राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: राजस्थान में किस स्थान पर आई माता का मन्दिर स्थित हैं ?
(a) चाकसू
(b) अकोला
(c) रैवासा
(d) बिलाड़ा
Answer : बिलाड़ा
38
Q: सिरवी जाति की कुल देवी हैं ?
(a) जीण माता
(b) आई माता
(c) पथवारी माता
(d) शीतला माता
Answer : आई माता
Q: दिलवाड़ा मन्दिर में कितने प्रांगन बने हुए हए ?
(a) 6
(b) 9
(c) 5
(d) 7
Answer : 5
Q: राजस्थान में किस देवी के मन्दिर को दरगाह (वडेर) भी कहॉं जाता हैं ?
(a) लटियाला माता के मन्दिर को
(b) आई माता के मन्दिर को
(c) आजमा देवी के मन्दिर को
(d) छींक माता के मन्दिर को
Answer : आई माता के मन्दिर को
Q: राजस्थान में शिला देवी का मन्दिर कहॉं पर हैं ?
(a) चाकसू
(b) रामगढ़
(c) आमेर
(d) चौमू
Answer : आमेर
Q: राजस्थान में चेचक की देवी के रूप में प्रसिद्ध हैं ?
(a) जीण माता
(b) शीतला माता
(c) आजमा देवी
(d) छींक माता
Answer : शीतला माता
Q: राजस्थान की किस देवी को सैढ़ल माता या महामाई के नाम से जाना जाता हैं ?
(a) छींक माता
(b) शिलादेवी
(c) शीतला माता
(d) सकराय माता
Answer : शीतला माता
Q: राजस्थान में शीतला माता का मन्दिर किस स्थान पर हैं ?
(a) देशनोक
(b) आमेर
(c) चाकसू
(d) फलौदी
Answer : चाकसू
Q: राजस्थान की एक मात्र देवी जो खंडित रूप में पूजी जाती हैं ?
(a) जीण माता
(b) शीतला माता
(c) सकराय माता
(d) लटियाला माता
Answer : शीतला माता
Q: निम्न में से किस देवी की सवारी गधा हैं ?
(a) शीतला माता
(b) चामुंडा देवी
(c) करणी माता
(d) बड़ली देवी
Answer : शीतला माता
Q: राजस्थान में छींक माता का मन्दिर किस जिले में स्थित हैं ?
(a) टोंक जिले में
(b) कोटा जिले में
(c) जयपुर जिले में
(d) सीकर जिले में
Answer : जयपुर जिले में
39
Q: राजस्थान में तीर्थ यात्रा में सफलता के लिए किस लोक देवी की पूजा होती हैं ?
(a) लटियाला देवी
(b) आजमा देवी
(c) पथवारी देवी
(d) सकराय देवी
Answer : पथवारी देवी
Q: राजस्थान में जीण माता का मन्दिर कहॉं स्थित हैं ?
(a) आमेर (जयपुर)
(b) फलौदी (जोधपुर)
(c) तलवाड़ा (बॉंसवाड़ा)
(d) रैवासा (सीकर)
Answer : रैवासा (सीकर)