राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: राजस्थान मे बीहड़ भूमि का सर्वाधिक विस्तार किस जिले मे है ?
(a) धौलपुर
(b) जयपुर
(c) सवाई माधोपुर
(d) नागौर
Answer : सवाई माधोपुर
Q: राजस्थान राज्य मे मिट्टी अपरदन को सर्वाधिक प्रोत्साहित करने वाली नदी कौनसी है ?
(a) बाणगंगा
(b) माही
(c) चम्बल
(d) बनास
Answer : चम्बल
Q: जल मे किसकी अधिकता से मिट्टी क्षारीय हो जाती है ?
(a) कैल्शियम क्लोराइट
(b) मैग्नीशियम क्लोराइट
(c) गन्धक अम्ल
(d) सोडियम कार्बोनेट
Answer : सोडियम कार्बोनेट
Q: राजस्थान मे बेकार भूमि का क्षेत्र सर्वाधिक किस जिले मे पाया जाता है ?
(a) बाड़मेर
(b) पाली
(c) जैसलमेर
(d) नागौर
Answer : जैसलमेर
Q: निम्न मे से हाडौती पठार की मिट्टी है ?
(a) भूरी
(b) लाल – पीली
(c) मध्यम काली
(d) कछारी
Answer : मध्यम काली
Q: निम्न मे से सेम की समस्या से तात्पर्य है ?
(a) रासायनिक उर्वरको का अधिक उपयोग होना
(b) वालरा कृषि का अधिक होना
(c) जल मग्नता अधिक होना
(d) इनमे से कोई नही
Answer : जल मग्नता अधिक होना
Q: झूमिंग कृषि से क्या तात्पर्य है ?
(a) सिंचित खेती करना
(b) आदिवासियो द्वारा स्थान बदल बदलकर खेती करना
(c) आदिवासियो द्वारा पानी मे खेती करना
(d) शुष्क खेती करना
Answer : आदिवासियो द्वारा स्थान बदल बदलकर खेती करना
Q: नमी रोकने मे सर्वाधिक प्रभावशाली मिट्टी है ?
(a) काली मिट्टी
(b) कॉप मिट्टी
(c) लाल-पीली मिट्टी
(d) भूरी बलुई मिट्टी
Answer : काली मिट्टी
Q: निम्न मे से मिट्टी का लाल दिखाई देने का कारण है ?
(a) चूने का अंश अधिक होना
(b) लवण की मात्रा अधिक होना
(c) जिंक कि मात्रा अधिक होना
(d) लौह कणो का मिक्षण होना
Answer : लौह कणो का मिक्षण होना
81
Q: कौनसी मिट्टी *कपास की मिट्टी * कहलाती है ?
(a) भूरी कछारी मिट्टी
(b) कछारी मिट्टी
(c) काली मिट्टी
(d) पर्वतीय मिट्टी
Answer : काली मिट्टी
Q: निम्न मे से राजस्थान मे ऊसर भूमि किसे कहते है ?
(a) खारी व लवणीय भुमि को
(b) कॉप मिट्टी को
(c) पर्वतीय प्रदेश पर स्थित भूमि को
(d) दलदली भूमि को
Answer : खारी व लवणीय भुमि को
Q: राजस्थान मे कृषि के लिए सर्वाधिक उपर्युक्त मिट्टी है ?
(a) बलुई मिट्टी
(b) लाल काली मिट्टी
(c) कछारी मिट्टी
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : कछारी मिट्टी
Q: राजस्थान राज्य मे केन्द्रीय भू-संरक्षण बोर्ड़ का कार्यालय स्थित है ?
(a) भरतपुर
(b) कोटा
(c) अलवर
(d) बीकानेर
Answer : कोटा
Q: राजस्थान मे छप्पन के मैदान मे कौनसी मिट्टी पाई जाती है ?
(a) खारी, अम्लीय मिट्टी
(b) लाल, रेतीली, कछारी मिट्टी
(c) पीली-भूरी, रेतीली मिट्टी
(d) भूरी, रेतीली, कछारी मीट्टी
Answer : लाल, रेतीली, कछारी मिट्टी
Q: राजस्थान राज्य मे बालूका स्तूप वाले क्षेत्रो मे मिट्टी पाई जाती है ?
(a) लाल दोमट
(b) भूरी दोमट
(c) भूरी मटियार दोमट
(d) पीली-भूरी बलुई
Answer : पीली-भूरी बलुई
Q: प. राजस्थान की मिट्टी मे किस तत्व की मात्रा सबसे अधिक होती है ?
(a) फॉस्फोरस
(b) नाईट्रोजन
(c) केल्शियम
(d) एल्युमिनियम
Answer : केल्शियम
Q: निम्न मे से राजस्थान राज्य की सबसे अनुपजाऊ मिट्टी है ?
(a) पर्वतीय मिट्टी
(b) बालू मिट्टी
(c) लवणीय मिट्टी
(d) भूरी मिट्टी
Answer : लवणीय मिट्टी
Q: राजस्थान मे उतरी भाग मे किस मिट्टी की प्रधानता है ?
