राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: निम्न मे से किस महिला ने किसान आन्दोलन का नेत्र्त्व किया ?
(a) कल्याणी देवी
(b) काली देवी
(c) कस्तूरी देवी
(d) किशोरी देवी
Answer : किशोरी देवी
Q: निम्न मे से सम्प सभा की स्थापना किसने की?
(a) राजकुमार मानसिंह
(b) गुरू गोविन्द गिरी
(c) भोगीलाल पाण्ड्या
(d) मोतीलाल तेजावत
Answer : गुरू गोविन्द गिरी
Q: राजस्थान के किस क्षेत्र ने कृषक आन्दोलन प्रारंभ करने की पहल की ?
(a) मेवाड़
(b) अलवर
(c) मारवाड़
(d) सीकर
Answer : मेवाड़
Q: निम्न मे से मोतीलाल तेजावत का सम्बन्ध किस आन्दोलन से था?
(a) मारवाड़ किसान आन्दोलन से
(b) सीकर किसान आन्दोलन से
(c) बेंगू किसान आन्दोलन से
(d) एकी किसान आन्दोलन से
Answer : एकी किसान आन्दोलन से
Q: मेवाड, बांगड और आसपास के क्षेत्रो के भीलो मे सामाजिक सुधार के लिए लसोडिया आन्दोलन का सूत्रपात किसने किया ?
(a) भोगीलाल पाण्ड्या
(b) गोविन्द गिरी
(c) मावजी
(d) मोतीलाल तेजावत
Answer : मावजी
Q: निम्न मे से राजस्थान का प्रथम किसान आन्दोलन कौनसा था ?
(a) चंपारन
(b) बिजौलिया
(c) बारदौली
(d) बैंगू
Answer : बिजौलिया
Q: निम्न मे से वागड़ के गॉंधी कौन है ?
(a) हरिदेव जोशी
(b) सागरमल गोपा
(c) भोगीलाल पाण्ड्या
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : भोगीलाल पाण्ड्या
Q: बेंगू किसान आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) माणिक्यलाल वर्मा
(b) रामनारायण चौधरी
(c) भोगीलाल पाण्ड्या
(d) विजयसिंह पथिक
Answer : रामनारायण चौधरी
Q: दूसरा जलियॉवाला बाग काण्ड़ से सम्बन्धित स्थल नीमूचणा किस जिले मे है ?
(a) भरतपुर
(b) अलवर
(c) जयपुर
(d) नागौर
Answer : अलवर
Q: राजस्थान मे भील आन्दोलन के प्रणेता कौन है?
(a) मोती लाल तेजावत
(b) गुरू गोविन्द गिरी
(c) भोगीलाल पाण्ड्या
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : गुरू गोविन्द गिरी
Q: दूधवा खारा आन्दोलन किस रियासत से सम्बन्धित है ?
(a) अलवर
(b) बीकानेर
(c) जैसलमेर
(d) भरतपुर
Answer : बीकानेर
Q: रूपाजी व कृपाजी नामक किसान नेताओ का संबंध किस आन्दोलन से है ?
(a) अलवर
(b) बूँदी
(c) बेगूँ
(d) बिजौलिया
Answer : बेगूँ
Q: अमर शहीद नानकजी भील का संबंध किस स्थान से था ?
(a) बूँदी
(b) बॉसवाड़ा
(c) ड़ूँगरपुर
(d) शाहपुरा
Answer : बूँदी
Q: नीमड़ा हत्याकांड़ किस आन्दोलन से सम्बन्धित है?
(a) मीणा आंदोलन से
(b) भगत आन्दोलन से
(c) एकी आन्दोलन से
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : एकी आन्दोलन से
Q: श्री मोतीलाल तेजावय द्वारा एकी आन्दोलन की शुरूवात कहॉ से की गई ?
(a) उदयपुर
(b) डूँगरपुर
(c) मातृकुण्डिया
(d) नीमडा
Answer : मातृकुण्डिया
Q: शेखावाटी मे ग्राम कटराथल मे अप्रेल, 1934 मे किसके नेतृत्व मे हजारो जाट महिलाओ ने किसान आंदोलन मे भाग लिया था ?
(a) दुर्गावती देवी
(b) किशोरी देवी
(c) नारायणी देवी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : किशोरी देवी
Q: निम्न मे से मेव किसान आन्दोलन किसके नेतृत्व मे प्रारंभ हुआ था?
(a) पं. नयनूराम शर्मा
(b) डॉ. मोहम्म्द अली
(c) महाराजा जयसिंह
(d) प्रतापसिंह
Answer : डॉ. मोहम्म्द अली
Q: महात्मा गॉधी ने किसे * द्य्रिस्म डबल दिस्त्य्ले * की संज्ञा दी ?
(a) जाट किसान आन्दोलन
(b) मेव किसान आन्दोलन
(c) नीमूचणा हत्याकांड
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : नीमूचणा हत्याकांड
Q: सूअरो की समस्या के निराकरण हेतु प्रारम्भ किया गया आन्दोलन कौनसा था ?
(a) मेव किसान आन्दोलन
(b) बूँदी किसान आन्दोलन
(c) अलवर किसान आन्दोलन
(d) जाट किसान आन्दोलन
Answer : अलवर किसान आन्दोलन
92
Q: निम्न मे से बेगू किसान आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) हरिभाऊ उपाध्याय
(b) विजयसिंह पथिक
(c) रामनारायण चौधरी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : रामनारायण चौधरी
Q: निम्न मे से बेंगू किसान आन्दोलन किस वर्ष प्रारंभ हुआ ?
(a) 1987
(b) 1954
(c) 1921
(d) 1876
Answer : 1921
Q: बिजौलिया आन्दोलन का पटाक्षेप किसके नेतृत्व मे हुआ ?
(a) रामनारायण चौधरी
(b) माणिक्यलाल वर्मा
(c) हरिभाऊ उपाध्याय
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : माणिक्यलाल वर्मा
Q: प्रारंभ मे बिजौलिया आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) विजयसिंह पथिक ने
(b) साधु सीताराम दास ने
(c) हरिभाऊ उपाध्याय ने
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : साधु सीताराम दास ने
Q: बिजौलिया आन्दोलन किस वर्ष प्रारंभ हुआ था ?
(a) 1895
(b) 1890
(c) 1897
(d) 1892
Answer : 1897
Q: निम्न मे से बिजौलिया ठिकाने के संस्थापक कौन है?
(a) विजयपाल सिंह
(b) राव कृष्ण सिंह
(c) अशोक परमार
(d) रूपसिंह
Answer : अशोक परमार
Q: निम्न मे से बिजौलिया कहां स्थित है ?
(a) चितौड़गढ
(b) प्रतापगढ
(c) भीलवाड़ा
(d) उदयपुर
Answer : भीलवाड़ा
Q: ऊपरमाल पंच बोर्ड़ की स्थापना किसके द्वारा की गई ?
(a) साधु सीताराम दास
(b) विजयसिंह पथिक
(c) ब्रह्मदेव
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : विजयसिंह पथिक
Q: जैसलमेर के स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रजामण्डल आन्दोलन के कार्यकर्ता सागरमल गोपा का देहावसान कैसे हुआ ?
(a) आत्महत्या
(b) ह्रदयाघात से
(c) जेल मे हत्या
(d) उपरोक्त सभी
Answer : जेल मे हत्या
Q: मारवाड़ राज्य मे जनजाग्रति का नायक कौन था?
(a) हीरालाल
(b) विजयसिंह पथिक
(c) जयनारायण व्यास
(d) हरिभाऊ
Answer : जयनारायण व्यास