राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: जिस अभिलेख मे शाकम्भरी के चौहान शासको की उपलब्धियो का वर्णन मिलता है , वह कौनसा है ?
(a) समोली का अभिलेख
(b) बिजौलिया का अभिलेख
(c) कीर्तिस्तंभ प्रशस्ति
(d) चीरवे का शिलालेख
Answer : बिजौलिया का अभिलेख
Q: मोहम्मद गौरी व पृथ्वीराज चौहान के मध्य तराइन का प्रथम युद्ध कब हुआ था ?
(a) सन् 1194 मे
(b) सन् 1992 मे
(c) सन् 1198 मे
(d) सन् 1191 मे
Answer : सन् 1191 मे
Q: अलाउद्दीन ने राजस्थान मे सर्वप्रथम किस राज्य पर अधिकार किया ?
(a) जालौर
(b) रणथम्भौर
(c) अजमेर
(d) चितौड़
Answer : रणथम्भौर
Q: वह शासक कौन था, जिसके शासनकाल को चौहान शासनकाल का स्वर्णकाल कहा जाता है ?
(a) अर्णोराज
(b) अजयराज
(c) बीसलदेव चतुर्थ
(d) पृथ्वीराज चौहान तृतीय
Answer : बीसलदेव चतुर्थ
Q: “दि अर्ली चौहान डाइनेस्टीज” राजस्थान के किस प्रमुख इतिहासकार की रचना है ?
(a) जी. एच. ओझा
(b) डॉ. दशरथ शर्मा
(c) बी. एन. रेऊ
(d) डॉ. जी. एन. शर्मा
Answer : डॉ. दशरथ शर्मा
Q: निम्न मे से पृथ्वीराज विजय के लेखक कौन है?
(a) जयानक भट्ट
(b) जिनपति सूरी
(c) चन्दबरदाई
(d) हेमचन्द्र
Answer : जयानक भट्ट
Q: चौहान राजवंश का संस्थापक शासक कौन था?
(a) अर्णोराज
(b) पृथ्वीराज तृतीय
(c) वासुदेव
(d) सोमेश्वर
Answer : वासुदेव
55
Q: अलाउद्दीन खिलजी ने रणथम्भौर पर आक्रमण किया क्योकि ?
(a) राणा ने युद्ध की पहल की
(b) जलालुद्दीन ने आदेश दिया
(c) सुल्तान के विद्रोहियो को शरण दी
(d) राणा की सेना सुदृढ थी
Answer : सुल्तान के विद्रोहियो को शरण दी
Q: अलाउद्दीन के आक्रमण के समय रणथम्भौर का शासक कौन था ?
(a) रतनसिंह
(b) हम्मीर
(c) रतिपाल
(d) भीमसिंह
Answer : हम्मीर
Q: फरिस्ता के अनुसार अलाउद्दीन खिलजी का जालौर पर द्वितीय आक्रमण किस वर्ष मे हुआ था ?
(a) 1306 ई.
(b) 1311 ई.
(c) 1310 ई.
(d) 1308 ई.
Answer : 1308 ई.