राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: राजस्थान के किस दुर्ग को “घुलरगढ़ व डोडगढ़” दुर्ग के नाम से भी जाना जाता है ?
(a) मेहरानगढ़ दुर्ग
(b) रणथम्भौर दुर्ग
(c) सोनारगढ़ दुर्ग
(d) गागरोन दुर्ग
Answer : गागरोन दुर्ग
Q: राजस्थान के किस दुर्ग में मिट्ठे साहब (सूफी संत हमीदुद्दीन चिश्ती) की दरगाह स्थित है ?
(a) रणथम्भौर दुर्ग (सवाई माधोपुर)
(b) लोहागढ़ दुर्ग (भरतपुर)
(c) तारागढ़ दुर्ग (अजमेर)
(d) गागरोन दुर्ग (झालावाड़)
Answer : गागरोन दुर्ग (झालावाड़)
Q: राजस्थान में गागरोन का दुर्ग किन नदियों के तट पर बना हुआ है ?
(a) परवन व नेवज
(b) पार्वती व परवन
(c) आहू व काली सिन्ध
(d) चम्बल व बनास
Answer : आहू व काली सिन्ध
Q: राजस्थान का सबसे प्रमुख जल दुर्ग है ?
(a) नाह्रगढ़ दुर्ग
(b) गागरोन दुर्ग
(c) दूदू दुर्ग
(d) मांडलगढ़ दुर्ग
Answer : गागरोन दुर्ग
Q: गागरोन के दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) अचलदास खींची ने
(b) देवनसिंह खींची ने
(c) प्रतापसिंह ने
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : देवनसिंह खींची ने
46
Q: सन्त नरेश पीपाजी की छतरी किस जिले में स्थित है ?
(a) नागौर
(b) बाड़मेर
(c) झालावाड़
(d) जैसलमेर
Answer : झालावाड़
Q: सूफी सन्त हमीदुद्दीन चिश्ती की समाधि गागरोन के दुर्ग में स्थित है, इसका निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया था ?
(a) फिरोज तुगलक
(b) औरंगजेब
(c) शाहजहां
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Answer : औरंगजेब
Q: एक घर मे एक साथ छह चूल्हे किस पुरातात्विक स्थल से प्राप्त हुए है ?
(a) गिलूण्ड
(b) कालीबंगा
(c) आहड़
(d) बागोर
Answer : आहड़
Q: अशोककालीन गोल बौद्ध मन्दिर व स्तूप कहां प्राप्त हुए है ?
(a) महादेव जी की डूँगरी
(b) बीजक की पहाडी
(c) भीमजी की पहाडी
(d) हनुमान जी की डूँगरी
Answer : बीजक की पहाडी
Q: कालीबंगा सभ्यता के लोग किस लिपि का प्रयोग करते थे ?
(a) पाली
(b) प्राकृत
(c) खरोष्ठी
(d) सैन्धव
Answer : सैन्धव
Q: गणेश्वर सभ्यता का संबंध किस नदी से है ?
(a) सरस्वती
(b) कॉतली
(c) आहड़
(d) सिन्धु
Answer : कॉतली
Q: कालीबंगा राजस्थान के किस जिले मे स्थित है ?
(a) बीकानेर
(b) हनुमानगढ
(c) गंगानगर
(d) दौसा
Answer : हनुमानगढ
Q: पुरावशेषो के संरक्षण हेतु संग्रहालय की स्थापना कहॉ की गई है ?
(a) बालाथल
(b) कालीबंगा
(c) गणेश्वर
(d) बागोर
Answer : कालीबंगा
Q: पूर्व हड़्प्पाकालीन ताम्रयुगीन सभ्यता के अवशेष कहां प्राप्त हुए है ?
(a) बैराठ
(b) परिअता
(c) रंगमहल
(d) गणेश्वर
Answer : गणेश्वर
Q: लौह अयस्क से लोहा बनाने की प्राचीनत्तम भट्टियॉ कहां मिली है ?
(a) नगरी
(b) जोधपुर
(c) सुनारी
(d) रेढ
Answer : सुनारी
47
Q: निम्न मे से लूनी नदी के किनारे स्थित पुरातात्विक स्थल है ?
(a) नोह
(b) तिलवाड़ा
(c) बैराठ
(d) बालाथल
Answer : तिलवाड़ा
Q: निम्न मे से बडी संख्या मे मालव सिक्के व आहत मुद्राएं कहां प्राप्त हुई है ?
(a) बालाथल
(b) नगर
(c) बागोर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : नगर
Q: निम्न मे से नलियासर राजस्थान के कौनसे जिले मे स्थित है ?
(a) बाड़मेर
(b) झुंझुनू
(c) टोक
(d) जयपुर
Answer : जयपुर
Q: निम्न मे से किन स्थलो पर पुरापाषाणकालीन अवशेष प्राप्त हुए है ?
(a) बागोर (भीलवाड़ा)
(b) कालीबंगा (हनुमानगढ)
(c) जायल, डीडवाना (नागौर)
(d) आहड़ (उदयपुर)
Answer : जायल, डीडवाना (नागौर)
Q: बागौर सभ्यता का उत्खनन कार्य किसके निर्देशन मे हुआ ?
(a) आर. एस. बिष्ट
(b) डॉ. मजूमदार
(c) डॉ. वी. एन. मिश्र
(d) ए. घोष
Answer : डॉ. वी. एन. मिश्र
Q: भारत के प्राचीन टाटानगर के नाम से विख्यात राजस्थान राज्य के पुरातात्विक स्थल रेड़ (टोंक) मे किसका एशिया का सबसे बड़ा भण्डार मिला है ?
(a) कांस्य बर्तन
(b) प्राचीन औजार
(c) प्राचीन सिक्के
(d) मृणमूर्तियॉ
Answer : प्राचीन सिक्के
Q: कालीबंगा की खुदाई मे प्राचीन नगर के कितने स्तर पाये गए है ?
(a) 8
(b) 6
(c) 3
(d) 9
Answer : 3
Q: कालीबंगा का उत्खनन किसके निर्देशन मे हुआ ?
(a) बी. बी. लाल एवं सॉकलियॉ
(b) बी. के. थापर एवं बी. बी. लाल
(c) बी. के. थापर एवं जॉन मार्शल
(d) दयाराम साहनी एवं बी. के. थापर
Answer : बी. के. थापर एवं बी. बी. लाल
Q: आहड़ सभ्यता को एक विशेष सभ्यता माना जाता है वह सभ्यता कौनसी है?
(a) लौह युगीन
(b) कॉस्य युगीन
(c) ताम्र युगीन
(d) प्रस्तर युगिन
Answer : ताम्र युगीन
Q: आहड़ सभ्यता को एक विशेष सभ्यता माना जाता है वह सभ्यता कौनसी है?
(a) लौह युगीन
(b) कॉस्य युगीन
(c) ताम्र युगीन
(d) प्रस्तर युगिन
Answer : ताम्र युगीन