राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: निम्न मे से चम्बल की कुल लम्बाई कितनी है ?
(a) 872 किलोमीटर
(b) 987 किलोमीटर
(c) 966 किलोमीटर
(d) 812 किलोमीटर
Answer : 966 किलोमीटर
Q: निम्न मे से राजस्थान मे वन की आशा कौनसी नदी को कहा जाता है ?
(a) सोम
(b) बनास
(c) जाखम
(d) चम्बल
Answer : बनास
Q: राजस्थान मे पूर्णतः बहने वाली सबसे लम्बी नदी कौनसी है ?
(a) चम्बल
(b) बनास
(c) बेड़च
(d) माही
Answer : बनास
Q: निम्न मे से राजस्थान मे बनास नदी का उद्गम स्थल है ?
(a) खमनौर की पहाडियॉ
(b) नाग पहाडियॉ
(c) जानापाव की पहाडियॉ
(d) गोगुन्दा की पहाडियॉ
Answer : खमनौर की पहाडियॉ
Q: बेड़च नदी को अन्य किस नाम से भी जाना जाता है ?
(a) कामधेनु
(b) चर्मण्वती
(c) आयड़
(d) वन की आशा
Answer : आयड़
76
Q: राजस्थान मे बेड़च, बनास, मेनाल का त्रिवेणी संगम है ?
(a) ड़ूगरपुर
(b) रामेश्वर
(c) बीगोंद
(d) इनमे से कोई नही
Answer : बीगोंद
Q: निम्न मे से ढेबर झील नाम है ?
(a) राजसमन्द
(b) जयसमन्द
(c) पच्कोदिया
(d) इनमे से कोई नही
Answer : जयसमन्द
Q: राजस्थान की सबसे बड़ी खारे पानी की झील कौनसी है ?
(a) डीडवाना
(b) सांभर
(c) पंचपदरा
(d) इनमे से कोई नही
Answer : सांभर
Q: निम्न मे से कच्छ की खाडी मे कौनसी नदी गिरती है ?
(a) सोम
(b) पश्चिमी बनास
(c) माही
(d) लूनी
Answer : पश्चिमी बनास
Q: निम्न मे से लूनी नदी का पानी कहॉ से खारा हो जाता है ?
(a) आनासागर से
(b) बालोतरा से
(c) कच्छ से
(d) इनमे से कोई नही
Answer : बालोतरा से
Q: कौनसी नदी खम्भात की खाडी मे गिरती है ?
(a) बनास
(b) माही
(c) लूनी
(d) चम्बल
Answer : माही
Q: निम्न मे से राजस्थान मे बैराठ की पहाडियो से कौनसी नदी निकलती है ?
(a) लूनी
(b) कालीसिन्ध
(c) बाणगंगा
(d) बनास
Answer : बाणगंगा
Q: राजस्थान में मावठ किसे कहते है ?
(a) राज्य के सूखाग्रस्त क्षेत्रो मे पशुओ हेतु उगाया गया चारा
(b) शीत ऋतु मे राजस्थान मे उत्तरी पश्चिमी चक्रवातो से होने वाली वर्षा
(c) रेगिस्तान क्षेत्र मे चलने वली गर्म लू
(d) राजस्थान के पहाडी क्षेत्रो मे उगने वाली वनस्पति
Answer : शीत ऋतु मे राजस्थान मे उत्तरी पश्चिमी चक्रवातो से होने वाली वर्षा
Q: राजस्थान के किस जिले मे सूर्य की किरणो का तिरछापन सर्वाधिक होता है ?
(a) धौलपुर
(b) बॉसवाडा
(c) जैसलमेर
(d) श्रीगंगानगर
Answer : श्रीगंगानगर
Q: पश्चिमी विक्षोभो जिनमे शीतकाल मे राजस्थान मे मावठ होती है, का सम्बन्ध है ?
(a) हिन्द महासागर
(b) भूमध्य सागर
(c) अटलांटिक महासागर
(d) अरब की खाडी
Answer : भूमध्य सागर
Q: अरावली क्षेत्र मे वर्षा का औसत कितना है ?
(a) 100 cm.
(b) 80 cm.
(c) 120 cm.
(d) 115 cm.
Answer : 80 cm.
Q: राजस्थान राज्य मे अधिकांश वर्षा किन पवनो से होती है ?
(a) पछुआ हवाए
(b) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून
(c) पश्चिमी विक्षोभो
(d) इनमे से कोई नही
Answer : दक्षिणी-पश्चिमी मानसून
Q: राजस्थान के किस जिले मे वार्षिक वर्षा मे विषमता का प्रतिशत सर्वाधिक होता है ?
(a) बांसवाड़ा
(b) जैसलमेर
(c) बाड़मेर
(d) जयपुर
Answer : जैसलमेर
Q: राजस्थान मे सर्वाधिक वर्षा होती है ?
(a) भूमध्यसागरीय चक्रवातो से
(b) बंगाल की खाडी के मानसून से
(c) अरब सागर के मानसून से
(d) अरबसागरीय चक्रवातो से
Answer : बंगाल की खाडी के मानसून से
Q: निम्न मे से राजस्थान मे मानसून के प्रत्यावर्तन का समय है ?
(a) नवम्बर और दिसम्बर
(b) अक्टुबर से मध्य नवम्बर
(c) इनमे से कोई नही
(d) जून और जुलाई
Answer : अक्टुबर से मध्य नवम्बर