हुआ था ?
(a) राजसमंद
(b) चितौड
(c) बॉसवाडा
(d) डूँगरपुर
Answer : चितौड
Q: निम्न मे से राजस्थान मे परमारो का प्रारंभिक शासन किस क्षेत्र मे था ?
(a) पश्चिमी राजस्थान मे
(b) दक्षिणी राजस्थान मे
(c) आबू के आसपास क्षेत्र मे
(d) दक्षिणी पूर्वी राजस्थान मे
Answer : आबू के आसपास क्षेत्र मे
Q: प्रतिहार नरेश कुक्कक का वर्णन कहां मिलता है?
(a) घटियाला के शिलालेख से
(b) सिवाना के लेख से
(c) नाथ प्रशस्ति से
(d) कणसुवा के लेख से
Answer : घटियाला के शिलालेख से
Q: निम्न मे से चौहानो की वंशावली का ज्ञान कहां से होता है ?
(a) बिजोलिया शिलालेख
(b) दिलवाडा का शिलालेख
(c) रायसिंह प्रशस्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : बिजोलिया शिलालेख
Q: निम्न मे से राज प्रशस्ति शिलालेख किससे सम्बन्धित है ?
(a) अमर सिंह (1576 ई.) से
(b) राजसिंह (1676 ई.) से
(c) अजीत सिंह (1438 ई.) से
(d) कुम्भा (1436 ई.) से
Answer : राजसिंह (1676 ई.) से
124
Q: निम्न मे से कुन्भा को धर्म और पवित्रता का अवतार किसमे कहा गया है ?
(a) फारसी तवारीख
(b) कीर्ति स्तंभ
(c) कुम्भलगढ प्रशस्ति
(d) एकलिंग महात्म्य
Answer : कुम्भलगढ प्रशस्ति
Q: निम्न मे से कुम्भाकालीन रणकपुर लेख मे बूंदी का क्या नाम मिलता है ?
(a) हाडौती
(b) बन्दूघाटी
(c) वृंदावली
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : वृंदावली
Q: निम्न मे से बसंतगढ का शिलालेख किससे सम्बन्धित है?
(a) चावड़ा
(b) चौहान
(c) सौलंकी
(d) राठौड़
Answer : चावड़ा