राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: राजस्थान मे सात रंगो वाला मार्बल कहॉ पाया जाता है ?
(a) श्रीनगर (अजमेर)
(b) खंदरा गांव (पाली)
(c) पचपदरा (बाड़मेर)
(d) फलौदी (जोधपुर)
Answer : खंदरा गांव (पाली)
Q: राजस्थान मे तॉबा गलाने का संयत्र कहॉ लगाया गया है ?
(a) खो-दरीबा
(b) खेतडी
(c) अंजनी
(d) रघुनाथपुर
Answer : खेतडी
Q: निम्न मे से राजस्थान मे हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड़ का मुख्यालय है ?
(a) उदयपुर
(b) भुवनेश्वर
(c) हैदराबाद
(d) पुणे
Answer : उदयपुर
Q: निम्न मे से चूना पत्थर पाया जाता है ?
(a) आग्नेय चट्टानो से
(b) कायान्तरित शैलो से
(c) अवसादी शैलो से
(d) इनमे से कोई नही
Answer : अवसादी शैलो से
Q: देश मे राजस्थान राज्य का चूना पत्थर उत्पादन की दृष्टि से कौनसा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) चौथा
(d) तीसरा
Answer : दूसरा
Q: निम्न मे से राजस्थान राज्य मे जेम स्टोन औधौगिक पार्क स्थापित है ?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) कोटा
(d) निम्ब्बाहेड़ा
Answer : जयपुर
Q: निम्न मे से वह कौनसा खनिज है जिसका उपयोग मुख्यतः विकिरणो से रक्षा मे किया जाता है ?
(a) सीसा
(b) अभ्रक
(c) यूरेनियम
(d) जस्ता
Answer : सीसा
Q: निम्न मे से खनिजो की दृष्टि से राजस्थान राज्य का कौनसा भाग समृद्ध है ?
(a) पश्चिमी
(b) अरावली प्रदेश
(c) मध्य राजस्थान
(d) पूर्वी
Answer : अरावली प्रदेश
Q: जैसलमेर जिले मे प्राकतिक गैस के नए विशाल भण्ड़ार कहा मिले है ?
(a) घोटारू
(b) बरसिंहसर
(c) ड़ाडेवाला
(d) रामपुरा-आगुचा
Answer : ड़ाडेवाला
Q: निम्न मे से उत्पादन क्षमता की दृष्टि से राजस्थान राज्य का सबसे बड़ा सीमेंट कारखाना है ?
(a) चेतक छाप सीमेंट
(b) जे. के. सीमेंट वर्क्स
(c) श्री सीमेण्ट
(d) जयपुर उद्योग लिमिटेड़
Answer : श्री सीमेण्ट
Q: नागौर जिले के मकराना मे किस प्रकार का संगमरमर मिलता है ?
(a) डोलोमाइटिक
(b) सिलिसियस
(c) केल्साइटिक
(d) इनमे से कोई नही
Answer : केल्साइटिक
Q: निम्न मे से कौनसा खनिज हरी अग्नि कहलाता है ?
(a) पन्ना
(b) जास्पर
(c) बेराइट्स
(d) संगमरमर
Answer : पन्ना
Q: राजस्थान मे उर्वरक खनिज किस खनिज को कहते है ?
(a) घीया पत्थर
(b) मुल्तानी मिट्टी
(c) जिप्सम
(d) इनमे से कोई नही
Answer : जिप्सम
Q: राजस्थान मे हीरे की खान कहॉ स्थित है ?
(a) केसरपुरा
(b) टिरबी
(c) लगुमान
(d) दादिया
Answer : केसरपुरा
Q: निम्न मे से खिलोनो के निर्माण मे काम आने वाला खनिज कौनसा है ?
(a) फायर क्ले
(b) गेरू पत्थर
(c) चाइना क्ले
(d) घीया पत्थर
Answer : घीया पत्थर
Q: निम्न मे से भारत मे सर्वश्रेष्ठ संगमरमर कहॉ मिलता है ?
(a) मंदसौर
(b) ग्वालियर
(c) राजसमंद
(d) मकराना
Answer : मकराना
Q: राजस्थान के किस जिले मे अग्नि अवरोधक ईटो का निर्माण किया जाता है ?
(a) जैसलमेर
(b) बाड़मेर
(c) नागौर
(d) बीकानेर
Answer : बीकानेर
Q: निम्न मे से राजस्थान मे किस खनिज का उत्पादन शत प्रतिशत होता है ?
(a) जास्पर
(b) जिप्सम
(c) संगमरमर
(d) ग्रेनाइट
Answer : जास्पर
Q: निम्न मे से देश मे संगमरमर की सबसे बडी मण्ड़ी है ?
(a) मकराना
(b) लाड़नू
(c) जामड़ोली
(d) किशनगढ
Answer : किशनगढ
Q: भारत मे चादी के उत्पादन मे अत्यधिक योगदान है ?
(a) मध्यप्रदेश का
(b) राजस्थान का
(c) बिहार का
(d) उत्तर प्रदेश का
Answer : राजस्थान का