राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: गौत्तमेश्वर महादेव (भूरिया बाबा) का प्रसिद्ध मन्दिर स्थित हैं ?
(a) उदयपुर में
(b) दक्षिणी अरावली पहाड़ी में
(c) मुकन्दरा की पहाड़ियों में
(d) अरावली के उत्तरी क्षेत्र में
Answer : दक्षिणी अरावली पहाड़ी में
Q: राजस्थान के किस जिले में बाबा तल्लीनाथ अत्यधिक लोकप्रिय हैं ?
(a) झालावाड़
(b) जालौर
(c) टोंक
(d) बाड़मेर
Answer : जालौर
Q: राजस्थान के लोक देवता बाबा तल्लीनाथ के बचपन का क्या नाम था ?
(a) विरमदेव
(b) श्याम देव
(c) चूण्डा
(d) गागदेव
Answer : गागदेव
Q: राजस्थान के लोक देवता बिग्गाजी को किस समाज के लोग अपना कुल देवता मानते हैं ?
(a) वैष्णव समाज
(b) नाई समाज
(c) जाखड समाज
(d) भील समाज
Answer : जाखड समाज
Q: राजस्थान के एक मात्र लोक देवता जिनके नाम पर डाक टिकट जारी किया हैं ?
(a) देवनारायण जी
(b) रामदेवजी
(c) गोगाजी
(d) तेजाजी
Answer : देवनारायण जी
Q: राजथान के लोक देवता हरिपुरुष जी महाराज का जन्म स्थान हैं ?
(a) ओरण (जैसलमेर)
(b) गागरोन (झालावाड़)
(c) इमलोहा (सीकर)
(d) कापड़ोद (नागौर)
Answer : कापड़ोद (नागौर)
35
Q: हरिपुरुष जी महाराज का मन्दिर कहॉं स्थित हैं ?
(a) गागरोन (झालावाड़)
(b) झौरड़ा गॉंव (नागौर)
(c) अन्ता (कोटा)
(d) ओरण (जैसलमेर)
Answer : झौरड़ा गॉंव (नागौर)
Q: राजस्थान के किस लोक देवता को “चार हाथों वाले देवता” के रूप में पूजते हैं ?
(a) मल्लीनाथजी को
(b) वीर कल्लाजी को
(c) वीर फताजी को
(d) बाबा झूंझारजी को
Answer : वीर कल्लाजी को
Q: राजस्थान के लोक देवता “वीर कल्लाजी राठौड़” की छतरी कहॉं स्थित हैं ?
(a) नागौर में
(b) बाड़मेर में
(c) चित्तौड़गढ़ में
(d) उदयपुर में
Answer : चित्तौड़गढ़ में
Q: राजस्थान के लोक देवता “वीर कल्लाजी राठौड़” का जन्म स्थल हैं ?
(a) रेवाड़ा
(b) मेड़ता
(c) सांगरिया
(d) शीशोद
Answer : मेड़ता
Q: बाबा झूंझारजी का जन्म स्थल राजस्थान के किस जिले में हैं ?
(a) सिरोही
(b) जैसलमेर
(c) सीकर
(d) पाली
Answer : सीकर
Q: लोक देवता बाबा झूंझारजी थान किस पेड़ के नीचे होता हैं ?
(a) खेजड़ी
(b) बरगद
(c) नीम
(d) पीपल
Answer : खेजड़ी
Q: प्रतिवर्ष रामनवमी के दिन बाबा झूंझारजी का मेला किस स्थान पर लगता हैं ?
(a) नाकोड़ा में
(b) लकड़वास में
(c) स्यालोदड़ा में
(d) मालपुरा में
Answer : स्यालोदड़ा में
Q: देव बाबा का मन्दिर राजस्थान के किस जिले में हैं ?
(a) अलवर में
(b) धौलपुर में
(c) भरतपुर में
(d) जयपुर में
Answer : भरतपुर में