राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: उदयपुर में स्थित अरावाली पर्वत में तश्तरीनुमा पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता हैं ?
(a) छाता
(b) गिरवा
(c) ऊंची चोटी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : गिरवा
Q: कुम्भलगढ़ ( राजसमन्द ) से गोगुन्दा ( उदयपुर ) के मध्य में स्थित पठार को किस नाम से जाना जाता हैं ?
(a) मालवा का पठार
(b) भोराट का पठार
(c) मेवाड़ का पठार
(d) हाड़ोती का पठार
Answer : भोराट का पठार
Q: राजस्थान के जिले बांसवाड़ा और डूंगरपुर के मध्य के भू – भाग को क्या कहा जाता हैं ?
(a) कांठल
(b) हकरा
(c) मेवल
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : मेवल
Q: “कांठल” किस नदी के आस-पास के क्षेत्र को कहा जाता हैं ?
(a) बनास
(b) चम्बल
(c) कालीसिंध
(d) माही
Answer : माही
Q: “हकरा” राजस्थान की किस नदी के मेदानी क्षेत्र इस नाम से जाना जाता हैं ?
(a) लूनी
(b) चम्बल
(c) बनास
(d) घग्घर
Answer : घग्घर
Q: राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान कौन-सा हैं ?
(a) मनोहर थाना
(b) गोगुन्दा
(c) माउन्ट आबू
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : माउन्ट आबू
Q: राजस्थान का सर्वाधिक वर्षा वाला जिला कौन-सा हैं ?
(a) सिरोही
(b) झालावाड़
(c) उदयपुर
(d) डूगरपुर
Answer : झालावाड़
Q: राजस्थान में सबसे कम वर्षा किस जिले में होती हैं ?
(a) चूरु
(b) जैसलमेर
(c) गंगानगर
(d) बीकानेर
Answer : जैसलमेर
Q: किस जिले को राजस्थान का सबसे शुष्क जिला माना जाता हैं ?
(a) जयपुर
(b) चूरु
(c) हनुमानगढ़
(d) बीकानेर
Answer : चूरु
Q: राजस्थान का सबसे गर्म जिला कौन-सा हैं ?
(a) गंगानगर
(b) चूरु
(c) हनुमानगढ़
(d) जैसलमेर
Answer : चूरु
Q: सागर का कौनसा भाग राजस्थान के निकट हैं ?
(a) कच्छ की खाड़ी
(b) अरब सागर
(c) बंगाल की खाड़ी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : कच्छ की खाड़ी
Q: मध्यप्रदेश की जानापाव पहाड़ी से कौन-सी नदी निकलती हैं ?
(a) माही
(b) चम्बल
(c) लूनी
(d) कालीसिंध
Answer : चम्बल