राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: भारत मे राजस्थान का जिप्सम उत्पादन मे कौनसा स्थान है ?
(a) 1st
(b) 2nd
(c) 3rd
(d) 4th
Answer : 2nd
Q: राजस्थान राज्य मे सर्वाधिक जिप्सम उत्पादन करने वाला क्षेत्र है ?
(a) आगूंचा गुलाबपुरा क्षेत्र
(b) नागौर क्षेत्र
(c) झामर कोटड़ा क्षेत्र
(d) जाबर क्षेत्र
Answer : नागौर क्षेत्र
84
Q: राज्य मे किस खनिज की संभावनाएं सबसे अधिक है ?
(a) अभ्रक की
(b) यूरेनियम की
(c) खनिज तेल व गैस की
(d) स्वर्ण उत्पादन की
Answer : खनिज तेल व गैस की
Q: दिवेर के युद्ध (अक्टूबर, 1582) के पश्चात् महाराणा प्रताप की नई राजधानी कौनसी थी ?
(a) माण्डलगढ
(b) चूलिया
(c) चितौड
(d) चावण्ड़
Answer : चावण्ड़
Q: राजस्थान की पहली महिला सशस्त्र बटालियन किसके नाम पर होगी ?
(a) काली बाई
(b) रानी झांसी
(c) हाड़ी रानी
(d) जोधा बाई
Answer : हाड़ी रानी
Q: अकबर ने राणा प्रताप को समझाने के लिए किसको प्रथम दूत के रूप मे भेजा था ?
(a) मानसिंह
(b) जलाल खॉ
(c) भगवंत दास
(d) राजा भारमल
Answer : जलाल खॉ
Q: हल्दीघाटी के युद्ध को किस विद्वान ने खमनौर का युद्ध कहा है?
(a) अबुल फजल
(b) बदायूनी ने
(c) कर्नल टॉड ने
(d) गोपीनाथ शर्मा
Answer : अबुल फजल
Q: महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक कहॉ हुआ था ?
(a) कुम्भलगढ मे
(b) गोगुन्दा मे
(c) चितौड़गढ मे
(d) उदयपुर मे
Answer : गोगुन्दा मे
Q: निम्न मे से राणा सांगा किससे सम्बंधित है ?
(a) खजुराहो
(b) मांडू
(c) मेवाड
(d) मालवा
Answer : मेवाड
Q: राणा सांगा ने किस युद्ध मे बाबर की सेना को हराया ?
(a) धौलपुर
(b) बयाना
(c) घाघरा
(d) खानवा
Answer : बयाना
Q: उदयसिंह के साथ चितौड छोड़ने के पश्चात् पन्नाधाय को किस स्थान पर आश्रय प्राप्त हुआ ?
(a) देलवाड़ा
(b) कुम्भलगढ
(c) उदयपुर
(d) बॉसवाड़ा
Answer : कुम्भलगढ
Q: मेवाड़ के महाराणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को किस युद्ध मे परास्त किया था ?
(a) बयाना का युद्ध
(b) खातोली का युद्ध
(c) मालवा का युद्ध
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : खातोली का युद्ध
Q: निम्न मे से अकबर द्वारा महाराणा प्रताप से बातचीत करने हेतु भेजे गए दूतो का सही क्रम क्या है ?
(a) जलाल खॉ, भगवन्त दास, टोडरमल, मानसिंह
(b) जलाल खॉ, मानसिंह, भगवन्त दास, टोडरमल
(c) टोडरमल, जलाल खॉ, मानसिंह, भगवन्त दास
(d) मानसिंह, जलाल खॉ, टोडरमल, भगवन्त दास
Answer : जलाल खॉ, मानसिंह, भगवन्त दास, टोडरमल
Q: राजसमन्द झील का निर्माण महाराणा राजसिंह ने कब करवाया ?
(a) 1662 ई०
(b) 1692 ई०
(c) 1638 ई०
(d) 1031 ई०
Answer : 1662 ई०
Q: अकबर द्वारा महाराणा प्रताप से मैत्री स्थापित करने के लिए गठित तृतीय शिष्ट मण्ड़ल का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) मानसिंह ने
(b) जलाल खॉ ने
(c) भगवन्त दास ने
(d) टोडरमल ने
Answer : भगवन्त दास ने
Q: निम्न में से राणा सांगा और बाबर के मध्य निर्णायक युद्ध कब हुआ था ?
(a) 1510 ई०
(b) 1530 ई०
(c) 1509 ई०
(d) 1527 ई०
Answer : 1527 ई०
Q: निम्न मे से प्रताप की सेना का पठान सेना नायक कौन था ?
(a) जलाल खॉ
(b) शेर खॉ
(c) हाकिम खॉ
(d) नुसरत खॉ
Answer : हाकिम खॉ
Q: निम्न मे से मारवाड़ का कौनसा शासक स्वतंत्रता प्रेमी था ,जिसने मुगलो की अधीनता स्वीकार नही की ?
(a) जसवंत सिंह प्रथम
(b) राव चन्द्रसेन
(c) अजीत सिंह
(d) राव उदयसिंह
Answer : राव चन्द्रसेन
Q: बीकानेर के रायसिंह ने दो मुगल बादशाहो की सेवा की थी , वे कौन थे ?
(a) जहॉगीर और शाहजहॉ
(b) अकबर और जहॉगीर
(c) शाहजहॉ और औरंगजेब
(d) हुमायूँ और अकबर
Answer : अकबर और जहॉगीर
Q: अकबर ने अपनी 1570 की नागौर यात्रा के समय जोधपुर दुर्ग किसको सुपुर्द किया था ?
(a) मानसिंह
(b) रायसिंह
(c) सुर्जनहाडा
(d) उदयसिंह
Answer : रायसिंह
Q: अकबर ने अपनी 1570 की नागौर यात्रा के समय जोधपुर दुर्ग किसको सुपुर्द किया था ?
(a) मानसिंह
(b) रायसिंह
(c) सुर्जनहाडा
(d) उदयसिंह
Answer : रायसिंह
Q: बीकानेर के प्रसिद्ध किले का निर्माणकर्ता किसे कहा जा सकता है ?
(a) दलपतसिंह
(b) अनूपसिंह
(c) रायसिंह
(d) गंगासिंह
Answer : रायसिंह
86
Q: बीकानेर का कौनसा शासक अकबर और जहॉगीर दोनो की सेवा मे रहा ?
(a) कल्याण मल
(b) दलपत
(c) रायसिंह
(d) राव बीका
Answer : रायसिंह
Q: हल्दीघाटी का विश्व प्रसिद्ध युद्ध किस नदी के किनारे लड़ा गया ?
(a) बनास नदी
(b) गोमती नदी
(c) जाखम नदी
(d) बेड़च नदी
Answer : बनास नदी
Q: मोटा राजा उदयसिंह ने अपनी पुत्री का विवाह किस मुगल शासक के साथ किया था ?
(a) शाहजहॉ
(b) जहॉगीर
(c) औरंगजेब
(d) अकबर
Answer : जहॉगीर
Q: महाराणा प्रताप की बांड़ोली मे स्थित छतरी किस बॉध के किनारे बनी हुई है ?
(a) जवाई बॉध
(b) केजड बॉध
(c) जाखम बॉध
(d) बेजड़ बॉध
Answer : केजड बॉध