राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: आयताकार बुर्जिया किस उत्खनन स्थल से प्राप्त हुई है ?
(a) बालाथल
(b) गणेश्वर
(c) रंगमहल
(d) गिलूण्ड
Answer : बालाथल
Q: बैराठ राजस्थान के किस जिले मे है ?
(a) अलवर
(b) उदयपुर
(c) जोधपुर
(d) जयपुर
Answer : जयपुर
Q: आदि वराह की उपाधि किस राजपूत शासक ने धारण की थी ?
(a) पृथ्वीराज चौहान ने
(b) मिहिर भोज ने
(c) विग्रहराज चतुर्थ ने
(d) परमार भोज ने
Answer : मिहिर भोज ने
Q: वह चीनी यात्री ,जिसने भीनमाल की यात्रा की थी ,कौन है ?
(a) संयगुन
(b) ह्रेनसांग
(c) फाह्मन
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : ह्रेनसांग
Q: निम्न मे से मंडोर के प्रतिहार कौन माने जाते है ?
(a) शूद्र
(b) क्षत्रिय
(c) वैश्य
(d) ब्राह्मण
Answer : ब्राह्मण
52
Q: राजा नागभट्ट प्रथम का राजवंश कौनसा है?
(a) गुर्जर प्रतिहार
(b) चालुक्य
(c) चौहान
(d) राष्ट्रकूट
Answer : गुर्जर प्रतिहार
Q: किस प्रतिहार राजा के काल मे प्रसिद्ध ग्वालियर प्रशस्ति की रचना की गई?
(a) रामभद्र
(b) भोज प्रथम
(c) भोज द्वितीय
(d) वत्सराज
Answer : भोज प्रथम
Q: ओसियॉ मे महावीर स्वामी को समर्पित जैन मंदिर का निर्माण किस राजा के काल मे हुआ ?
(a) देवपाल
(b) वत्सराज प्रतिहार
(c) त्रिलोचन पाल
(d) नागभट्ट प्रथम
Answer : वत्सराज प्रतिहार
Q: महा-मारू शैली का प्रचलन किसके शासन काल मे हुआ ?
(a) राजा भोज के
(b) मिहिर भोज के
(c) गुर्जर प्रतिहार के
(d) राजसिंह के
Answer : गुर्जर प्रतिहार के
Q: छठी शताब्दी के द्वितीय चरण मे पश्चिमी राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?
(a) गुजरात
(b) गुर्जरत्रा
(c) काठियावाड़
(d) मारवाड़
Answer : गुर्जरत्रा
Q: नागभट्ट प्रथम प्रतिहार के दादा का क्या नाम था ?
(a) भोगभट्ट
(b) गुरू हरिश्चन्द्र
(c) रज्जिल
(d) महेन्द्रपाल
Answer : रज्जिल
Q: नागभट्ट द्वितीय ने मुसलमानो को पराजित किया, इसकी जानकारी कहां से मिलती है ?
(a) पठारी स्तंभ अभिलेख से
(b) ग्वालियर अभिलेख से
(c) ओसिया अभिलेख से
(d) जोधपुर अभिलेख से
Answer : ग्वालियर अभिलेख से