Rajasthan GK – राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK)

Join Whatsapp

JOIN NOW

Join Telegram

JOIN NOW

Join Facebook

JOIN NOW

Join YouTube

JOIN NOW

राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK

Q: मेवाड के महाराणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को किस युद्ध मे परास्त किया था ?
(a) घाघरा का युद्ध
(b) खातोली का युद्ध
(c) मालवा का युद्ध
(d) बयाना का युद्ध
Answer : खातोली का युद्ध

Q: अकबर ने जब 1567 मे चितौड़ पर आक्रमण किया उस समय मेवाड़ का महाराणा कौन था ?
(a) प्रताप
(b) उदयसिंह
(c) सांगा
(d) अमरसिंह
Answer : उदयसिंह

यह भी पढ़े:

Tripura GK: Tripura GK questions with answersTripura GK

Q: निम्न मे से अरावली के पश्चिम मे बहने वाली नदी है ?
(a) पार्वती
(b) बनास
(c) लूनी
(d) चम्बल
Answer : लूनी

Q: निम्न मे से राजस्थान राज्य मे मिट्टी से बना बॉध कौनसा है ?
(a) पॉचना
(b) मेजा
(c) बीसलपुर
(d) जाखम
Answer : पॉचना

Q: भाखड़ा नागल परियोजना का हिस्सा राजस्थान मे कितना प्रतिशत है ?
(a) 22 %
(b) 25 %
(c) 15.22 %
(d) 22.15 %
Answer : 15.22 %

59
Q: निम्न मे से पोंग बॉध राजस्थान मे किस नदी पर बनाया गया है ?
(a) सतलज
(b) रावी
(c) चिनाव
(d) व्यास
Answer : व्यास

Q: मेंजा बॉध राजस्थान मे कौनसी नदी पर बनाया गया है ?
(a) कोठारी
(b) बनास
(c) लूनी
(d) सूकड़ी
Answer : कोठारी

Q: माही नदी की सहायक नदियो है ?
(a) पद्‌मा, साबी, रूपारेल, सुकैल
(b) जवाई, संगाई, गुहिया, मीठड़ी
(c) चाप, ओराई, एरन, एराव
(d) वाकल, मानसी, हथमति, बेतरक
Answer : चाप, ओराई, एरन, एराव

Q: निम्न मे से राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा है ?
(a) 6,920 किलोमीटर
(b) 5,920 किलोमीटर
(c) 1070 किलोमीटर
(d) 5,930 किलोमीटर
Answer : 5,920 किलोमीटर

Q: राजस्थान का प्रवेश द्वार एवं पूर्वी द्वार कहलाता है ?
(a) करौली
(b) भरतपुर
(c) अलवर
(d) धौलपुर
Answer : भरतपुर

Q: आधुनिक राजस्थान के निर्माता माने जाते है ?
(a) हरिदेव जोशी
(b) जय नारायण व्यास
(c) मोहन लाल सुखाडिया
(d) भैंरोसिंह शेखावत
Answer : मोहन लाल सुखाडिया

Q: निम्न मे से अहिच्छत्रपुर का वर्तमान नाम क्या है ?
(a) जयपुर
(b) नागौर
(c) तारागढ
(d) बीकानेर
Answer : नागौर

यह भी पढ़े:

Telangana GK: Telangana GK questions with answers in TeluguTelangana GK

Q: निम्न मे से राजस्थान के किस नगर के सम्बन्ध मे कहा जाता है की केवल पत्थर की टॉगे ही अपको वहॉ ले जा सकती है ?
(a) चितौड़
(b) जैसलमेर
(c) उदयपुर
(d) जोधपुर
Answer : जैसलमेर

Q: राज्य का 32 वॉ जिला करौली कब अस्तित्व मे आया ?
(a) 9 जुलाई, 1997
(b) 19 जुलाई, 1997
(c) 29 जुलाई, 1997
(d) 1 जुलाई, 1997
Answer : 19 जुलाई, 1997

Q: वर्तमान राजस्थान का निर्माण किस तिथि को हुआ ?
(a) 26 जनवरी 1950 को
(b) 26 जनवरी 1956 को
(c) 30 मार्च 1949 को
(d) 1 नवम्बर, 1956 को
Answer : 1 नवम्बर, 1956 को

