राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: राजस्थान के किस क्षेत्र का दैनिक तापान्तर सर्वाधिक रहता है ?
(a) उत्तरी क्षेत्र
(b) पूर्वी क्षेत्र
(c) पश्चिमी क्षेत्र
(d) दक्षिणी क्षेत्र
Answer : पश्चिमी क्षेत्र
Q: निम्न मे से राजस्थान मे किस जिले मे जलवायु की सर्वाधिक विषमता पाई जाती है ?
(a) सीकर
(b) बांसवाड़ा
(c) जोधपुर
(d) जैसलमेर
Answer : जैसलमेर
Q: राजस्थान मे गर्मियो मे होने वाली लगभग सम्पूर्ण वर्षा किन हवाओ से होती है ?
(a) मानसूनी हवाओ से
(b) पछुआ हवाए
(c) व्यापारिक हवाए
(d) चक्रवातो से
Answer : मानसूनी हवाओ से
Q: राजस्थान राज्य मे सर्वाधिक वर्षा किस महिने मे होती है ?
(a) जून
(b) जुलाई
(c) अगस्त
(d) दिसम्बर
Answer : जुलाई
Q: ग्रीष्म ऋतु मे सर्वाधिक आंधियॉ राजस्थान के किस जिले मे चलती है ?
(a) गंगानगर
(b) बाड़मेर
(c) जैसलमेर
(d) बीकानेर
Answer : गंगानगर
78
Q: राजस्थान मे सर्वाधिक शुष्क जलवायु वाला जिला है ?
(a) पाली
(b) जोधपुर
(c) जालौर
(d) जैसलमेर
Answer : जैसलमेर
Q: कौनसी समवर्षा रेखा राजस्थान को जलवायु की दृष्टि से दो भागो मे बाटती है?
(a) 75 सेमी समवर्षा रेखा
(b) 25 सेमी समवर्षा रेखा
(c) 100 सेमी समवर्षा रेखा
(d) 50 सेमी समवर्षा रेखा
Answer : 50 सेमी समवर्षा रेखा
Q: निम्न मे से राजस्थान राज्य के पश्चिमी भाग मे तापमान की अतिशयता का प्रमुख कारण है ?
(a) सूर्यताप की अधिक मात्रा
(b) समुद्र तट से दूरी
(c) धरातल का स्वभाव
(d) वायु दिशा
Answer : धरातल का स्वभाव
Q: राजस्थान मे वर्षा का औसत लगभग कितने सेन्टीमीटर है ?
(a) 62 cm.
(b) 51-55 cm.
(c) 57-58 cm.
(d) 68-69 cm.
Answer : 57-58 cm.
Q: राजस्थान राज्य की जलवायु की मुख्य विषेषता है ?
(a) आद्र्ता की कमी नही रहती
(b) तापक्रम काफी ऊचा रहता है
(c) तापक्रम मे अत्यन्त निरन्तरता दिखाई देती है
(d) अधिक मात्रा मे वर्षा होती है
Answer : तापक्रम मे अत्यन्त निरन्तरता दिखाई देती है
Q: निम्न मे से क्षारीय मिट्टी के पी. एच. का मान कितना होता है ?
(a) – 2.05
(b) शून्य
(c) 7.6 या इससे अधिक
(d) उपरोक्त सभी
Answer : 7.6 या इससे अधिक
Q: राजस्थान मे वायु द्वारा मिट्टी का अपरदन सबसे कम कहा होता है ?
(a) भरतपुर
(b) बीकानेर
(c) जैसलमेर
(d) सीकर
Answer : भरतपुर
Q: मृदा की उर्वरा शक्ति को बनाये रखने के लिए कौनसी खाद प्रयुक्त की जाती है ?
(a) खली खाद
(b) अमोनियम सल्फेट
(c) यूरिया
(d) गोबर व हरी खाद
Answer : गोबर व हरी खाद
Q: ऊसर भूमि किसे कहते है ?
