राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: राजस्थान की बनास नदी कहा से निकलती हैं ?
(a) बैराठ की पहाड़ी
(b) खमनौर की पहाड़ी
(c) नाग पहाड़
(d) जानापाव की पहाड़ी
Answer : खमनौर की पहाड़ी
Q: बैराठ की पहाड़ी से कौनसी नदी निकलती हैं ?
(a) बेड़च
(b) सोम
(c) बाणगंगा
(d) माही
Answer : बाणगंगा
Q: उदयपुर में गोगुन्दा की पहाड़ी से कौनसी नदी निकलती हैं ?
(a) सोम
(b) कोठारी
(c) बेडच
(d) लूनी
Answer : बेडच
Q: अजमेर के नाग पहाड़ से कौनसी नदी निकलती हैं ?
(a) पार्वती
(b) लूनी
(c) माही
(d) कालीसिंध
Answer : लूनी
Q: निम्न में से मध्यप्रदेश के धार जिले से कौनसी नदी निकलती हैं ?
(a) बनास
(b) माही
(c) बेडच
(d) कोठारी
Answer : माही
Q: राजस्थान का कौनसा शहर कोठारी नदी के किनारे बसा हुआ है ?
(a) झालावाड़
(b) भीलवाड़ा
(c) राजसमद
(d) कोटा
Answer : भीलवाड़ा
116
Q: बेणेश्वर व गालियाकोट किस नदी के किनारे पर बसे हुये हैं ?
(a) बनास
(b) गंभीर
(c) माही
(d) चम्बल
Answer : माही
Q: झालावाड़ व गागरोन किस नदी के किनारे बसे हुए हैं ?
(a) पार्वती
(b) परवन
(c) कालीसिंध
(d) चम्बल
Answer : कालीसिंध
Q: सूकड़ी-गुहिया नदी के किनारे पर कौनसा शहर स्थित हैं ?
(a) बयाना ( भरतपुर )
(b) सोजत ( पाली )
(c) सुमेरपुर ( पाली )
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : सोजत ( पाली )
Q: राजस्थान की किस नदी को मृत नदी कहा जाता हैं ?
(a) कांतली नदी को
(b) मन्था नदी को
(c) घग्घर नदी को
(d) सूकडी नदी को
Answer : घग्घर नदी को
Q: राजस्थान में रेगिस्थान किस क्षेत्र में पाया जाता हैं ?
(a) त्तरी पूर्वी क्षेत्र
(b) पश्चिम क्षेत्र
(c) पूर्वी क्षेत्र उ
(d) दक्षिण पूर्वी क्षेत्र
Answer : पश्चिम क्षेत्र
Q: राजस्थान के किस जिले से सर्वाधिक राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं ?
(a) जयपुर
(b) अजमेर
(c) कोटा
(d) जोधपुर
Answer : अजमेर
Q: राजस्थान का सबसे व्यस्तम राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा हैं ?
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग 8
(b) राष्ट्रीय राजमार्ग 12
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग 14
(d) राष्ट्रीय राजमार्ग 15
Answer : राष्ट्रीय राजमार्ग 8
Q: राजस्थान में मानसूनी हवाओं के प्रत्यावर्तन का समय होता हैं ?
(a) जून-जुलाई
(b) अक्टूबर-नवम्बर में
(c) अप्रैल में
(d) जनवरी-फरवरी
Answer : अक्टूबर-नवम्बर में
Q: कनाट बांध किस झील से संबंधित हैं, ध्यातव्य है कि इस झील के किनारे मोती मगरी हैं, जिस पर राणा प्रताप का स्मारक हैं |
(a) नक्की झील (सीरोही )
(b) डीडवाना ( नागौर )
(c) फतेसागर झील ( उदयपुर )
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : फतेसागर झील ( उदयपुर )









