राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: कालीबंगा की सभ्यता किस नदी के किनारे फैली थी ?
(a) सरस्वती नदी
(b) माही नदी
(c) लूनी नदी
(d) आहड नदी
Answer : सरस्वती नदी
Q: निम्न मे से आहड़ सभ्यता के लोगो की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार क्या था ?
(a) कृषि
(b) मत्स्य पालन
(c) उधोग धन्धे
(d) पशुपालन
Answer : उधोग धन्धे
Q: राजस्थान की ताम्रयुगीन सभ्यता मे सबसे प्रमुख सभ्यता है ?
(a) रैढ
(b) आहड़
(c) कालीबंगा
(d) गणेश्वर
Answer : आहड़
Q: प्रो. एच. डी. सांकलिया के निर्देशन मे जिस सभ्यता स्थल का उत्खनन हुआ, वह कौनसा है?
(a) गणेश्वर
(b) आहड
(c) बैराठ
(d) कालीबंगा
Answer : आहड
Q: बैराठ मे किस सभ्यता के अवशेष प्राप्त हुए है?
(a) बनास सभ्यता
(b) वैदिक सभ्यता
(c) मौर्य कालीन सभ्यता
(d) सरस्वती घाटी सभ्यता
Answer : मौर्य कालीन सभ्यता
Q: निम्न मे से कौन पुरातत्वविद् कालीबंगा के खोजकर्ता है ?
(a) जी. एच. ओझा
(b) ए. घोष
(c) आर. डी. बनर्जी
(d) एच. डी. सांकलिया
Answer : ए. घोष
Q: राजस्थान मे लगभग 1800 गुप्तकालीन सिक्के कहॉ मिले है ?
(a) आहड
(b) भीनमाल
(c) बयाना
(d) विराट नगर
Answer : बयाना
Q: किस स्थल के उत्खनन मे इण्डो यूनानी शासको के 28 सिक्के मिले है ?
(a) आहड
(b) विराट नगर
(c) बयाना
(d) भीनमाल
Answer : विराट नगर
Q: बॉकीदास री ख्यात मे किस रियासत के शासको का वर्णन है ?
(a) गागरोण
(b) जोधपुर
(c) उदयपुर
(d) बीकानेर
Answer : जोधपुर
Q: राजस्थान मे सर्वप्रथम विभिन्न राजवंशो का इतिहास लिखना किसने प्रारंभ किया था ?
(a) शिवदास
(b) मूहणोत नैनसी
(c) जयानक
(d) करणीदान
Answer : मूहणोत नैनसी
49
Q: अचलदास री वचनिका नामक ऐतिहासिक रचना मे कहॉ के शासको का वर्णन है ?
(a) जालौर
(b) गागरोन
(c) सिवाणा
(d) जोधपुर
Answer : गागरोन
Q: जूनागढ प्रशस्ति किसके द्वारा स्थापित की गई ?
(a) राव जैतसी
(b) रायसिंह
(c) अनूप सिंह
(d) कल्याण सिंह
Answer : रायसिंह
Q: एकलिंगजी के मंदिर के दक्षिणी द्वार की प्रशस्ति किसके समय उत्कीर्ण की गई ?
(a) महाराणा लाखा
(b) महाराणा कुम्भा
(c) महाराणा सॉंगा
(d) महाराणा रणमल
Answer : महाराणा रणमल
Q: बप्पा रावल को विप्रवंशीय किस प्रशस्ति मे बताया गया है ?
(a) कीर्ति स्तंभ प्रशस्ति
(b) कुभंलगढ प्रशस्ति
(c) एकलिंग प्रशस्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : कुभंलगढ प्रशस्ति
Q: गुहिल वंश के बाप्पा से लेकर कुंभा तक की विस्तृत वंशावली एवं उनकी उपलब्धियों का वर्णन कहां मिलता है?
(a) चीरवा के लेख
(b) कीर्ति स्तंभ के लेख
(c) चित्तौड़ के लेख
(d) श्रृंगी के लेख
Answer : कीर्ति स्तंभ के लेख
Q: रणकपुर प्रशस्ति का सूत्रधार कौन था ?
(a) जोगी
(b) देपाक
(c) महेश भट्ट
(d) अत्रि
Answer : देपाक
Q: किस प्रशस्ति मे बाप्पा और कालभोज को अलग-अलग व्यक्ति बताया गया है ?
(a) श्रृंगी श्रषि का लेख
(b) कीर्तिस्तंभ प्रशस्ति
(c) रणकपुर प्रशस्ति
(d) सिवाणा का लेख
Answer : रणकपुर प्रशस्ति
Q: चित्तौड़गढ दुर्ग के जैन कीर्तिस्तंभ मे उत्कीर्ण तीन अभिलेखो का स्थापना कर्ता कौन था ?
(a) सोमेश्वर
(b) जीजाशाह
(c) लोलाक
(d) जैत्ता
Answer : जीजाशाह
Q: बिजौलिया शिलालेख की स्थापना किसके द्वारा की गई ?
(a) कीर्ति पाल
(b) जैन श्रावक लोलक
(c) जीजाशाह
(d) सोमेश्वर
Answer : जैन श्रावक लोलक