राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: राजस्थान राज्य का सबसे बड़ा वन्यजीव अभ्यारण किस भौतिक प्रदेश मे स्थित है ?
(a) अरावली पर्वतीय प्रदेश
(b) दक्षिणी पूर्वी पठारी प्रदेश
(c) पूर्वी मैदानी भाग
(d) उत्तरी पश्चिमी मरूस्थलीय क्षेत्र
Answer : उत्तरी पश्चिमी मरूस्थलीय क्षेत्र
Q: लूनी नदी का पानी बालोतरा तक रहता है ?
(a) नमकीन
(b) मीठा
(c) कड़वा
(d) खारा
Answer : मीठा
67
Q: राजस्थान राज्य का कौनसा भौतिक प्रदेश टेथिस सागर का अवशेष है -?
(a) पूर्वी बेसिन प्रदेश
(b) पश्चिमी मरू प्रदेश
(c) दक्षिणी पूर्वी हाडौती पठार
(d) अरावली पहाडी प्रदेश
Answer : पश्चिमी मरू प्रदेश
Q: पश्चिमी राजस्थान को अरावली पर्वतमाला से पृथक करने वाली समवर्षा रेखा है ?
(a) 15 cm.
(b) 50 cm.
(c) 14 cm.
(d) 25 cm.
Answer : 50 cm.
Q: पवन की दिशा के समकोण पर बनने वाले बालूका स्तूप को कहा जाता है ?
(a) अवरोधी
(b) स्क्रव कापीस
(c) तारा
(d) अनुप्रस्थ
Answer : अनुप्रस्थ
Q: निम्न मे से आन्तरिक जल प्रवाह का उत्तम उदाहरण है ?
(a) डीडवाना
(b) नावां
(c) कुचामन
(d) सांभर
Answer : सांभर
Q: राजस्थान मे बरखान या अर्द्धचन्द्राकार बालूका स्तूप पाये जाते है ?
(a) भालेरी
(b) मेढा नदी घाटी
(c) सूरतगढ
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Q: पश्चिमी मरूस्थलीय भू-भाग मे जनसंख्या का कितना प्रतिशत है ?
(a) 20 प्रतिशत
(b) 40 प्रतिशत
(c) 0 प्रतिशत
(d) 10 प्रतिशत
Answer : 40 प्रतिशत
Q: निम्न मे से पश्चिमी मरू प्रदेश की लम्बाई है ?
(a) 300 km.
(b) 640 km.
(c) 170 km.
(d) इनमे से कोई नही
Answer : 640 km.
Q: निम्न मे से सामान्य ढाल से संबंधित सत्य कथन है ?
(a) उतर पश्चिम से दक्षिण पूर्व की ओर
(b) पूर्व से पश्चिम व उत्तर से दक्षिण की ओर
(c) दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व की ओर
(d) पश्चिम से पूर्व व दक्षिण से उत्तर की ओर
Answer : पूर्व से पश्चिम व उत्तर से दक्षिण की ओर
Q: राजस्थान मे पश्चिमी रेतीले मरूस्थल का कितना भाग बालुका स्तुपो से आच्छादित है ?
(a) 50 %
(b) 60 %
(c) 61.41 %
(d) 40 %
Answer : 60 %
Q: राजस्थान मे उदयपुर के गिरवा क्षेत्र की आकृति है ?
(a) थालीनुमा
(b) कीपनुमा
(c) तश्तरीनुमा
(d) जालनुमा
Answer : तश्तरीनुमा
68
Q: निम्न मे से राजस्थान की अरावली श्रेणियो से सम्बन्धित नाल शब्द का अर्थ है ?
(a) घोड़े के दोड़ने का रास्ता
(b) एक विशेष प्रकार का रास्ता
(c) तंगरास्ता ( दर्रा )
(d) इनमे से कोई नही
Answer : तंगरास्ता ( दर्रा )
Q: मध्य अरावली क्षेत्र की सर्वाधिक ऊचाई पर स्थित चोटी कौनसी है ?
(a) जयगढ
(b) तारागढ
(c) रघुनाथगढ
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : तारागढ
Q: स्थलाकृति की दृष्टि से राजस्थान के किस प्रदेश को एक विशाल इन्सेलबर्ग की संज्ञा दी गई है ?
(a) शेखावाटी पहाडिया
(b) आबू पर्वत खण्ड
(c) मेरवाडा पहाडिया
(d) भोराट का पठार
Answer : आबू पर्वत खण्ड
Q: सर्वोच्च शिखर गुरू शिखर की ऊचाई कितनी है ?
(a) 5645 फीट
(b) 5650 फीट
(c) 5240 फीट
(d) इनमे से कोई नही
Answer : 5650 फीट
Q: अरावली प्रदेश को कितने उप-प्रदेशो मे विभक्त किया गया है ?
(a) 7
(b) 5
(c) 3
(d) 4
Answer : 3
Q: राजस्थान का कौनसा भौतिक प्रदेश जल विभाजक का कार्य करता है ?
