राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: भाद्रपद शुक्ल पंचमी और चैत्र शुक्ल पंचमी को प्रतिवर्ष दो बार देव बाबा का मेला कहॉं लगता हैं ?
(a) जोमड़ा (उदयपुर)
(b) बिनौता (चित्तौड़गढ़)
(c) रातड़िया (डूंगरपुर)
(d) नगला जहाज (भरतपुर)
Answer : नगला जहाज (भरतपुर)
Q: लोक देवता “देवनारायण” के बचपन का नाम क्या था ?
(a) प्रतापसिंह
(b) उदयसिंह
(c) अमरसिंह
(d) बहादुरसिंह
Answer : उदयसिंह
36
Q: लोक देवता देवनारायण के पिता का नाम हैं ?
(a) सवाई माधोसिंह
(b) सवाई भोज
(c) सवाई जयसिंह
(d) सवाई मान सिंह
Answer : सवाई भोज
Q: देवनारायण जी के देवालय राजस्थान के किस जिले में स्थित हैं ?
(a) भीलवाड़ा
(b) अजमेर
(c) टोंक
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी
Q: राजस्थान में नागवंशीय बगड़ावतों का देवमाली गॉंव किस जिले में स्थित हैं ?
(a) अजमेर
(b) डूंगरपुर
(c) भीलवाड़ा
(d) बाड़मेर
Answer : अजमेर
Q: राजस्थान में नागवंशीय बगड़ावतों का देवमाली गॉंव किस नदी के किनारे पर बसा हुआ हैं ?
(a) चम्बल नदी
(b) खारी नदी
(c) लूनी नदी
(d) बनास नदी
Answer : खारी नदी
Q: बगड़ावत सवाई भोज का मन्दिर किस नदी के किनारे पर हैं ?
(a) बेड़च नदी
(b) खारी नदी
(c) लूनी नदी
(d) माही नदी
Answer : खारी नदी
Q: राणा दुर्जनसिंह और बगड़ावतों में युद्ध किस नदी के किनारे हुआ था ?
(a) लूनी
(b) खारी
(c) निमाज
(d) बनास
Answer : खारी
Q: राजस्थान के किस जिले में देवनारायण जी का देवधाम जोधपुरिया हैं ?
(a) जैसलमेर
(b) टोंक
(c) जयपुर
(d) डूंगरपुर
Answer : टोंक
Q: हर वर्ष देवधाम जोधपुरिया (टोंक) में देवनारायण का मेला किस तिथि को लगता हैं ?
(a) चैत्र कृष्ण एकादशी को
(b) भाद्रपद कृष्ण नवमी को
(c) भाद्रपद शुक्ल सप्तमी को
(d) भादों शुक्ल पक्ष दशमी को
Answer : भाद्रपद शुक्ल सप्तमी को
Q: राजस्थान के अतिरिक्त किस राज्य में देवनारायण जी के मन्दिर हैं ?
(a) उत्तर प्रदेश में
(b) मध्य प्रदेश में
(c) हरियाणा में
(d) उपरोक्त सभी में
Answer : उपरोक्त सभी में
Q: चौहान वंशीय गोगाजी का जन्म स्थल ददरेवा राजस्थान के किस जिले में हैं ?
(a) गंगानगर
(b) चुरू
(c) सीकर
(d) हनुमानगढ़
Answer : चुरू
37
Q: राजस्थान में कैला देवी का मन्दिर किस जिले में हैं ?
(a) सवाईमाधोपुर में
(b) करौली में
(c) अलवर में
(d) भरतपुर में
Answer : करौली में
Q: राजस्थान में किस स्थान पर बड़ली माता का मन्दिर स्थित हैं ?
(a) आमेर
(b) अकोला
(c) बिलाड़ा
(d) देशनोक
Answer : अकोला
Q: राजस्थान में किस स्थान पर बड़ली माता का मन्दिर किस नदी के किनारे पर स्थित हैं ?
(a) लूनी नदी
(b) चम्बल नदी
(c) बेड़च नदी
(d) सूकड़ी नदी
Answer : बेड़च नदी
Q: विश्व में चूहों की देवी के रूप में प्रसिद्ध करणी माता का मन्दिर राजस्थान में स्थित हैं ?
(a) आमेर (जयपुर)
(b) देशनोक (बीकानेर)
(c) रैवासा (सीकर)
(d) बिलाड़ा (जोधपुर)
Answer : देशनोक (बीकानेर)
Q: विश्व में चूहों की देवी के रूप में प्रसिद्ध हैं ?
(a) आई माता
(b) छींक माता
(c) चामुंडा देवी
(d) करणी माता
Answer : करणी माता
Q: निम्न में से किस राजवंश की कुल देवी करणी माता हैं ?
(a) चौहान वंश
(b) परमार वंश
(c) राठौड़ वंश
(d) कछावाहा वंश
Answer : राठौड़ वंश
Q: राजस्थान में महामाया चामुण्डा देवी का भव्य मंदिर किस जिले में हैं ?
(a) भीलवाड़ा में
(b) अजमेर में
(c) राजसमंद में
(d) चित्तौड़गढ़ में
Answer : अजमेर में
Q: राजस्थान में पृथ्वीराज चौहान के वंश तथा चंदरबरदाई की इष्टदेवी हैं ?
(a) शीतला माता
(b) चामुण्डा माता
(c) जीणमाता
(d) कैला देवी
Answer : चामुण्डा माता
Q: आई माता का मन्दिर राजस्थान के किस जिले में स्थित हैं ?
(a) पाली
(b) जोधपुर
(c) जालौर
(d) बाड़मेर
Answer : जोधपुर