राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: निम्न मे से राजस्थान मे जावर माइन्स कहॉ है ?
(a) उदयपुर
(b) पाली
(c) जोधपुर
(d) नागौर
Answer : उदयपुर
Q: निम्न मे से राजस्थान के किस जिले मे प्राकृतिक गैस का वाणिज्यिक उत्पादन हो रहा है ?
(a) जोधपुर
(b) बाड़मेर
(c) उदयपुर
(d) जैसलमेर
Answer : जैसलमेर
Q: निम्न मे से बॉसवाड़ा जिले मे सोना दोहन का कार्य किसके द्वारा हो रहा है ?
(a) हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड़
(b) हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड
(c) केयर्न एनर्जी कम्पनी
(d) इनमे से कोई नही
Answer : हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड
Q: निम्न मे से पावर पैक परियोजना संबन्धित है ?
(a) सीमेन्ट उत्पाद्न की बन्द प्रक्रिया
(b) पैकिंग सामानो को ऊर्जा के द्वारा तैयार करना
(c) स्वचालित मशीनो से निर्यातित सामानो की पैकिंग करना
(d) दूरस्थ ग्रामीण इलाको मे सौर ऊर्जा से विधुतीकरण
Answer : दूरस्थ ग्रामीण इलाको मे सौर ऊर्जा से विधुतीकरण
Q: राजस्थान मे स्टोन इंडस्ट्रीयल पार्क कहॉ स्थित्त है ?
(a) भरत्पुर
(b) जयपुर
(c) दौसा
(d) उदयपुर
Answer : जयपुर
Q: राजस्थान के पश्चिमी मरूस्थल भाग मे वन किस रूप मे पाये जाते है ?
(a) उष्ण कटिबंध सदाहरित वन
(b) मिश्रित पतझड़ वन
(c) कॉटेदार पेड़ व झाडियॉ के रूप मे
(d) शुष्क सागवान वनू के रूप मे
Answer : कॉटेदार पेड़ व झाडियॉ के रूप मे
Q: राजस्थान मे तालछापर अभयारण्य किसके लिए प्रासिद्ध है ?
(a) उडन गिलहरी
(b) चौसिंगा
(c) काले हिरण
(d) जंगली मुर्गे
Answer : काले हिरण
Q: राजस्थान राज्य के वनो मे सर्वाधिक क्षेत्र वाले वन है ?
(a) शुष्क सागवान
(b) शुष्क वन
(c) धोक वन
(d) पलास वन
Answer : धोक वन
Q: रेगिस्तान के सागवान के नाम से कौनसा वृक्ष जाना जाता है ?
(a) यूकेलिप्टस
(b) रोहिड़ा
(c) बबूल
(d) खेजडी
Answer : रोहिड़ा
Q: रेगिस्तान के सागवान के नाम से कौनसा वृक्ष जाना जाता है ?
(a) यूकेलिप्टस
(b) रोहिड़ा
(c) बबूल
(d) खेजडी
Answer : रोहिड़ा
Q: गोडावण के आवास के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र सोरसन राजस्थान क्र किस जिले मे है ?
(a) बांरा
(b) बाडमेर
(c) अजमेर
(d) जैसलमेर
Answer : बांरा
Q: वृक्षो को बचाने हेतु प्राणोत्सर्ग करने हेतु प्रसिद्ध खेजडली गॉव राजस्थान के किस जिले मे है ?
(a) बीकानेर
(b) जोधपुर
(c) बाडमेर
(d) नागौर
Answer : जोधपुर
Q: राजस्थान का राज्य वृक्ष है ?
(a) सागवान
(b) खेजडी
(c) बबूल
(d) रोहिडा
Answer : खेजडी
Q: रेगिस्तान का कल्प वृक्ष है ?
(a) बबूल
(b) रोहिडा
(c) खेजडी
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : खेजडी
Q: उडन गिलहरी के लिए राजस्थान मे प्रसिद्ध अभ्यारण्य है ?
(a) टाड़गढ रावली
(b) सीतामाता
(c) फुलवारी की नाल
(d) इनमे से कोई नही
Answer : सीतामाता
Q: राजस्थान राज्य का सबसे बडा अभ्यारण /राष्टीय उधान है ?
(a) रणथम्भौर
(b) कैलादेवी
(c) राष्ट्रीय मरूधान
(d) सरिस्का अभ्यारण
Answer : राष्ट्रीय मरूधान
Q: राजस्थान मे ग्रेट इंडियन बस्टर्ड़ किसे कहते है ?
(a) कुरजॉ
(b) गोडावण
(c) साइबेरियन क्रेन
(d) इनमे से कोई नही
Answer : गोडावण
Q: राजस्थान के राष्ट्रीय मरूधान मे कौनसा दुर्लभ पक्षी पाया जाता है ?
(a) चीतल्ल
(b) सारस
(c) चिंकारा
(d) गोडावण
Answer : गोडावण