राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: निम्न मे से सरिस्का अभयारण्य को राष्ट्रीय पार्क का स्तर कब प्रदान किया गया ?
(a) 1994
(b) 1992
(c) 1995
(d) 1990
Answer : 1990
Q: निम्न मे से “माचिया साइप्रस” नामक मुलायम घास राजस्थान मे कहा पाई जाती है ?
(a) मरूउधान मे
(b) भैसरोड़ अभयारण्य
(c) नाहराढ मे
(d) तालछापर मे
Answer : तालछापर मे
Q: राजस्थान के राज्य पक्षी का नाम है ?
(a) बाज़
(b) गोडवान
(c) हंस
(d) मोर
Answer : गोडवान
Q: महारानी कॉलेज ” कहाँ पर स्थित है ?
(a) उदयपुर
(b) जयपुर
(c) दिल्ली
(d) जोधपुर
Answer : जयपुर
Q: राजस्थान मे मार्बल नगरी के नाम से मशहूर शहर का नाम है ?
(a) कोटा
(b) किशनगढ़
(c) राजनगर
(d) उदयपुर
Answer : किशनगढ़
Q: श्री तेजाजी धाम “सुरसुरा” राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
(a) अजमेर
(b) जयपुर
(c) नागौर
(d) सीकर
Answer : अजमेर
Q: टायर ट्यूब उद्योग राजस्थान में कहाँ स्थित हैं ?
(a) करोली
(b) कांकरोली
(c) कोटपुतली
(d) केलवा
Answer : कांकरोली
112
Q: उदयपुर क्षेत्र में बोली जाने वाली भाषा है ?
(a) मारवाडी
(b) मेवाडी
(c) हाडोती
(d) खड़ी
Answer : मेवाडी
Q: राजस्थान सरकार की अपना खाता सुविधा का सम्बन्ध है ?
(a) नकद सब्सिडी हेतु फ्री बैंक अकाउंट
(b) फ्री बैंक अकाउंट हेतु
(c) आधार कार्ड हेतु
(d) जमीन की ऑनलाइन नक़ल हेतु
Answer : जमीन की ऑनलाइन नक़ल हेतु
Q: राजस्थान की कुल जनसँख्या है ?
(a) 5.66 करोड़
(b) 6.26 करोड़
(c) 7.66 करोड़
(d) 6.86 करोड़
Answer : 6.86 करोड़
Q: राजस्थान मे झीलो की नगरी किस शहर को कहा जाता है ?
(a) अजमेर
(b) उदयपुर
(c) जयपुर
(d) राजसमन्द
Answer : उदयपुर
Q: पांचना बांध किस जिले में स्थित है ?
(a) जयपुर
(b) भरतपुर
(c) बांसवाडा
(d) करौली
Answer : करौली
Q: सेवन घास किस जिले में मुख्यता पाई जाती है ?
(a) बाड़मेर
(b) भरतपुर
(c) बांसवाडा
(d) जैसलमेर
Answer : जैसलमेर
Q: अंता पॉवर प्लांट किस प्रकार का है ?
(a) कोयला
(b) गैस
(c) आणविक
(d) वाटर
Answer : गैस
Q: राजस्थान के किन दो जिलों में होकर कर्क रेखा गुजरती हैं ?
(a) डूंगरपुर व उदयपुर
(b) बांसवाड़ा व डूंगरपुर
(c) सिरोही व झालावाड़
(d) बांसवाड़ा व सिरोही
Answer : बांसवाड़ा व डूंगरपुर
Q: राजस्थान की सर्वाधिक लम्बी सीमा किस राज्य से लगती हैं ?
(a) पंजाब
(b) मध्यप्रदेश
(c) उत्तरप्रदेश
(d) गुजरात
Answer : मध्यप्रदेश