राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – rajasthan gk question in hindi
Q: बीसलदेव की वीरता , पराक्रम एंव राजमति के साथ प्रेम का वर्णन किस कवि ने अपनी कृति “बीसलदेव रासौ” में की थी ?
(a) जयानक
(b) सांरगदेव
(c) नरपति नाल्ह
(d) चन्द बरदाई
Answer : नरपति नाल्ह
Prev
Q: बीसलदेव की प्रेमिका “राजमति” कहा के शासक की पुत्री थी ?
(a) मारवाड़
(b) मालवा
(c) मंडोर
(d) दिल्ली
Answer : मालवा
Q: दलपति विजय द्वारा रचित ग्रंथ “खुमाण रासो” में मेवाड़ के किस शासक की उपलब्धियों का वर्णन हुआ हैं ?
(a) बीसलदेव
(b) महाराजा राजसिंह
(c) पृथ्वीराज चौहान तृतीय
(d) हम्मीरदेव
Answer : महाराजा राजसिंह
Q: “खुमाण रासो” ग्रंथ की रचना किसने की थी ?
(a) जयानक
(b) दलपति विजय
(c) ईसरदास
(d) विजयदान देथा
Answer : दलपति विजय
Q: “पृथ्वीराज विजय” ग्रंथ की रचना किसने की थी ?
(a) ईसरदास
(b) चन्दरबदाई
(c) दलपति विजय
(d) जयानक
Answer : जयानक
Q: राजस्थान मे बूंदी के महाराव रामसिंह के दरबारी कवि कौन थे ?
(a) पदमनाम
(b) सूर्यमल्ल मिश्रण
(c) विजयदान देथा
(d) ईसरदास
Answer : सूर्यमल्ल मिश्रण
Q: “हालां झालारीकुण्डलिया” की रचना किसने की थी ?
(a) जयानक
(b) ईसरदास
(c) सूर्यमल्ल मिश्रण
(d) दलपति नाल्ह
Answer : ईसरदास
Q: “कान्हड़दे प्रबन्ध” ग्रंथ के रचियता कौन हैं ?
(a) जयानक
(b) पदमनाम
(c) ईसरदास
(d) विजयदान देथा
Answer : पदमनाम
Q: राजस्थान मे प्रसिद्ध”वेली क्रिसण रूकमणी री” की रचना किसने की ?
(a) जयानक
(b) विजयदान देथा
(c) राठौड़ पृथ्वीराज
(d) चन्द बरदाई
Answer : राठौड़ पृथ्वीराज
Q: “बाता री फुलवारी” की रचना किसने की हैं ?
(a) जयानक
(b) विजयदान देथा
(c) रसखान
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : विजयदान देथा
Q: कवि सूर्यमल्ल मिश्रण की किस रचना में बूंदी के महाराजा राव सुर्जन सिंह की उपलब्धियों का वर्णन किया गया हैं ?
(a) विर सतसई
(b) धातु रूपावली
(c) वंश भास्कर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : वंश भास्कर
3
Q: राजस्थान के रणकपुर जैन मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) महाराणा कुम्भा ने
(b) धरणशाह ने
(c) विमलशाह ने
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : धरणशाह ने
Q: राजस्थान के मरुस्थलीय प्रदेश जालौर में शादी के समय माली , ढ़ोली , सरगड़ा और भील के लोग “थाकना” शैली में कौनसा नृत्य करते हैं ?
(a) बमनृत्य
(b) घूमरनृत्य
(c) ढोलनृत्य
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : ढोलनृत्य
Q: महाराणा कुम्भा द्वारा रचित कुछ ऐतिहासिक नाटकों में राजस्थान की किस बोली का प्रयोग हुआ ?
(a) मालवी
(b) मेवाड़ी
(c) मेवाती
(d) हाड़ौती
Answer : मेवाड़ी
Q: राजस्थान मे स्त्रियों द्वारा कमर से एडी तक पहना जाने वाला वस्त्र हैं ?
(a) चूनड़
(b) लूगड़ा
(c) घाघरा
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : घाघरा
Q: निम्न में से राजस्थान मे नाक में “नही” पहने जाने वाला आभूषण हैं ?
(a) नथ
(b) टीका
(c) कांटा
(d) ओवला
Answer : ओवला