राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: किस लेख में परमारो की उत्पत्ति ऋषि वशिष्ठ के आबू यज्ञ से बताई गई है ?
(a) सांड़ेराव का लेख
(b) आर्थूणा की प्रशस्ति
(c) नाड़ोल का लेख
(d) किराडू का लेख
Answer : किराडू का लेख
50
Q: किस लेख मे ये बताया गया की चौहान सूर्यवंशी थे ?
(a) चीरवा के शिलालेख
(b) बड़ली शिलालेख
(c) हरिकेलि नाटक
(d) घोसुन्ड़ा शिलालेख
Answer : हरिकेलि नाटक
Q: कर्नल जेम्स टॉड़ द्वारा समुद्र मे फेंका गया शिलालेख कौनसा था ?
(a) कणसवा का शिलालेख
(b) मंडोर का शिलालेख
(c) घोसुन्डा का शिलालेख
(d) मानमोरी का शिलालेख
Answer : मानमोरी का शिलालेख
Q: राजस्थान का प्राचीनत्तम शिलालेख कौनसा है?
(a) मानमोरी का शिलालेख
(b) बडली का शिलालेख
(c) नगरी का शिलालेख
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : बडली का शिलालेख
Q: राजस्थान मे जो सबसे प्राचीन सिक्के प्राप्त हुए है, वे क्या कहलाते है ?
(a) इण्ड़ो ग्रीक सिक्के
(b) आहत मुद्राएं
(c) द्रम
(d) झाडशाही
Answer : आहत मुद्राएं
Q: राज प्रशस्ति के लेखक का क्या नाम है ?
(a) केशवदास
(b) वीर भाण
(c) रणछोड भट्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : रणछोड भट्ट
Q: मुण्डीयार की ख्यात मे किसका वर्णन है?
(a) आमेर के कछवाह शासको का वर्णन है
(b) मारवाड के राठौड शसको का वर्णन है
(c) कोटा के हाडा शासको का वर्णन है
(d) मेवाड के सिसोदिया शासको का वर्णन है
Answer : मारवाड के राठौड शसको का वर्णन है
Q: आहड के ताम्रपत्र (1206) से हमे क्या जानकारी मिलती है ?
(a) महाराणा राजसिंह ने राजसमंद झील का निर्माण करवाया था
(b) महाराणा कुम्भा ने कीर्तिस्तंभ का निर्माण करवाया था
(c) किसानो से वसूल की जाने वाली विविध लाग-बागो का पता चलता है
(d) गुजरात के शासक भीमदेव के समय मे मेवाड पर गुजरात का अधिकार था
Answer : गुजरात के शासक भीमदेव के समय मे मेवाड पर गुजरात का अधिकार था
Q: महाराणा कुम्भा की विजयो और विरूद्धो की जानकारी कहां से मिलती है ?
(a) राजप्रशस्ति
(b) रणकपुर प्रशस्ति
(c) दिलवाडा के जैन मंदिर की प्रशस्ति
(d) उपरोक्त सभी
Answer : रणकपुर प्रशस्ति
Q: किस शिलालेख मे चौहानो को वत्स गौत्र का ब्राह्मण कहा गया है ?
(a) आमेर का शिलालेख
(b) श्रृंगी ऋषि का शिलालेख
(c) बिजौलिया का शिलालेख
(d) चीरवे का शिलालेख
Answer : बिजौलिया का शिलालेख
Q: जिन शिलालेखो मे शासको की यशोगाथा होती है ,उसे कहते है ?
(a) यशोगाथा
(b) स्मारक
(c) प्रशस्ति
(d) ताम्रपत्र
Answer : प्रशस्ति
51
Q: वंश भास्कर मे किस राज्य का इतिहास वर्णित है ?
(a) उदयपुर
(b) बूँदी
(c) जयपुर
(d) कोटा
Answer : बूँदी
Q: ताम्रयुगीन संस्कृति की जननी किस पुरास्थल को कहा जाता है ?
(a) बैराठ
(b) गणेश्वर
(c) कालीबंगा
(d) आहड
Answer : गणेश्वर
Q: बीजक की पहाडी, भीमजी की डूँगरी एवं महादेव जी की डूँगरीराजस्थान के किस जिले मे स्थित है ?
(a) अलवर
(b) जयपुर
(c) दौसा
(d) भरतपुर
Answer : जयपुर
Q: किस स्थान की खुदाई मे शुंग एवं कुषाणकालीन सभ्यता के अवशेष मिले है ?
(a) सुनारी
(b) जोधपुरा
(c) बैराठ
(d) नगरी
Answer : जोधपुरा
Q: कालीबंगा का शाब्दिक अर्थ क्या है ?
(a) जुता हुआ खेत
(b) काली चूडियॉ
(c) काला पत्थर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : काली चूडियॉ