राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: राजस्थान मे दिवितिय काशी के नाम से प्रसिद्ध जिला है?
(a) चितौड़्गढ
(b) उदयपुर
(c) जोधपुर
(d) बूँदी
Answer : बूँदी
Q: निम्न मे से क़रौली रियासत की स्थापना किसने की ?
(a) वीर झाला ने
(b) कुवंर मदनसिंह्ने
(c) कल्याणसिंह ने
(d) अर्जुनसिंह ने
Answer : अर्जुनसिंह ने
Q: राजस्थान का वह जिला जो अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय दोनो सीमा रेखाएँ बनाता है ?
(a) बीकानेर
(b) श्रीगंगानगर
(c) जैसलमेर
(d) भरतपुर
Answer : श्रीगंगानगर
110
Q: निम्न मे से राजस्थान राज्य के किस जिले को अन्न का कटोरा कहते है ?
(a) हनुमानगढ
(b) झालावाड़
(c) पाली
(d) श्रीगंगानगर
Answer : श्रीगंगानगर
Q: निम्न मे से राजस्थान राज्य का सबसे गरम जिला है ?
(a) बाडमेर
(b) चूरू
(c) जैसलमेर
(d) बीकानेर
Answer : चूरू
Q: निम्न मे से राजस्थान राज्य का सबसे पूर्वी जिला है ?
(a) भरतपुर
(b) जैसलमेर
(c) धौलपुर
(d) सवाई माधोपुर
Answer : धौलपुर
Q: निम्न मे से राजस्थान राज्य की सबसे पुरानी डेयरी पद्मा डेयरी किस जिले मे स्थित है ?
(a) भरतपुर
(b) अजमेर
(c) श्रीगंगानगर
(d) जयपुर
Answer : अजमेर
Q: निम्न मे से कचरे से बिजली बनाने का प्रथम कारखाना राजस्थान मे कहा लगाया गया है ?
(a) बॉरा
(b) कोटा
(c) पदमपुर ( गंगानगर)
(d) उदयपुर
Answer : पदमपुर ( गंगानगर)
Q: निम्न मे से राजस्थान राज्य मे कहॉ पर दूरदर्शन प्रसारण केन्द्र सौर ऊर्जा से संचालित किया जाता है ?
(a) कोटा
(b) रावतभाटा
(c) तिलवाडा
(d) जैसलमेर
Answer : रावतभाटा
Q: निम्न मे से दीनबन्धु मॉडल का संबंध है ?
(a) पवन ऊर्जा से
(b) बायोगैस ऊर्जा से
(c) सौर ऊर्जा से
(d) इनमे से कोई नही
Answer : बायोगैस ऊर्जा से
Q: राजस्थान राज्य मे उर्जाक्रत कुओ की सबसे अधिक संख्या वाला जिला है ?
(a) अलवर
(b) जयपुर
(c) भरतपुर
(d) करौली
Answer : जयपुर
Q: निम्न मे से राजस्थान राज्य की इकाई ऑयल इंडिया का कार्यालय स्थित है ?
(a) नागौर
(b) जोधपुर
(c) जैसलमेर
(d) बीकनेर
Answer : बीकनेर
Q: निम्न मे से नैवेली लिग्नइट कॉरपोरेशन द्व्वारा राजस्थान मे स्थापित परियोजना है ?
(a) सूरतगढ तापीय परियोजना
(b) धौलपुर नेप्था आधारित योजना
(c) बरसिंहसर ताप परियोजना
(d) रामगढ गैस तापीय योजना
Answer : बरसिंहसर ताप परियोजना
111
Q: निम्न मे से भराव क्षमता के आधार पर राजस्थान राज्य का सबसे बडा बॉंध है ?
(a) मेजा बॉंध
(b) राणा प्रताप सागर बॉंध
(c) जवाई बॉंध
(d) जाखम बॉंध
Answer : राणा प्रताप सागर बॉंध
Q: गोपाल योजना मे सामुदायिक स्वालम्बन की भावना है इसका मुख्य उद्देश्य है ?
(a) राज्य मे पशुओ की संख्या को बढाना
(b) कृत्रिम गर्भादान द्वारा पशु नस्ल संवर्धन
(c) मुख्य रूप से योजन गायो की नस्ल मे सुधार से सम्बन्धित है
(d) राज्य मे दूध के उत्पादन मे वृद्धि करना
Answer : कृत्रिम गर्भादान द्वारा पशु नस्ल संवर्धन
Q: वराह मिहिर के अनुसार जब राजस्थान मे खेर एवं शमी के वृक्षो पर फूलो मे असामान्य वृद्धि होती है तो उस वर्ष क्या होता है ?
(a) दुर्भिक्ष
(b) वृक्षो की वृद्धि
(c) अतिवृष्टि
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : वृक्षो की वृद्धि