राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: राजस्थान मे नहरो द्वारा सिंचाई कितने प्रतिशत होती है ?
(a) 1.47 प्रतिशत
(b) 60.36 प्रतिशत
(c) 25 प्रतिशत
(d) 31.09 प्रतिशत
Answer : 31.09 प्रतिशत
Q: राजस्थान मे कुओ तथा नलकूपो द्वारा कितने प्रतिशत सिंचाई होती है ?
(a) 45 %
(b) 60 %
(c) 33.45 %
(d) 66.54 %
Answer : 66.54 %
Q: निम्न मे से राजस्थान की इंदिरा गांधी नहर के प्रणेता कौन थे ?
(a) प. गोविन्द बल्लभ पंत
(b) श्री कवर सेन
(c) गंगा सिंह
(d) इनमे से कोई नही
Answer : श्री कवर सेन
Q: निम्न मे से इन्दिरा गॉधी नहर का उद्गम स्थल राजस्थान मे कहॉ से है ?
(a) पोंग बॉध से
(b) हुसैनीवाला से
(c) हरिके बेराज से
(d) इनमे से कोई नही
Answer : हरिके बेराज से
Q: भारत की सबसे बड़ी नदी घाटी परियोजना कौन सी है ?
(a) नर्मदा
(b) माही
(c) भाखड़ा
(d) चम्बल
Answer : भाखड़ा
Q: पॉचना सिंचाई परियोजना राजस्थान मे कौनसे जिले मे है ?
(a) टोंक
(b) करौली
(c) श्रीमाधोपुर
(d) भीलवाडा
Answer : करौली
Q: निम्न मे से राजस्थान राज्य मे मिट्टी से बना बॉध कौनसा है ?
(a) पॉचना
(b) बीसलपुर
(c) जाखम
(d) मेजा
Answer : पॉचना
Q: भाखड़ा नागल परियोजना का हिस्सा राजस्थान मे कितना प्रतिशत है ?
(a) 22 %
(b) 15.22 %
(c) 22.15 %
(d) 25 %
Answer : 15.22 %
Q: निम्न मे से पोंग बॉध राजस्थान मे किस नदी पर बनाया गया है ?
(a) सतलज
(b) व्यास
(c) चिनाव
(d) रावी
Answer : व्यास
Q: मेंजा बॉध राजस्थान मे कौनसी नदी पर बनाया गया है ?
(a) बनास
(b) कोठारी
(c) लूनी
(d) सूकड़ी
Answer : कोठारी
74
Q: माही नदी की सहायक नदियो है ?
(a) पद्मा, साबी, रूपारेल, सुकैल
(b) चाप, ओराई, एरन, एराव
(c) जवाई, संगाई, गुहिया, मीठड़ी
(d) वाकल, मानसी, हथमति, बेतरक
Answer : चाप, ओराई, एरन, एराव
Q: निम्न मे से साबरमती की सहायक नदियॉ है ?
(a) मेनाल, खारी, धुन्ध
(b) मोरेल, कुराल,बेतरक
(c) मानसी, वाकल, हथमति
(d) डाई, सरस्वती, खारी
Answer : मानसी, वाकल, हथमति
Q: निम्न मे से राजस्थान मे झरने से सिंचाई की जाती है ?
(a) उदयपुर क्षेत्र मे
(b) चितौड़गढ क्षेत्र मे
(c) बॉसवाडा क्षेत्र मे
(d) चम्बल क्षेत्र मे
Answer : बॉसवाडा क्षेत्र मे
Q: निम्न मे से राजस्थान मे मानसी वाकल परियोजना का मुख्य उद्देश्य है ?
(a) जोधपुर शहर को पेयजल उपलब्ध कराना
(b) बीकानेर शहर को पेयजल उपलब्ध कराना
(c) कोटा के लिए जल – विधुत उपलब्ध कराना
(d) उदयपुर शहर को पेयजल उपलब्ध कराना
Answer : उदयपुर शहर को पेयजल उपलब्ध कराना
Q: इन्दिरा लिफ्ट सिंचाई योजना राजस्थान के किस जिले मे है ?
(a) टोंक
(b) सवाई माधोपुर
(c) अजमेर
(d) बांसवाड़ा
Answer : सवाई माधोपुर
Q: निम्न मे से कौनसा बॉध करौली जिले मे है ?
(a) जाखम
(b) पॉचना
(c) मेजा
(d) जवाई
Answer : पॉचना
Q: राजस्थान की सबसे बड़ी एवं निरन्तर बहने वाली नदी कौनसी है ?
(a) चम्बल
(b) बनास
(c) माही
(d) जवाई
Answer : चम्बल
Q: निम्न मे से कौनसी मध्यम सिंचाई पर्रियोजना झालावाड जिले से सम्बन्धित नही है ?
(a) छापी
(b) पॉचना
(c) भीमसागर
(d) हरिश्चन्द्र सागर
Answer : पॉचना
Q: भाखड़ा नागल परियोजना कब प्रारंभ की गई ?
(a) प्रथम योजना
(b) प्रथम योजना से पहले
(c) तृतीय योजना
(d) द्वित्य
Answer : प्रथम योजना से पहले
Q: पवन ऊर्जा के क्षेत्र मे राजस्थान का कौनसा स्थान है ?
(a) 1st
(b) 2nd
(c) 3rd
(d) 4th
Answer : 3rd
75
Q: राजस्थान के क्षेत्रफल के कुल कितने प्रतिशत क्षेत्र पर आन्तरिक प्रवाह प्रणाली पाई जाती है ?
(a) 76.09
(b) 60.20
(c) 11
(d) 76.11
Answer : 60.20
Q: निम्न मे से चम्बल नदी का प्राचीन नाम कौनसा है ?
(a) चर्मण्वती
(b) कामधेनु
(c) चम्पा नदी
(d) इनमे से कोई नही
Answer : चर्मण्वती
Q: चम्बल राजस्थान मे कहॉ प्रवेश करती है ?
(a) करयाहर की निकट
(b) चौरासीगढ के निकट
(c) भैसरोडगढ के निकट
(d) इनमे से कोई नही
Answer : चौरासीगढ के निकट
Q: निम्न मे से राजस्थान मे चम्बल नदी का उद्गम स्थल है ?
(a) खमनौर की पहाडियॉ
(b) गोगुन्दा की पहाडियॉ
(c) जनापाव की पहाडियॉ
(d) नाग पहाडियॉ
Answer : जनापाव की पहाडियॉ
Q: राजस्थान मे चूलिया प्रपात कौनसी नदी बनाती है ?
(a) बनास
(b) चम्बल
(c) साबरमत्ती
(d) माही
Answer : चम्बल