Rajasthan gk question in hindi
Q: ज़हरू खां मेवाती किस लोकवाध के पर्याय माने जाते थे ?
(a) भुपंग
(b) खड़ताल
(c) कमायचा
(d) सारंगी
Answer : सारंगी
Q: जैसलमेर में हमीरा गाँव के निवासी पेपे खां किस लोक वाध के लिए प्रशिद थे ?
(a) भुपंग
(b) सुरनाई
(c) मोरचंग
(d) खड़ताल
Answer : सुरनाई
Q: नौटंकी तथा रामलीला राजस्थान के किस भाग में अधिक लोकप्रिय है ?
(a) दक्षिणी
(b) पश्चिमी
(c) उत्तरी
(d) पूर्वी
Answer : पूर्वी
Q: मेवाड़ के अरावली क्षेत्र में भील जाती का लोकनृत्य इनमे से कौनसा है ?
(a) गन्धर्व
(b) रम्मत
(c) भवाई
(d) गवरी
Answer : गवरी
Q: इनमे से रम्मत क्या है ?
(a) संगीतकला शेली
(b) नृत्य कला
(c) चित्रकला शेली
(d) नशे का प्रभाव
Answer : चित्रकला शेली
Q: राजस्थान में लोकनाट्य की सबसे लोकप्रिय विद्या कौनसी है ?
(a) ख्याल
(b) नौटंकी
(c) रामलीला
(d) रम्मत
Answer : ख्याल
Q: इनमे से कौनसा राज्य वह है जो सौर उर्जा परियोजनाओं से जुड़ी ग्रिड शुरू करने वाले राज्यों की सूची में पहले स्थान पर आता है ?
(a) असम
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) जम्मू कश्मीर
Answer : राजस्थान
Q: हाल ही में जारी की गयी राजस्थान की खनिज निति के अनुसार -2015 में अवैध खनन पर सजा 2 वर्ष से बढ़ाकर कितनी की गयी है ?
(a) 3 वर्ष तथा जुर्माना 20 हजार रुपए
(b) 5 वर्ष तथा जुर्माना 25 हजार रुपए
(c) 8 वर्ष तथा जुर्माना 50 हजार रुपए
(d) 4 वर्ष तथा जुर्माना 15 हजार रुपए
Answer : 5 वर्ष तथा जुर्माना 25 हजार रुपए
Q: राजस्थान का राज्य गीत कौन-सा हैं ?
(a) घूमर
(b) केसरिया बालम
(c) प्रियतम प्रदेश गया
(d) उपरोक्त सभी
Answer : केसरिया बालम