राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: राजस्थान राज्य के पश्चिमी भाग मे वनस्पति नष्ट होने का प्रमुख कारण है ?
(a) खनन
(b) अत्यधिक पशुचारण
(c) कृषि
(d) पर्यटन
Answer : अत्यधिक पशुचारण
Q: देश का एक मात्र अभ्यारण जो भेडियो के लिए प्रसिद्ध है एव जहॉ पर भेडिये प्रजनन करते है ?
(a) जयसमंद अभ्यारण
(b) भैसरोडगढ अभ्यारण
(c) कैला देवी अभ्यारण
(d) कुम्भलगढ अभ्यारण
Answer : कुम्भलगढ अभ्यारण
Q: वह कौनसी फसल है जिसके उत्पादन व क्षेत्रफल दोनो दृष्टि से राजस्थान राज्य का देश मे प्रथम स्थान है ?
(a) मोठ
(b) ज्वार
(c) गेहूं
(d) बाजरा
Answer : बाजरा
Q: निम्न मे से भारत मे ईसबगोल का सर्वाधिक उत्पादन होता है ?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) केरल
Answer : राजस्थान
Q: राजस्थान राज्य मे सर्वाधिक मसाले उत्पादित होते है ?
(a) अलवर
(b) कोटा
(c) झालावाड़
(d) बॉरा
Answer : बॉरा
Q: निम्न मे से जोजोबा पौधा भारत मे कहॉ से लाया गया ?
(a) मिश्र से
(b) ईरान से
(c) इजरायल से
(d) लाइबेरिया
Answer : इजरायल से
Q: निम्न मे से सोयाबीन की कृषि मुख्यतः राजस्थान राज्य के किस भाग मे होती है ?
(a) मध्यवर्ती भाग मे
(b) पूर्वी भाग मे
(c) दक्षिणी पश्चिमी भाग मे
(d) दक्षिणी – पूर्वी भाग मे
Answer : दक्षिणी – पूर्वी भाग मे
Q: निम्न मे से राजस्थान राज्य मे तिलहनो का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले मे होता है ?
(a) भरतपुर
(b) गंगानागर
(c) हनुमानगढ
(d) अलवर
Answer : गंगानागर
Q: निम्न मे से राजस्थान मे उनालू की फसले सामान्यतः बोई जाती है ?
(a) सितम्बर-अक्टुबर
(b) जुलाई-अगस्त
(c) अक्टुबर-नवम्बर
(d) जून-जुलाई
Answer : अक्टुबर-नवम्बर
Q: >भूरी क्रान्ति< का सम्बन्ध है ?
(a) धान्न संस्करण से
(b) खादूध उत्पादन से
(c) ऊन उत्पादन से
(d) उपरोक्त सभी
Answer : धान्न संस्करण से
Q: निम्न मे से कौनसी नकदी फसल नही है ?
(a) गन्ना
(b) चावल
(c) ज्वार
(d) चाय
Answer : गन्ना
Q: निम्न मे से राजस्थान राज्य मे सर्वाधिक उत्पादित होने वाली फसल है ?
(a) ज्वार
(b) मक्का
(c) बाजरा
(d) गेहूं
Answer : गेहूं
Q: निम्न मे से भूमि की उर्वरता मे वृद्धि करने के लिए कौनसी फसल उगाई जाती है ?
(a) मूग
(b) उड़द
(c) मटर
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Q: निम्न मे से राजस्थान क़ी वह फसल जो भूमि संरक्षी फसल की श्रेणी मे आती है ?
(a) गेहूं
(b) बाजरा
(c) उड़द
(d) सरसों
Answer : उड़द
Q: संतरा उत्पादन के लिए प्रसिद्ध राजस्थान का नागपुर है ?
(a) जयपुर
(b) झालावाड
(c) गंगानगर
(d) कोटा
Answer : झालावाड
Q: निम्न मे से राजस्थान राज्य मे सर्वाधिक उत्पदित होने वाली फसल है ?
(a) बाजरा
(b) ज्वार
(c) मक्का
(d) गेहू
Answer : गेहू
Q: निम्न मे से धूसर क्रान्ति सम्बन्धित है ?
(a) मिट्टी के प्रकारो से
(b) खनिज पदार्थ से
(c) फलो से
(d) सीमेन्ट उत्पादन से
Answer : सीमेन्ट उत्पादन से
Q: निम्न मे से रेशम के कीड़े पाले जाते है ?
(a) साल के वृक्ष पर
(b) अशोक के पेड़ पर
(c) शहतूत के पेड़ पर
(d) इनमे से कोई नही
Answer : शहतूत के पेड़ पर
Q: राजस्थान का मैनचेस्टर व अभ्रक की नगरी कहा जाता है ?
(a) ब्यावर
(b) भीलवाड़ा
(c) सीकर
(d) जयपुर
Answer : भीलवाड़ा