राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
61
Q: पूर्वी मेदानी भाग का सामान्य ढाल है ?
(a) पूर्व से पश्चिम की और
(b) पश्चिम से पूर्व की और
(c) उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम की और
(d) दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पूर्व की और
Answer : पश्चिम से पूर्व की और
Q: कर्नल जेम्स टॉड़ ने किस पर्वत चोटी को संतो का शिखर कहा ?
(a) अचलगढ
(b) गुरूशिखर
(c) माउन्ट आबू
(d) सेर
Answer : गुरूशिखर
Q: निम्न मे से राजस्थान के किस जिले मे अरावली पहाडियो का विस्तार नही है ?
(a) जालौर
(b) सीकर
(c) अलवर
(d) झुन्झुनू
Answer : जालौर
Q: राजस्स्थान के किस भौतिक विभाग मे सिंचाई मुख्यतः कुओं एवं नलकूपो से की जाती है ?
(a) मध्यवर्ती पर्वतीय प्रदेश
(b) उ. पश्चिमी मरूस्थलीय क्षेत्र
(c) पूर्वी मेदानी भाग
(d) दक्षिण-पूर्वी पठारी प्रदेश
Answer : पूर्वी मेदानी भाग
Q: निम्न मे से अरावली पहाडियो की सर्वाधिक ऊचाई राज्य के किस भाग मे है ?
(a) दक्षिण-पश्चिमी
(b) मध्यवर्ती
(c) दक्षिणी पूर्वी
(d) पूर्वी
Answer : दक्षिण-पश्चिमी
Q: निम्न मे से राजस्थान राज्य के शुष्क मरूस्थलीय भौतिक विभाग की कौनसी विशेषता नही है ?
(a) रेतीली बलुई मिट्टी
(b) न्यूनतम तापान्तर
(c) ढालान उतर पूर्व से दक्षिण पश्चिम
(d) शुष्क व विषम जलवायु
Answer : न्यूनतम तापान्तर
Q: राजस्थान का वह जिला जिसकी सीमा गुजरात एव पाकिस्तान से लगती है ?
(a) जैसलमेर
(b) बाडंमेर
(c) सिरोही
(d) जालौर
Answer : बाडंमेर
Q: राजस्थान का पूर्व से पश्चिमी सीमा तक विस्तार कितने किमी. है ?
(a) 849 किमी.
(b) 826 किमी.
(c) 879 किमी.
(d) 869 किमी.
Answer : 869 किमी.
Q: निम्न मे से राजस्थान का मानक समय किस देशांतर रेखा से निर्धारित किया जाता है ?
(a) 75 पूर्वी देशांतर
(b) 82 2/2 पश्चिमी देशांतर
(c) 82 1/2 पूर्वी देशांतर
(d) 70 पूर्वी देशांतर
Answer : 82 1/2 पूर्वी देशांतर
Q: राजस्थान पृथ्वी के किस क्षेत्र मे स्थित है ?
(a) पूर्वी एवं दक्षिणी गोलार्द्ध मे
(b) पश्चिमी एवं दक्षिणी गोलार्द्ध मे
(c) पश्चिमी एवं उत्तरी गोलार्द्ध मे
(d) उत्तरी एवं पूर्वी गोलार्द्ध मे
Answer : उत्तरी एवं पूर्वी गोलार्द्ध मे
62
Q: निम्न मे से राजस्थान के सर्वाधिक निकाट स्थित बंदरगाह है ?
(a) काण्डला
(b) पारादीप
(c) तूतीकोरेन
(d) कोचीन
Answer : काण्डला
Q: राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्र प्राक् ऐतिहासिक काल के किस भाग का अवशेष है ?
(a) अंगारालैंड़
(b) टेथिस सागर
(c) गोंडवाना लैंड़
(d) उपरोक्त सभी
Answer : टेथिस सागर
Q: निम्न मे से गंगा यमुना का मैदान राजस्थान राज्य के किस और है ?
(a) दक्षिण
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) पूर्व
(d) उत्तर
Answer : पूर्व
Q: निम्न मे से कौनसा पाकिस्तानी शहर भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा क सर्वाधिक निकट है ?
(a) हैदराबाद
(b) लाहौर
(c) मुल्तान
(d) कराची
Answer : लाहौर
Q: निम्न मे से कौनसा जिला अन्तर्राज्यीय सीमा पर नही है ?
(a) दौसा
(b) जयपुर
(c) भीलवाड़ा
(d) करोली
Answer : दौसा
Q: निम्न मे से राजस्थान के किस जिले अन्तर्राज्यीय सीमा सर्वाधिक है ?
(a) बाडमेर
(b) चितौडगढ
(c) झालावाड़
(d) जैसलमेर
Answer : झालावाड़
Q: रेडकिलफ रेखा का राज्य मे विस्तार है ?
(a) हिंदुमल कोट (गंगानगर) से शाहगढ (गुजरात)
(b) कोणा गॉव (गंगानगर) से शाहगढ (जालौर)
(c) हिंदुमल कोट (गंगानगर) से बाखासर (बाडमेर)
(d) इनमे से कोई नही
Answer : हिंदुमल कोट (गंगानगर) से बाखासर (बाडमेर)
Q: निम्न मे से कर्क रेखा के सर्वाधिक निकट स्थित शहर है ?
(a) उदयपुर
(b) बॉसवाड़ा
(c) ड़ूँगरपुर
(d) चितौड़गढ
Answer : बॉसवाड़ा
Q: राजस्थान का सर्वाधिक उपजाऊ भौतिक विभाग है ?
(a) दक्षिणी पूर्वी पठारी क्षेत्र
(b) पूर्वी मेदानी भाग
(c) अरावली पर्वतीय प्रदेश
(d) इनमे से कोई नही
Answer : पूर्वी मेदानी भाग
Q: राजस्थान मे अरावली पर्वतमाला का विस्तार उत्तर मे कहॉ तक है ?
(a) लक्ष्मणगढ
(b) सादुलशहर
(c) नोहर
(d) खेतड़ी
Answer : खेतड़ी
63
Q: निम्न मे से खण्डीन का अविष्कार किसने किया था ?
(a) बाडमेर के ब्राहणो ने
(b) पाली के पालीवाल ब्राहणो ने
(c) जैसलमेर के पालीवाल ब्राहणो ने
(d) नागौर के ब्राहाणो ने
Answer : जैसलमेर के पालीवाल ब्राहणो ने
Q: निम्न मे से किस नदी के पाट को राजस्थान मे नाली के नाम से जाना जाता है ?
(a) लूनी नदी
(b) सतलज नदी
(c) घग्घर नदी
(d) इनमे से कोई नही
Answer : घग्घर नदी
Q: स्थानान्तरित बालुका स्तूपो को स्थानीय भाषा मे पुकारा जाता है ?
(a) धोरे
(b) भाकर
(c) खंडीन
(d) धरियन
Answer : धरियन
Q: निम्न मे से पश्चिमी राजस्थान मे पाई जाने वाली सेवण है ?
(a) चट्टान
(b) कीट-पतंग
(c) घास
(d) जीवाश्म
Answer : घास
Q: निम्न मे से पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर मे होने वाली कृषि है ?
(a) खण्डीन
(b) झूमिंग
(c) चिमाता
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : खण्डीन
Q: निम्न मे से हमादा किसे कहते है ?
(a) पथरीला मरूस्थल को
(b) बवंड़्रर को
(c) चट्टानी मरूस्थल को
(d) चक्रवात को
Answer : चट्टानी मरूस्थल को