(a) पश्चिमी मरूस्थलीय प्रदेश
(b) मध्यवर्ती अरावली प्रदेश
(c) दक्षिण पूर्वी हाडौती प्रदेश
(d) पूर्वी मेदानी प्रदेश
Answer : मध्यवर्ती अरावली प्रदेश
Q: निम्न मे से राजस्थान मे हर्ष की पहाडियॉ स्थित है ?
(a) जालौर
(b) उदयपुर
(c) सिरोही
(d) सीकर
Answer : सीकर
Q: निम्न मे से राजस्थान मे नाग पहाडियॉ स्थित है ?
(a) कोटा
(b) अजमेर
(c) उदयपुर
(d) सिरोही
Answer : अजमेर
Q: कर्नल टॉड़ ने राजस्थान मे अरावली की किस चोटी को संतो का शिखर कहा है ?
(a) गुरूशिखर
(b) सेर
(c) अचलगढ
(d) जरगा
Answer : गुरूशिखर
Q: निम्न मे से राजस्थान की दूसरी सबसे ऊची चोटी कौनसी है ?
(a) अचलगढ
(b) जरगा
(c) आबू
(d) सेर
Answer : सेर
69
Q: राजस्थान मे अरावली पर्वतमाला की कितने प्रतिशत लम्बाई है ?
(a) 80 %
(b) 55 %
(c) 66 %
(d) 43 %
Answer : 80 %
Q: निम्न मे से राजसंमद जिले मे कौनसी पर्वत चोटी स्थित है ?
(a) सेर
(b) जरगा
(c) अचलगढ
(d) इनमे से कोई नही
Answer : जरगा
Q: राजस्थान का कौनसा भू-आकृतिक भाग सबसे कम क्षेत्र मे विस्तृत है ?
(a) पूर्वी मैदान
(b) अरावली पर्वतीय क्षेत्र
(c) हाडौती पठार
(d) मरूस्थलीय क्षेत्र
Answer : अरावली पर्वतीय क्षेत्र
Q: राजस्थान राज्य का कौनसा नगर तश्तरीनुमा बेसिन पर बसा हुआ है ?
(a) डूगरपुर
(b) उदयपुर
(c) चितौड़गढ
(d) सिरोही
Answer : उदयपुर
Q: निम्न मे से भौमट है ?
(a) कुम्भलगढ का पर्वतीय क्षेत्र
(b) डूंगरपुर का अगम्य क्षेत्र
(c) हाडौती का पठार
(d) नाग पहाडियॉ , अजमेर
Answer : डूंगरपुर का अगम्य क्षेत्र
Q: राजस्थान मे अरावली श्रृंखला की समुद्रतल से औसत ऊचाई है ?
(a) 930 मी.
(b) 1000 मी.
(c) 1600 मी.
(d) 550 मी.
Answer : 930 मी.
Q: निम्न मे से अरावली पर्वतमाला का विस्तार सबसे कम राजस्थान के किस जिले मे है ?
(a) उदयपुर
(b) अजमेर
(c) डूगरपुर
(d) राजसमंद
Answer : अजमेर
Q: निम्न मे से राजस्थान मे रघुनाथ पर्वत शिखर स्थित्त है ?
(a) सिरोही
(b) सीकर
(c) चितौड़गढ
(d) जयपुर
Answer : सीकर
Q: निम्न मे से अरावली पर्वतमाला मे स्थित राजस्थान के जिलो की संख्या कितनी है ?
(a) 11
(b) 65
(c) 34
(d) 16
Answer : 16
Q: अरावली पर्वत राजस्थान राज्य के कितने प्रत्तिशत भू-भाग पर विस्तृत है ?
(a) 10 प्रतिशत
(b) 23 प्रतिशत
(c) 9 प्रतिशत
(d) 12 प्रतिशत
Answer : 9 प्रतिशत
70
Q: निम्न मे से अरावली पर्वत की स्थिति है ?
(a) उत्तर पूर्व से दक्षिण पूर्व तक
(b) उत्तर पश्चिम से दक्षिण पूर्व तक
(c) दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व तक
(d) पश्चिम से पूर्व तक
Answer : दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व तक
Q: किस नदी के प्रवाह क्षेत्र को राजस्थान मे छप्पन का मैदान कहते है ?
(a) सोम
(b) माही
(c) बनास
(d) चम्बल
Answer : माही
Q: निम्न मे से राजस्थान मे आन्तरिक जल प्रवाह की नदी नही है ?
(a) खारी
(b) घग्घर
(c) बॉंड़ी
(d) कांकनी
Answer : खारी
Q: निम्न मे से चुरू जिले मे प्रवाहित होने वाली नदी है ?
(a) खारी, ड़ाई
(b) कांकनी, घग्घर
(c) कान्तली, मेन्था
(d) इनमे से कोई नही
Answer : इनमे से कोई नही
Q: निम्न मे से जोजडी व सूकडी नदी किसकी सहायक नदियॉ है ?
(a) मोरेल
(b) लूनी
(c) खारी
(d) कोठारी
Answer : लूनी