राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: राजस्थान के किस किले को जिब्राल्टर कहॉं जाता हैं ?
(a) चित्तौड़गढ़ का किला (चित्तौड़गढ़)
(b) तारागढ़ का किला (अजमेर)
(c) लोहागढ़ का किला (भरतपुर)
(d) आमेर का किला (जयपुर)
Answer : तारागढ़ का किला (अजमेर)
Q: राजस्थान के किस दुर्ग की ऊंचाई तथा विशालता के लिए कहॉं जाता हैं कि इसे देखने पर पगड़ी गिर जाती हैं ?
(a) तारागढ़
(b) मांडलगढ़
(c) कुम्भलगढ़
(d) अचलगढ़
Answer : कुम्भलगढ़
Q: आबूरोड़ के तेजपाल मन्दिर में किसकी प्रतिमा विराजित हैं ?
(a) आदिनाथ जी की
(b) नेमीनाथ जी की
(c) श्रीकृष्ण की
(d) सीताराम की
Answer : नेमीनाथ जी की
44
Q: निम्न में से धान्वन दुर्ग हैं ?
(a) जैसलमेर दुर्ग
(b) जालोर दुर्ग
(c) नागौर दुर्ग
(d) उपरोक्त सभी
Answer : जैसलमेर दुर्ग
Q: राजस्थान में प्रसिद्ध “पटवों की हवेली” किस जिले में हैं ?
(a) जयपुर
(b) जैसलमेर
(c) पाली
(d) जोधपुर
Answer : जैसलमेर
Q: दिलवाड़ा स्थित जैन मन्दिर “विमलशाही” किसका प्रयोग हुआ हैं ?
(a) लाल मार्बल
(b) हरा मार्बल
(c) सफेद मार्बल
(d) लाल पत्थर
Answer : सफेद मार्बल
Q: आठवीं व दसवीं सदी में बने मन्दिर तथा आभानेरी का हर्ष माता का मन्दिर व मत्स्य राज्य के मन्दिरों में किस स्थापत्य शैली का उपयोग हुआ हैं ?
(a) मुगल शैली
(b) महामारु शैली
(c) ब्रिटिश शैली
(d) हिन्दु शैली
Answer : महामारु शैली
Q: राजस्थान में “ईश्वर दास मोदी” की हवेली स्थित हैं ?
(a) जयपुर
(b) झुंझुनूं
(c) चित्तौड़गढ़
(d) सीकर
Answer : झुंझुनूं
Q: राजस्थान में लालचन्द ढड्डा की हवेली स्थित हैं ?
(a) सवाईमाधोपुर में
(b) फलौदी में
(c) झालावाड़ में
(d) राजसमंद में
Answer : फलौदी में
Q: “सालिम सिंह” की हवेली राजस्थान में कहॉं स्थित हैं ?
(a) बॉंसवाड़ा
(b) गंगानगर
(c) जैसलमेर
(d) अलवर
Answer : जैसलमेर
Q: राजस्थान के किस दुर्ग में विजय मन्दिर स्थित हैं ?
(a) गागरोन दुर्ग
(b) बयाना के निकट पहाड़ी पर
(c) मुकन्दरा की पहाड़ियों में
(d) सोनारगढ़ दुर्ग
Answer : बयाना के निकट पहाड़ी पर
Q: मेवाड़ी शेली की विशेषता हैं ?
(a) मीन नेत्र, लम्बी नासिका व छोटी ठोडी
(b) नायक के कान एवं बुक के निचे गहरे रंगों का अधिक उपयोग हुआ हैं
(c) लाल एवं पीले रंग का अधिक प्रभाव हैं
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी
Q: राजस्थान का कौन-सा दुर्ग परन दुर्ग है ?
(a) कुम्भलगढ़ दुर्ग
(b) रणथम्भौर दुर्ग
(c) अचलगढ़ का दुर्ग
(d) गागरोन दुर्ग
Answer : रणथम्भौर दुर्ग
Q: पारिख दुर्ग की विशेषता बताओ ?
(a) जिसके चारों ओर वन हो
(b) कांटों तथा कठोर पत्थरों से युक्त जहॉं पहुंचना कठिन हो
(c) चारों ओर पानी घिरा दुर्ग
(d) जिसके चारों ओर खाई हो
Answer : जिसके चारों ओर खाई हो
Q: राजस्थान के किस दुर्ग को “राजस्थान का गौरव” कहा जाता है ?
(a) मेहरानगढ़ के दुर्ग को
(b) चित्तौड़गढ़ के दुर्ग को
(c) रणथम्भौर के दुर्ग को
(d) कुम्भलाढ़ के दुर्ग को
Answer : चित्तौड़गढ़ के दुर्ग को
Q: राजस्थान का कौन-सा दुर्ग जल दुर्ग है ?
(a) कुम्भलगढ़ दुर्ग
(b) गागरोन दुर्ग
(c) मेहरानगढ़ दुर्ग
(d) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
Answer : गागरोन दुर्ग
Q: राजस्थान के किस दुर्ग में अब तक सर्वाधिक जौहर हुआ है ?
(a) कुम्भलगढ़ दुर्ग में
(b) चित्तौड़गढ़ दुर्ग में
(c) लोहागढ़ दुर्ग में
(d) रणथम्भौर दुर्ग में
Answer : चित्तौड़गढ़ दुर्ग में
Q: राजस्थान के किस दुर्ग के अंदर “कटार दुर्ग” स्थित है ?
(a) मेहरानगढ़ दुर्ग में
(b) कुम्भलगढ़ दुर्ग में
(c) रणथम्भौर दुर्ग में
(d) चित्तौड़गढ़ दुर्ग में
Answer : कुम्भलगढ़ दुर्ग में