राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: राजस्थान में किस लोक देवता को लक्ष्मण जी का अवतार माना जाता हैं ?
(a) तेजाजी को
(b) बिग्गाजी को
(c) पाबूजी को
(d) गोगाजी को
Answer : पाबूजी को
Q: लोक देवता तेजाजी की घोड़ी का नाम हैं ?
(a) लीलण
(b) लीला
(c) केसर कालमी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : लीलण
Q: केशर कालमी किस लोक देवता की घोड़ी का नाम था ?
(a) हड़बू जी
(b) पाबूजी
(c) बिग्गाजी
(d) फता जी
Answer : पाबूजी
Q: किसको “काला और बाला कृषि का उपकारक देवता भी कहा जाता हैं ?
(a) गोगाजी को
(b) तेजाजी को
(c) बाबा झूंझारजी को
(d) वीर कल्लाजी को
Answer : तेजाजी को
Q: राजस्थान में मल्लीनाथ जी का प्रसिद्ध मन्दिर कहॉं पर हैं ?
(a) शेरगढ़ (जोधपुर)
(b) तिलवाड़ा (बाड़मेर)
(c) सॉंशुं गॉंव (जालौर)
(d) पॉंचौटा (नागौर)
Answer : तिलवाड़ा (बाड़मेर)
Q: राजस्थान के लोकदेवता “मल्लीनाथ जी” की पत्नी का क्या नाम था ?
(a) डाली बाई
(b) सुल्तानी देवी
(c) राणी रुपादे
(d) पैमल
Answer : राणी रुपादे
Q: राजस्थान में बिग्गाजी का जन्म किस जिले में हुआ था ?
(a) जालौर
(b) बीकानेर
(c) पाली
(d) जैसलमेर
Answer : बीकानेर
33
Q: निम्न में से किस लोक देवता की माता का नाम सुल्तानी था ?
(a) फताजी
(b) हड़बू
(c) बिग्गाजी
(d) पाबूजी
Answer : बिग्गाजी
Q: लोक देवता फताजी का जन्म राजस्थान के किस जिले में हुआ था ?
(a) सिरोही
(b) जालौर
(c) पाली
(d) बाड़मेर
Answer : जालौर
Q: राजस्थान में किस स्थान पर लोक देवता फता जी का विशाल मन्दिर हैं ?
(a) इमलोहा (सीकर)
(b) शेरगढ़ (जोधपुर
(c) सॉंशुं गांव (जालौर)
(d) पॉंचौटा (नागौर)
Answer : सॉंशुं गांव (जालौर)
Q: हड़बूजी किस लोक देवता के मोसेरे भाई थे ?
(a) बाबा तल्लीनाथ के
(b) गोगाजी के
(c) बाबा रामदेवजी के
(d) फताजी के
Answer : बाबा रामदेवजी के
Q: राजस्थान के लोक देवता हड़बूजी किस गॉंव के निवासी थे ?
(a) सॉंशु गॉंव
(b) बैंगटी गॉंव
(c) सिंभूदड़ा
(d) पॉंचौटा गॉंव
Answer : बैंगटी गॉंव
Q: लोक देवता हड़बू का प्रमुख स्थल स्थल बैंगठी (फलौदी) राजस्थान के किस जिले में हैं ?
(a) जैसलमेर
(b) पाली
(c) जोधपुर
(d) बीकानेर
Answer : जोधपुर
Q: बाबा रामदेव ने ओरण नामक स्थान पर “एक रतन कटोरा” और “एक सोहन चूटिया” किसको दिया था ?
(a) भोमियाजी को
(b) हड़बूजी को
(c) मामादेव को
(d) रूपनाथ को
Answer : हड़बूजी को
Q: श्रद्धालु किस लोक देवता की गाड़ी की पूजा करते हैं ?
(a) बाबा झूंझारजी
(b) पाबूजी
(c) हड़बूजी
(d) वीर कल्लाजी
Answer : हड़बूजी
Q: राजस्थान में हरिरामजी का मन्दिर कहॉं पर हैं ?
(a) कोलू गॉंव में
(b) झोरड़ा गॉंव में
(c) नगा गॉंव में
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : झोरड़ा गॉंव में
Q: राजस्थान के लोक देवता मामादेव का प्रतिक चिन्ह क्या हैं ?
(a) सर्प
(b) बाला
(c) तोरण
(d) पगल्ये
Answer : तोरण
34
Q: निम्न में से किसको राजस्थान के गांवों में भूमि के रक्षक देवता के रूप में पूजते हैं ?
(a) मामादेव को
(b) भोमियाजी को
(c) भूरिया बाबा को
(d) रूपनाथ को
Answer : भोमियाजी को
Q: राजस्थान में रूपनाथ जी के प्रमुख थान कहॉं पर हैं ?
(a) काठौड़ी (जैसलमेर)
(b) तिलवाड़ा (बाड़मेर)
(c) परबतसर (नागौर)
(d) सिंभूदड़ा (बीकानेर)
Answer : सिंभूदड़ा (बीकानेर)
Q: राजस्थान के वह लोक देवता जो धनी लोगों को लूटकर उनका धन गरीब और जरूरतमंद लोगों में बांट दिया करते थे | निम्न में से कौन हैं ?
(a) रूपनाथ जी व हरिराम जी
(b) डूंगजी व जवाहरजी
(c) पाबूजी व हड़बूजी
(d) केसरिया कुंवरजी व बिग्गाजी
Answer : डूंगजी व जवाहरजी
Q: दक्षिणी राजस्थान के गौड़वाड़ क्षेत्र की मीणा आदिवासियों के इष्टदेव हैं ?
(a) भोमियाजी
(b) भूरिया बाबा
(c) मामादेव
(d) बिग्गाजी
Answer : भूरिया बाबा