राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: निम्न मे से राजस्थान मे सूखा से सर्वाधिक प्रभाव पडता है ?
(a) पशुधन पर
(b) आर्थिक विकास पर
(c) रबी की फसल पर
(d) राज्य के वनो पर
Answer : आर्थिक विकास पर
Q: राजस्थान राज्य के गठन के बाद सर्वाधिक भीषण अकाल कब पडा था ?
(a) 1987-90
(b) 1987-88
(c) 1987-99
(d) 1976-80
Answer : 1987-88
Q: राजस्थान राज्य मे राष्ट्रीय कृषि आयोग ने कितने जिलो को मरूस्थलीय माना है ?
(a) 23
(b) 22
(c) 11
(d) 54
Answer : 11
Q: निम्न मे से राजस्थान राज्य मे सूखा से सर्वाधिक प्रभावित होता है ?
(a) मनुष्य
(b) वन
(c) जंगली जीव जन्तु
(d) पशुधन
Answer : जंगली जीव जन्तु
Q: राजस्थान राज्य मे अधिक सूखा एवं अकाल पडने का आधारभूत कारण है ?
(a) मिट्टी व वनो का अवक्रमण
(b) अनियमित, अपर्याप्त एवं अनिश्चित वर्षा
(c) जल का अविवीकपूर्ण उपयोग
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : अनियमित, अपर्याप्त एवं अनिश्चित वर्षा
Q: किस विद्वान ने सूखा व अकाल को राजस्थान का प्राकृतिक रोग की संज्ञा दी है ?
(a) श्यामलदास ने
(b) गोपीनाथ शर्मा ने
(c) सूर्यमल्ल मिक्षण ने
(d) कर्नल टॉड़ ने
Answer : कर्नल टॉड़ ने
Q: सूखे की सबसे कम आवृति राजस्थान मे किस जिले मे रही है ?
(a) सिरोही
(b) पाली
(c) चितौड़गढ
(d) सीकर
Answer : चितौड़गढ
Q: सूखे की सबसे कम आवृति राजस्थान मे किस जिले मे रही है ?
(a) सिरोही
(b) पाली
(c) चितौड़गढ
(d) सीकर
Answer : चितौड़गढ
106
Q: सूखे की सर्वाधिक आवृति राजस्थान मे किस जिले मे हुई है ?
(a) जालौर
(b) बीकानेर
(c) नागौर
(d) जैसलमेर
Answer : जैसलमेर
Q: निम्न मे से राजस्थान मे अकाल से जुड़ी कहावत मे कुरिया शब्द का अर्थ है ?
(a) मध्य अकाल
(b) त्रिकाल
(c) भीषण अकाल
(d) अर्द्ध अकाल
Answer : अर्द्ध अकाल
Q: निम्न मे से किस अकाल से राजस्थान राज्य मे सर्वाधिक प्रभाव पड़ता है ?
(a) जलाकाल
(b) अन्नाकाल
(c) तृणाकाल
(d) त्रिकाल
Answer : त्रिकाल
Q: राष्ट्रीय कृषि आयोग ने राज्य के ग्यारह जिलो मे से किसे मरूस्थलीय जिला घोषित नही किया ?
(a) सीकर
(b) हनुमानगढ
(c) श्रीगंगानगर
(d) नागौर
Answer : हनुमानगढ
Q: निम्न मे से राजस्थान की खंडीन खेती का अभिप्राय है ?
(a) वर्षाकालीन खड़ड़ो मे पानी भरने पर वहॉ की जाने वाली खेती
(b) रासयनिक खाद से की जाने वाली खेती
(c) अकाल के समय जीविकोपार्जन हेतु की जाने वाली खेती
(d) यंत्रो के उपयोग से की जाने वाली खेती
Answer : वर्षाकालीन खड़ड़ो मे पानी भरने पर वहॉ की जाने वाली खेती
Q: राजस्थान मे ब्लू पॉटरी का प्रसिद्ध केन्द्र है ?
(a) जयपुर
(b) अलवर
(c) कोटा
(d) उदयपुर
Answer : जयपुर
Q: राजस्थान मे ब्लू पॉटरी की चित्रकारी किन बर्तनो पर की जाती है ?
(a) कॉच और चीनी के बर्तनो पर
(b) केवल कॉच के बर्तनो पर
(c) पीतल के बर्तनो पर
(d) चीनी मिट्टी के बर्तनो पर
Answer : कॉच और चीनी के बर्तनो पर
Q: राजस्थान राज्य मे फूलदानो , प्लेटो और मटको के लिए कौनसी पॉटरी विख्यात है ?
(a) ब्लू पॉटरी
(b) ब्लैक पॉटरी
(c) कागजी पॉटरी
(d) व्हाइट पॉटरी
Answer : ब्लैक पॉटरी
Q: मीनाकारी की सर्वोत्कृष्ट कृतियॉ राजस्थान मे कहॉ तैयार की जाती है ?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) डूंगरपुर
(d) शाहपुरा
Answer : जयपुर
Q: पानी को ठण्ड़ा रखने के लिए बादला कहा बनाये जाते है ?
(a) जोधपुर
(b) अजमेर
(c) जयपुर
(d) गंगानगर
Answer : जोधपुर
107
Q: राजस्थान मे मिट्टी की खिलोनो के लिए चर्चित जिला है ?
(a) भीलवाडा
(b) नागौर
(c) जोधपुर
(d) जालौर
Answer : नागौर
Q: निम्न मे से राजस्थान मे पीतल पर मीनाकारी के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) अजमेर-अलवर
(b) बीकानेर-जोधपुर
(c) जयपुर-अजमेर
(d) अलवर-पाली
Answer : अलवर-पाली
Q: राजस्थान मे प्रसिद्ध मीनाकारी थेवा कला का सम्बन्ध है ?
(a) जयपुर
(b) प्रतापगढ
(c) बीकानेर
(d) बॉसवाडा
Answer : प्रतापगढ
Q: बाडमेरी प्रिन्ट को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) बादला
(b) अजरख
(c) फड़
(d) पिछवाई
Answer : अजरख
Q: राजस्थान मे लहरिया और पोमचा प्रसिद्ध है ?
(a) बीकानेर का
(b) जयपुर का
(c) जोधपुर का
(d) कोटा का
Answer : जयपुर का
Q: निम्न मे से रमकड़ा उधोग के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) बस्सी, चितौड़गढ
(b) गलिया कोट, डूंगरपुर
(c) प्रतापगढ, चितौड़
(d) सांगानेरी, जयपुर
Answer : गलिया कोट, डूंगरपुर
Q: डूँगरशाही ओढणी राजस्थान मे किस कला से सम्बन्धित है ?
(a) बंधेज
(b) ब्लू पॉटरी
(c) वाटिका
(d) एप्लीक
Answer : वाटिका
Q: राजस्थान मे दाबू प्रिंट के लिए प्रसिद्ध स्थान है ?
(a) नापासर
(b) आकोला
(c) बगारू
(d) मथानिया
Answer : आकोला
Q: निम्न मे से काष्ठ कला किसके समय मे उदयपुर लाई गई ?
(a) महाराणा कुम्भा
(b) महाराणा जगतसिंह
(c) महाराज उम्मेदसिह
(d) महाराज मोकल
Answer : महाराणा जगतसिंह
Q: राजस्थान मे अन्न का भण्डार किसे कहा जाता है ?
(a) बीकानेर
(b) श्रीगंगानगर
(c) भरतपुर
(d) जयपुर
Answer : श्रीगंगानगर