राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: राजस्थान के राज्य पक्षी “गोडावण” को राज्य पक्षी कब घोषित किया गया था ?
(a) 1983 को
(b) 1985 को
(c) 1981 को
(d) 1984 को
Answer : 1981 को
Q: राजस्थान का कौन-सा अभ्यारण्य “कुरंजा पक्षी व क्रोमन” के आश्रय के लिए प्रसिद्ध हैं ?
(a) सीतामाता अभ्यारण्य
(b) सरिस्का अभ्यारण्य
(c) तालछापर अभ्यारण्य
(d) रामगढ़ अभ्यारण्य
Answer : तालछापर अभ्यारण्य
119
Q: राजस्थान के किस अभ्यारण्य में जंगली मुर्गे पाये जाते हैं ?
(a) सीतामाता अभ्यारण
(b) माउंट आबू अभ्यारण्य
(c) वन-विहार अभ्यारण्य
(d) शेरगढ़ अभ्यारण्य
Answer : माउंट आबू अभ्यारण्य
Q: राजस्थान में कहॉं पर “जैविक अभ्यारण्य” स्थित हैं ?
(a) उदयपुर
(b) जयपुर
(c) कोटा
(d) सिरोही
Answer : जयपुर
Q: राजस्थान में “अमृता देवी कृष्ण मृग पार्क” कहॉं स्थित हैं ?
(a) नागौर
(b) बाड़मेर
(c) जोधपुर
(d) सिरोही
Answer : जोधपुर
Q: निम्न में से कौन-सा अभ्यारण अजगरों के लिए प्रसिद्ध हैं ?
(a) सज्जनगढ़ अभ्यारण्य
(b) वन-विहार अभ्यारण्य
(c) रामगढ़ अभ्यारण्य
(d) तालछापर अभ्यारण्य
Answer : रामगढ़ अभ्यारण्य
Q: किस जिले में वन-विहार अभ्यारण्य स्थित हैं ?
(a) सवाईमाधोपुर
(b) करौली
(c) धौलपुर
(d) अलवर
Answer : धौलपुर
Q: राजस्थान में फुलवारी की नाल अभ्यारण्य किस जिले में स्थित हैं ?
(a) राजसमंद
(b) सिरोही
(c) डूंगरपुर
(d) उदयपुर
Answer : उदयपुर
Q: राजा उदयभान ने कौन-सा उद्यान बनवाया था ?
(a) शेरगढ़ उद्यान
(b) वन-विहार अभ्यारण्य
(c) फुलवारी उद्यान
(d) तालछापर
Answer : वन-विहार अभ्यारण्य
Q: राज्य में सर्प उद्यान किस जिले में स्थित हैं ?
(a) बूंदी
(b) कोटा
(c) झालावाड़
(d) भरतपुर
Answer : कोटा
Q: वर्ष 2011 के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या हैं ?
(a) 7.56 करोड़
(b) 6.50 करोड़
(c) 6.86 करोड़
(d) 5.78 करोड़
Answer : 6.86 करोड़
Q: देश की कुल जनसंख्या में से कितनी जनसंख्या राजस्थान में निवास करती है ?
(a) 5 करोड़
(b) 4.62 करोड़
(c) 5.67 करोड़
(d) 3 करोड़
Answer : 5.67 करोड़
120
Q: जनसंख्या के अनुसार राजस्थान का देश में स्थान हैं ?
(a) पाचवां
(b) दसवां
(c) आठवां
(d) सातवां
Answer : आठवां
Q: राजस्थान के किस जिले में अनुसूचित जाति की जनसंख्या की न्यूनतम अनुपात हैं ?
(a) पाली
(b) डूंगरपुर
(c) सिरोही
(d) सीकर
Answer : डूंगरपुर
Q: राजस्थान का जनजातियों की दृष्टि से देश में कौन-सा स्थान हैं ?
(a) 5वॉं
(b) 6वॉं
(c) 7वॉं
(d) 4वॉं
Answer : 6वॉं
Q: राजस्थान के किस जिले में अनुसूचित जाति की जनसंख्या का अनुपात सर्वाधिक हैं ?
(a) जोधपुर
(b) श्रीगंगानगर
(c) झालावाड़
(d) अलवर
Answer : श्रीगंगानगर
Q: राजस्थान सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला हैं ?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) कोटा
(d) भरतपुर
Answer : जयपुर
Q: राजस्थान के किस जिले में सबसे कम जनसंख्या निवास करती हैं ?
(a) बीकानेर
(b) जैसलमेर
(c) पाली
(d) बाड़मेर
Answer : जैसलमेर
Q: 2011 की जनगणना अनुसार राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक दशकीय वृद्धि रही हैं ?
(a) डूंगरपुर
(b) अलवर
(c) बाड़मेर
(d) झालावाड़
Answer : बाड़मेर
Q: 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के किस जिले में सबसे कम जनसंख्या वृद्धि दर रही हैं ?
(a) भीलवाड़ा
(b) गंगानगर
(c) नागौर
(d) बांरा
Answer : गंगानगर
Q: राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक लिंगानुपात हैं ?
(a) झालावाड़
(b) डूंगरपुर
(c) राजसमंद
(d) सिरोही
Answer : डूंगरपुर
Q: 2011 की जनगणना अनुसार राजास्थान का सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला हैं ?
(a) सीकर
(b) अजमेर
(c) नागौर
(d) धौलपुर
Answer : धौलपुर