(a) खारी एवं लवणीय भूमि को
(b) प्रर्वतीय प्रदेश पर स्थित भूमि को
(c) सागर के किनारे की भुमि को
(d) नदियों के किनारे पर स्थित भूमि को
Answer : खारी एवं लवणीय भूमि को
Q: भारतीय कृषि विभाग ने राजस्थान मे मिट्टियो का वर्गीकरण किस आधार पर किया है ?
(a) मिट्टी की अवस्थिति के आधार पर
(b) मिट्टी की उर्वरता के आधार पर
(c) मिट्टी के पी. एच. मान के आधार पर
(d) मिट्टी के गुणो के आधार पर
Answer : मिट्टी की उर्वरता के आधार पर
Q: राजस्थान मे कृषक के लिए सर्वाधिक लाभकारी मिट्टी है ?
(a) गाद दोमट
(b) बलुई मिट्टी
(c) मटियार दोमट
(d) बलुई दोमट
Answer : बलुई दोमट
Q: मिट्टी की उर्वरता एव उत्पादकता को प्रभावित करने वाले मुख्य कारक है ?
(a) मिट्टी निर्माण की अवधि
(b) जैविक तत्व
(c) मिट्टी का गठन
(d) अजैविक तत्व
Answer : जैविक तत्व
Q: मिट्टी के निर्माण मे सबसे अधिक महत्वपूर्ण कारक है ?
(a) जैविक पदार्थ
(b) स्थलाकृति
(c) स्थानीय जलववायु
(d) आधारी चट्टान
Answer : स्थानीय जलववायु
Q: राजस्थान राज्य मे चम्बल और माही बेसिन मे पाई जाने वाली मिट्टी है ?
(a) भूरी बलुई मिट्टी
(b) कॉप मिट्टी
(c) काली मिट्टी
(d) भूरी दोमट मिट्टी
Answer : काली मिट्टी
Q: क्षारीय भूमि का पी.एच. कितना होना चाहिये ?
(a) 7.2
(b) 4.9
(c) 8.5
(d) 5.1
Answer : 8.5
Q: राजस्थान राज्य मे कपास की फसल के लिए कौनसी मिट्टी अधिक उपयुक्त है ?
(a) लाल मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) लाल काली मिट्टी
(d) कॉप मिट्टी
Answer : काली मिट्टी
Q: पीली मिट्टी के क्षेत्र मे कौनसी फसल अधिक बोई जाती है?
(a) मूंगफली
(b) चावल
(c) गेहूं
(d) कपास
Answer : मूंगफली
Q: राजस्थान राज्य मे अरावली पर्वत श्रृखला के दोनो तरफ कौनसी मिट्टी पाई जाती है ?
(a) काली मिट्टी
(b) क्षारीय मिट्टी
(c) धूसर मरूस्थलीय मिट्टी
(d) दोमट मिट्टी
Answer : धूसर मरूस्थलीय मिट्टी
Q: राजस्थान मे मिट्टी को उड़ने से रोकने का मरूस्थलीय क्षेत्र मे सर्वोत्तम उपाय है ?
(a) खेतो की मेड़बन्धी करना
(b) वृक्षो की पट्टी लगाना
(c) चारागाह का विकास करना
(d) फसलो को बदल-बदल कर बोना
Answer : वृक्षो की पट्टी लगाना
Q: राज्य की कौनसी मिट्टी मे सर्वाधिक नाइट्रोजन की मात्रा पाई जाती है ?
(a) काली मीट्टी मे
(b) लाल – पिली मिट्टी मे
(c) कॉप मिट्टी मे
(d) बलुई मिट्टी मे
Answer : काली मीट्टी मे
Q: राजस्थान मे केन्द्रीय शुक क्षेत्र अनुसंधान केन्द्र स्थित्त है ?
(a) अलवर
(b) जोधपुर
(c) अजमेर
(d) बीकानेर
Answer : जोधपुर