राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: राजस्थान में सोनारगढ़ का दुर्ग किस जिले में स्थित हैं ?
(a) जोधपुर
(b) जैसलमेर
(c) बाड़मेर
(d) बीकानेर
Answer : जैसलमेर
Q: सोनारगढ़ के दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) नागभट्ट् प्रथम ने
(b) राव बीका ने
(c) भाटी राजा भूपत ने
(d) राव जैसल ने
Answer : राव जैसल ने
Q: किस दुर्ग को “भाटीभंड कीवाड़” भी कहॉं जाता हैं ?
(a) सिवाना दुर्ग को
(b) सोनारगढ़ दुर्ग (जैसलमेर) को
(c) जालौर दुर्ग को
(d) भटनेर दुर्ग को
Answer : सोनारगढ़ दुर्ग (जैसलमेर) को
Q: राजस्थान का कौन-सा दुर्ग प्रातःकाल व सूर्यास्त के समय सूर्य की लालिमा से सोने के समान चमकता हैं ?
(a) गागरोन (झालावाड़)
(b) सोनारगढ़ (जैसलमेर)
(c) लोहागढ़ (भरतपुर)
(d) मेहरानगढ़ (गोधपुर)
Answer : सोनारगढ़ (जैसलमेर)
Q: राजस्थान का दूसरा लीविंग फोर्ट कहॉं बना हुआ हैं ?
(a) मुकुन्दरा पहाड़ी (झालावाड़)
(b) त्रिकुट पहाड़ (जैसलमेर)
(c) चित्रकूट पहाड़ी (चित्तौड़गढ़)
(d) चिड़िया टुंक पहाड़ी (जोधपुर)
Answer : त्रिकुट पहाड़ (जैसलमेर)
Q: राजस्थान में मेहरानगढ़ का दुर्ग स्थित हैं ?
(a) पाली में
(b) राजसमंद में
(c) हनुमानगढ़ में
(d) जोधपुर में
Answer : जोधपुर में
Q: मयूरध्वजगढ़ के नाम से प्रसिद्ध राजस्थान का वह दुर्ग हैं ?
(a) मेहरानगढ़ का दुर्ग
(b) गागरोन का दुर्ग
(c) शेरगढ़ दुर्ग
(d) चित्तौड़गढ़ का दुर्ग
Answer : मेहरानगढ़ का दुर्ग
Q: चिड़िया टुंक पहाड़ी पर स्थित दुर्ग हैं ?
(a) भटनेर दुर्ग
(b) मेहरानगढ़ दुर्ग
(c) कुम्भलगढ़ दुर्ग
(d) मांडलगढ़ दुर्ग
Answer : मेहरानगढ़ दुर्ग
Q: गढ़ बीठली पहाड़ी पर तारागढ़(अजमेर) दुर्ग का निर्मार्ण किसने करवाया था ?
(a) पृथ्वीराज चौहान ने
(b) अजयराज चौहान ने
(c) मालदेव ने
(d) अर्णोराज ने
Answer : अजयराज चौहान ने
Q: गढ़ बीठली पहाड़ी पर तारागढ़(अजमेर) दुर्ग का निर्मार्ण किसने करवाया था ?
(a) पृथ्वीराज चौहान ने
(b) अजयराज चौहान ने
(c) मालदेव ने
(d) अर्णोराज ने
Answer : अजयराज चौहान ने
43
Q: राजस्थान में मुस्लिम संत मीरा साहब की दरगाह किस दुर्ग में स्थित हैं ?
(a) गागरोन (झालावाड़)
(b) तारागढ़ (अजमेर)
(c) सोनारगढ़ (जैसलमेर)
(d) मेहरानगढ़ (जोधपुर)
Answer : तारागढ़ (अजमेर)
Q: मालदेव की रानी रानी ऊमादे ने अपना निर्वासित जीवन किस दुर्ग में बिताया था ?
(a) भटनेर के दुर्ग (हनुमानगढ़) में
(b) तारागढ़ दुर्ग (अजमेर) में
(c) नाहरगढ़ दुर्ग (जयपुर) में
(d) आमेर के दुर्ग (जयपुर) में
Answer : तारागढ़ दुर्ग (अजमेर) में
Q: दिलवाड़ा मन्दिर में कितने प्रांगन बने हुए हए ?
(a) 5
(b) 3
(c) 9
(d) 7
Answer : 5
Q: पीले पत्थरों से चिकुटाकृति से बने किस दुर्ग को “सोनारगढ़” दुर्ग कहॉं जाता हैं ?
(a) गागरोन दुर्ग
(b) जैसलमेर दुर्ग
(c) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
(d) कुम्भलगढ़ दुर्ग
Answer : जैसलमेर दुर्ग
Q: किस महाराणा के द्वारा बनवाए गये सभी मन्दिरों में “प्रस्तर शेली” शैली का उपयोग हुआ हैं ?
(a) सवाई जयसिंह
(b) पन्नाधाय
(c) महाराणा कुम्भा
(d) पृथ्वीराज चौहान
Answer : महाराणा कुम्भा
Q: राजस्थान में रणछोड़जी मन्दिर कहॉं स्थित हैं ?
(a) उदयपुर
(b) जोधपुर
(c) सिरोही
(d) झालावाड
Answer : जोधपुर
Q: आबू में तेजपाल मन्दिर की विशेषता हैं ?
(a) इनमें चूने का मिट्टी के साथ प्रयोग हुआ हैं
(b) यह एक ओर झुका हुआ है
(c) यह बहुत पुराना है
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : यह बहुत पुराना है