राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: आमेर मे जगत शिरोमणी का मंदिर किसकी याद मे बनवाया गया था ?
(a) पिता की याद मे
(b) पुत्र की याद मे
(c) प्रेर्मिका की याद मे
(d) पत्नी की याद मे
Answer : पुत्र की याद मे
Q: महाराणा प्रताप का जन्म किस ऐतिहासिक दुर्ग मे हुआ था ?
(a) गोगुन्दा
(b) अचलगढ
(c) कुम्भलगढ
(d) चितौडगढ
Answer : कुम्भलगढ
Q: अकबर ने मिर्जा राजा की उपाधि किस राजपूत राजा को प्रदान की थी ?
(a) भगवन्तदास
(b) राजा भारमल
(c) टोडरमल
(d) राजा मानसिंह
Answer : राजा मानसिंह
Q: राव चन्द्रसेन तथा अकबर की पहली भेंट कहॉ हुई ?
(a) मेढता
(b) अजमेर
(c) शिवाणा
(d) नागौर
Answer : नागौर
Q: हल्दीघाटी के युद्ध मे राणा प्रताप की सैनिक पराजय का मुख्य क्या कारण था ?
(a) सैनिक कमजोरी
(b) परम्परागत युद्ध शैली
(c) युद्धक्षेत्र से भागना
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : परम्परागत युद्ध शैली
Q: रायसिंह प्रशस्ति कहां स्थित है ?
(a) जूनागढ मे
(b) भटनेर दुर्ग मे
(c) लालगढ मे
(d) देशनोक मे
Answer : जूनागढ मे
87
Q: वह प्रथम राजपूत शासक जिसने अपनी रणनीति मे दुर्ग के स्थान पर जंगल और पहाडी क्षेत्रो को अधिक महत्व दिया था ?
(a) राव उदयसिंह
(b) राव चन्द्रसेन
(c) महाराणा प्रताप
(d) राव मालदेव
Answer : राव उदयसिंह
Q: मण्डौर के प्रतिहार शासको का मूल पुरूष कौन था?
(a) बाउक
(b) हरिश्चन्द्र
(c) रज्जिल
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : हरिश्चन्द्र
Q: महाराणा राजसिंह ने औरंगजेब के विरूद्ध किससे विवाह किया ?
(a) पद्मिनी
(b) अंजलि
(c) चारूमती
(d) पद्मावती
Answer : चारूमती
Q: हल्दीघाटी को मेवाड का थर्मोपॉली तथा दिवेर को मेवाड का मेराथन किसने कहा ?
(a) जॉर्ज मेथ्यू
(b) जेम्स टॉड़
(c) ग्रियर्सन
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : जेम्स टॉड़
Q: महाराणा प्रताप की छतरी कहां है?
(a) कुम्भलगढ मे
(b) चावण्ड़ मे
(c) बांडोली मे
(d) गोगुन्दा मे
Answer : बांडोली मे
Q: मेवाड़ राज्य की संकटकालीन राजधानी क्या थी ?
(a) गोगुन्दा
(b) चावण्ड
(c) बांडोली
(d) गिलूण्ड
Answer : चावण्ड
Q: प्रताप को हराने के लिए अंतिम प्रयत्न के रूप मे अकबर ने किसे भेजा ?
(a) शाहबाज खॉ
(b) जगन्नाथ कछवाहा
(c) मानसिंह खॉ
(d) सुल्तान खॉ
Answer : जगन्नाथ कछवाहा
Q: निम्न मे से दिवेर का युद्ध कब हुआ था ?
(a) अक्टूबर, 1572
(b) अक्टूबर, 1582
(c) अक्टूबर, 1585
(d) अक्टूबर, 1584
Answer : अक्टूबर, 1582
Q: निम्न मे से अकबर ने उदयपुर का क्या नाम रखा ?
(a) खैराबाद
(b) मुहम्मदाबाद
(c) खिज्राबाद
(d) मोमिनाबाद
Answer : मुहम्मदाबाद
Q: प्रताप की सेना के हरावल का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) झाला बीदा
(b) झाला मानसिंह
(c) हकीम सूर पठान
(d) ताराचंद
Answer : हकीम सूर पठान
Q: हल्दीघाटी कौनसे जिले मे स्थित है ?
(a) चितौडगढ
(b) राजसमंद
(c) उदयपुर
(d) प्रतापगढ
Answer : राजसमंद
Q: निम्न मे से कीका के नाम से कौन लोकप्रिय थे ?
(a) महाराणा सॉंगा
(b) महाराणा प्रताप
(c) राव चन्द्रसेन
(d) महाराणा कुम्भा
Answer : महाराणा प्रताप
Q: निम्न मे से हिन्दूपत किसे कहा जाता था ?
(a) महाराणा कुम्भा
(b) महाराणा सांगा
(c) महाराणा लाखा
(d) महाराणा प्रताप
Answer : महाराणा सांगा
Q: निम्न मे से किस राजपूत मनसबदार को अकबर ने फर्चन्द की उपाधि प्रदान की ?
(a) मालसिंह
(b) भगवान सिंह
(c) मानसिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : मानसिंह
Q: किस राजपूत राजा ने हरिनाथ, सुन्दरदास एव जगन्नाथ जैसे विद्वानो को संरक्षण प्रदान किया ?
(a) बीकानेर के रायसिंह
(b) मारवाड़ के चन्द्रसेन
(c) मेवाड नरेश जयसिंह
(d) आमेर महाराज मानसिंह
Answer : आमेर महाराज मानसिंह