60
Q: जार्ज थॉमस द्वारा सन्‌ 1800 ई. में राजस्थान के लिए क्या नाम दिया गया ?
(a) रायथान
(b) राजपूताना
(c) राजस्थान
(d) मरू क्षेत्र
Answer : राजपूताना

Q: “Central and Western Rajpoot States of India ” पुस्तक का अन्य प्रसिद्ध नाम क्या है ?
(a) मिलीट्री मेमोयर्स ऑफ जार्ज टॉमस
(b) एनल्स एण्ड़ एन्टीक्विटीज ऑफ राजस्थान
(c) लिंग्विस्टिक सर्वे ऑफ इंड़िया
(d) ट्रेवल्स इन द मुगल अम्पायर
Answer : एनल्स एण्ड़ एन्टीक्विटीज ऑफ राजस्थान

Q: निम्न मे से राज्य के तेंतिसवे जिले प्रतापगढ का गठन कब हुआ ?
(a) 26 जनवरी 2008
(b) 11 फरवरी 2008
(c) 31 मार्च 2008
(d) 1 जनवरी 2009
Answer : 26 जनवरी 2008

Q: स्वतंत्रता के समय राजस्थान मे कितने ठिकाने एवं र्रियासते थी ?
(a) 18 रियास्ते, 3 ठिकाने
(b) 19 रियास्ते, 3 ठिकाने
(c) 22 रियासते & अजमेर मेरवाड़ा का केन्द्रशासित प्रदेश
(d) 19 रियास्ते, 3 ठिकाने एवं अजमेर मेरवाड़ा का केन्द्रशासित प्रदेश
Answer : 19 रियास्ते, 3 ठिकाने

Q: स्वतंत्रता के पश्चात्‌ राजस्थान के पहले एवं एकमात्र प्रधानमंत्री बनाये गये ?
(a) सवाई मानसिंह
(b) जय नारायण व्यास
(c) हीरालाल शास्त्री
(d) हरिभाऊ उपाध्याय
Answer : हीरालाल शास्त्री

Q: स्वतंत्रता के समय अजमेर-मेरवाडा क्षेत्र पर किसका शासन था ?
(a) राठौड़ वंश का
(b) अंग्रेज सरकार का
(c) कछवाह वंश का
(d) चौहान वंश का
Answer : अंग्रेज सरकार का

Q: निम्न मे से अजमेर मेरवाड़ा के प्रथम एवं एकमात्र मुख्यमन्त्री थे ?
(a) माणिक्यलाल वर्मा
(b) हरिभाऊ उपाध्याय
(c) गोकुललाल असावा
(d) इनमे से कोइ नही
Answer : हरिभाऊ उपाध्याय

Q: राजस्थान को मुख्य रूप से कितने भौतिक विभागो मे विभाजित किया गया है ?
(a) 7
(b) 6
(c) 5
(d) 4
Answer : 4

यह भी पढ़े:

Sikkim GK: Sikkim GK questions with answersSikkim GK

Q: क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का देश मे स्थान है ?
(a) 1st
(b) 2nd
(c) 3rd
(d) 4th
Answer : 1st

Q: निम्न मे से अरावली पर्वत्तमाला का सर्वाधिक मह्त्व है ?
(a) यह पश्चिमी मरूस्थल के प्रसार को दक्षिण पूर्वी जिलो मे होने से रोकती है
(b) यहॉ दुर्लभ वन्य जीव एवं वनपतियॉ पाई जाती है
(c) इसमे अत्यधिक मात्रा मे खनिज पाये जाते है
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी

Yog Raj Thakur (Yogender Thakur), the founder and CEO of YR Education, holds a B.Tech in Computer Science Engineering. A skilled web designer and developer since 2018, he specializes in creating professional websites using platforms like Blogger, WordPress, and PHP Laravel. His expertise in web design and development has helped numerous businesses build a strong online presence. Through YR Education, he inspires and guides the next generation of government job enthusiasts and job seekers. click here website demo.

Sharing Is Caring: