राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: जीण माता किस किस राज वंश की कुल देवी हैं ?
(a) परमार वंश की
(b) चौहान वंश की
(c) सिसोदिया वंश की
(d) कछावाहा वंश की
Answer : चौहान वंश की
Q: जीण माता के मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) राणा कुम्भा ने
(b) चन्द्रसेन ने
(c) पृथ्वीराज चौहान ने
(d) मानसिंह ने
Answer : पृथ्वीराज चौहान ने
Q: लटियाला माता का मन्दिर राजस्थान में कहॉं स्थित हैं ?
(a) भंदेसर
(b) फलौदी
(c) भीनमाल
(d) औंसिया
Answer : फलौदी
Q: राजस्थान में आमजा देवी का मन्दिर किस में स्थित हैं ?
(a) भीलवाड़ा
(b) राजसमंद
(c) सिरोही
(d) बॉंसवाड़ा
Answer : राजसमंद
Q: खण्डेलवालों की कुल देवी हैं ?
(a) पथवारी देवी
(b) सकराय देवी
(c) आमजा देवी
(d) लटियाला देवी
Answer : सकराय देवी
Q: राजस्थान में सकराय माता का मन्दिर किस जिले में स्थित हैं ?
(a) झालावाड़
(b) जालौर
(c) झुंझुनू
(d) डूंगरपुर
Answer : झुंझुनू
Q: शाकम्भरी माता का मन्दिर स्थित हैं ?
(a) पारोली
(b) डूंगला
(c) सांभर
(d) गोगुन्दा
Answer : सांभर
Q: विश्व का सबसे बड़ा सती माता का मन्दिर राजस्थान के किस जिले में हैं ?
(a) उदयपुर में
(b) झुंझुनू में
(c) पाली में
(d) झालावाड़ में
Answer : झुंझुनू में
40
Q: राजस्थान की अंतिम सती रूपकंव हैं, राजस्थान के किस जिले में रूपकंवर सती हुई थी ?
(a) सीकर
(b) झुंझुन
(c) अजमेर
(d) नागौर
Answer : सीकर
Q: पांचाल जाति के लोग किस देवी को कुल देवी मानते हैं ?
(a) आशापुरा माता
(b) भदाणा माता
(c) त्रिपुरा सुंदरी
(d) जीनमाता
Answer : त्रिपुरा सुंदरी
Q: त्रिपुरा सुंदरी का प्राचीन मन्दिर राजस्थान में कहॉं पर हैं ?
(a) बिलाड़ा (जोधपुर)
(b) रैवासा (सीकर)
(c) तलवाड़ा (बॉंसवाड़ा)
(d) खुड़द (नागौर)
Answer : तलवाड़ा (बॉंसवाड़ा)
Q: राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के गिरि दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) महाराणा कुंभा
(b) चित्रांगद मौर्य
(c) राजा धोलाराय
(d) पृथ्वीराज चौहान
Answer : चित्रांगद मौर्य
Q: राजस्थान के किस दुर्ग में सर्वाधिक जौहर हुए हैं ?
(a) अचलगढ़ दुर्ग
(b) मेहरानगढ़ दुर्ग
(c) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
(d) कुम्भलगढ़ दुर्ग
Answer : चित्तौड़गढ़ दुर्ग