राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: किस चौहान शासक ने अजमेर को सबसे पहले अपनी राजधानी बनाया था ?
(a) पृथ्वीराज तृतीय
(b) अजयराज
(c) विग्रहराज
(d) पृथ्वीराज प्रथम
Answer : अजयराज
Q: 1191-1192 के तराइन के युद्ध मे किस चौहान शासक को आक्रमणकारी शाहबुद्दीन गौरी से लड़ना पड़ा ?
(a) पृथ्वीराज तृतीय
(b) पृथ्वीराज द्वितीय
(c) पृथ्वीराज प्रथम
(d) बीसलदेव
Answer : पृथ्वीराज तृतीय
Q: विख्यात स्मारक अढाई दिन का झोपड़ा या तत्कालीन संस्कृत महाविधालय का निर्माण किसके द्वारा किया गया ?
(a) अजयराज
(b) विग्रहराज चतुर्थ
(c) पृथ्वीराज प्रथम
(d) अर्णोराज
Answer : विग्रहराज चतुर्थ
Q: रणथम्भौर के हम्मीर के विरूद्ध किस मुस्लिम सेना नायक ने खिलजी सेना का नेतृत्व किया था ?
(a) खिज्र खॉ
(b) उलूग खॉ
(c) कामरू
(d) नुसरत खॉ
Answer : उलूग खॉ
Q: तराइन का द्वितीय युद्ध किनके मध्य लड़ा गया ?
(a) राणा सांगा और बाबर के मध्य
(b) मोहम्म्द गौरी और पृथ्वीराज चौहान के मध्य
(c) अकबर और हेमू के बीच
(d) हम्मीर और अलाउद्दीन के मध्य
Answer : मोहम्म्द गौरी और पृथ्वीराज चौहान के मध्य
Q: कान्हड़ देव कहां का शासक था ?
(a) रणथम्भौर
(b) मेवाड
(c) सांभर
(d) जालौर
Answer : जालौर
Q: सूफि संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती किसके शासनकाल मे राजस्थान आये थे ?
(a) सोमेश्वर चौहान
(b) पृथ्वीराज चौहान तृतीय
(c) राणा हम्मीर
(d) महाराणा प्रताप
Answer : पृथ्वीराज चौहान तृतीय
56
Q: राजस्थान का प्रथम चौहान राज्य कौनसा था ?
(a) उदयपुर
(b) अजमेर
(c) जोधपुर
(d) अलवर
Answer : अजमेर
Q: अढाई दिन के झोपडे का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) कुतुबद्दीन ऐबक
(c) बलबन
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : कुतुबद्दीन ऐबक
Q: रणथम्भौर का युद्ध किसके मध्य हुआ ?
(a) अलाउद्दीन खिलजी और राणा रतन सिंह
(b) अलाउद्दीन खिलजी और राणा हमीर
(c) मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान
(d) बाबर और राणा सांगा
Answer : अलाउद्दीन खिलजी और राणा हमीर
Q: मोहम्म्द गौरी ने पृथ्वीराज चौहान को कब पराजित किया ?
(a) पानीपत के द्वितीय युद्ध मे
(b) पानीपत के प्रथम युद्ध मे
(c) तराइन के प्रथम युद्ध मे
(d) तराइन के द्वितीय युद्ध मे
Answer : तराइन के द्वितीय युद्ध मे