(a) ह्ल्की मिट्टी
(b) चिकनी मिट्टी
(c) बलुई मिट्टी
(d) भारी दोमट मिट्टी
Answer : बलुई मिट्टी
Q: खारी मिट्टी मे कौनसी वनस्पति उग सकती है ?
(a) कंटीली झाडीया
(b) लवण अवरोधी घास
(c) सेवण घास
(d) सदाबहार पेड़
Answer : लवण अवरोधी घास
82
Q: अरावली के किस भाग मे रेतीली मिट्टी पाई जाती है ?
(a) पश्चिम
(b) पूर्व
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
Answer : पश्चिम
Q: मिट्टी अपरदन किस प्रकार रोका जा सकता है ?
(a) वृक्षो की पट्टी लगाना
(b) पशुओ को चारागाह मे चराकर
(c) बहते हुए जल को रोककर
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Q: निम्न मे से राजस्थान मे लवणीय मिट्टी को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) क्षारीय
(b) ऊसर
(c) रेह
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Q: निम्न मे से मृदा अपरदन मे राजस्थान की सर्वाधिक सहायक नदी है ?
(a) सोम
(b) लूनी
(c) बनास
(d) चम्बल
Answer : चम्बल
Q: राजस्थान मे किस मिट्टी का क्षेत्र सर्वाधिक है ?
(a) कछारी
(b) लाल
(c) काली
(d) रेतीली
Answer : रेतीली
Q: निम्न मे से “सेम ” क्या है ?
(a) मृदा वर्ग
(b) जलमग्नता से उत्पन्न समस्या
(c) रासायनिक उर्वरक
(d) स्थानान्तरीत कृषि
Answer : जलमग्नता से उत्पन्न समस्या
Q: निम्न मे से जल मे किसकी अधिकता से मिट्टी क्षारिय हो जाती है ?
(a) कैल्शियम क्लोराइड
(b) गन्धक अम्ल
(c) सोडियम कार्बोनेट
(d) मैग्नीशियम क्लोराइड़
Answer : सोडियम कार्बोनेट
Q: निम्न मे से मिट्टी अपरदन के प्रकार है ?
(a) धरातलीय अपरदन
(b) वायु द्वारा अपरदन
(c) नालीनुमा अपरदन
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Q: निम्न मे से मृदा संरक्षण को रोकने के उपाय है ?
(a) वनॉ एव चारागाहो मे वृद्धि
(b) चराई पर नियंत्रण
(c) खेतो मे मेड़बन्दी
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Q: राजस्थान मे मरूस्थल के प्रसार को रोकने के उपाय है ?
(a) शुष्क कृषि को प्रोत्साहन
(b) सिंचाई के साधनो का विकास
(c) मरूभूमि के अनुकूल वृक्षो का रोपण
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
83
Q: राजस्थान राज्य मे अरावली पर्वतीय प्रदेश मे मृदा-अपरदन का कारण है ?
(a) अविवेक पूर्ण कृषि
(b) वनों का विनाश
(c) अत्यधिक पशु चारण
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Q: निम्न मे से प्रथम खनिज नीति कब घोषित की गई है ?
(a) 1979
(b) 1978
(c) 1982
(d) 1976
Answer : 1978
Q: राजस्थान राज्य की द्वितीय खनिज नीति कब घोषित कि गई ?
(a) जुलाई 1996
(b) जनवरी 2000
(c) अगस्त 1994
(d) मई 1998
Answer : अगस्त 1994
Q: विश्व की सबसे बडी गैस पाइप लाइन का 680 कि.मी. हिस्सा राजस्थान राज्य के किन जिलो से गुजरा रहा है ?
(a) अजमेर, राजसमंद
(b) उदयपुर, राजसमंद
(c) अजमेर, जयपुर
(d) सिरोही, उदयपुर
Answer : अजमेर, जयपुर
Q: निम्न मे से राजस्थान राज्य मे जिप्सम का सबसे अधिक खनन होता है ?
(a) दक्षिणी – पूर्वी पठारी क्षेत्र मे
(b) पश्चिमी मरूस्थलीय क्षेत्र मे
(c) पूर्वी मैदानी क्षेत्र मे
(d) अरावली पर्वतीय क्षेत्र मे
Answer : पश्चिमी मरूस्थलीय क्षेत्र मे
Q: निम्न खनिजो मे किसके लिए राजस्थान को देश मे एकाधिकार प्राप्त है ?
(a) अभ्रक
(b) तांबा
(c) सीसा – जस्ता
(d) मैंगनीज
Answer : सीसा – जस्ता
Q: राजस्थान मे अभ्रक का उत्पादन होता है ?
(a) सीकर
(b) भीलवाड़ा
(c) अजमेर
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : भीलवाड़ा
Q: राजस्थान राज्य मे यूरेनियम उत्पादन करने वाले जिले है ?
(a) डूंगरपुर
(b) किशनगढ (अजमेर)
(c) बांसवाड़ा
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी