राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: राजस्थान का कौनसा जिला प्रस्तर मूर्ति के लिए जाना जाता हैं ?
(a) बीकानेर
(b) अलवर
(c) जयपुर
(d) अजमेर
Answer : जयपुर
Q: शीशे पर चित्रकारी के लिए प्रसिद्ध हैं ?
(a) महावीर स्वामी
(b) श्याम शर्मा
(c) मोहनलाल सोनी
(d) वेदपाल शर्मा
Answer : श्याम शर्मा
30
Q: एक विशेष जलपात्र जिसे जोधपुर में बनाया जाता हैं , क्या कहलाता हैं ?
(a) कावड़
(b) कोपी
(c) बादला
(d) उष्ट्रपात्र
Answer : बादला
Q: राजस्थान में लाख के आभूषणों, खिलौनों और कलात्मक वस्तुओं का निर्माण कहां पर होता हैं ?
(a) जोधपुर
(b) उदयपुर
(c) जयपुर
(d) सवाईमाधोपुर
Answer : उदयपुर
Q: चमड़े से बनाई जाने वाली कलात्मक वस्तुओं में नागरी और मौजड़िया, जूतियां कहां की प्रसिद्ध हैं ?
(a) मारवाड और जैसलमेर
(b) जयपुर व जोधपुर
(c) उदयपुर – सवाईमाधोपुर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : जयपुर व जोधपुर
Q: माता कुडालिजी का मेला कहां आयोजित किया जाता हैं ?
(a) रश्मी ( चित्तौड़गढ़ )
(b) डिग्गी ( टोंक )
(c) चारभुजा ( उदयपुर )
(d) सागवाड़ा ( डूंगरपुर )
Answer : रश्मी ( चित्तौड़गढ़ )
Q: बोहरा समाज का उर्स मेला कहां भरता हैं ?
(a) सरवाड़
(b) गलियाकोट
(c) चित्तौड़गढ़
(d) बैराठ
Answer : गलियाकोट
Q: शाकम्भरी माता का मेला कहां आयोजित किया जाता हैं ?
(a) जोधपुर
(b) सीकर
(c) अलवर
(d) करौली
Answer : सीकर
Q: राजस्थान के लोक देवता बाबा रामदेवजी का जन्म किस स्थान पर हुआ था ?
(a) बर गांव में
(b) बिराटिया में
(c) उडूकासमेर में
(d) सुरताखेड़ा में
Answer : उडूकासमेर में
Q: राजस्थान के किस लोक देवता ने “कामडिया पंथ” चलाया था ?
(a) केसरियॉं कॅवरजी ने
(b) पाबूजी ने
(c) रामदेवजी ने
(d) तेजाजी ने
Answer : रामदेवजी ने
Q: तेरहताली नृत्य मुख्य रूप से किसके द्वारा किया जाता हैं ?
(a) भील जाति की महिलाओं द्वारा
(b) कामड़ जाति की महिलाओं द्वारा
(c) मीणा जाति की महिलाओं द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : कामड़ जाति की महिलाओं द्वारा
Q: बाबा रामदेव के मेघवाल भक्तों को कहॉं जाता हैं ?
(a) देवभक्त
(b) रिखिया
(c) कामड़
(d) जम्मा
Answer : रिखिया
31
Q: छोटा रामदेवरा कहॉं स्थित हैं ?
(a) जोधपुर
(b) गुजरात
(c) उदयपुर
(d) अजमेर
Answer : गुजरात
Q: रामदेव धाम सुरता खेड़ा जहॉं भाद्रपद शुक्ल एकम को तीन दिन का विशाल मेला लगता हैं, किस जिले में स्थित हैं ?
(a) अजमेर
(b) चित्तौड़गढ़
(c) जोधपुर
(d) जैसलमेर
Answer : चित्तौड़गढ़
Q: राजस्थान में रामदेवजी की अनन्य भक्त डालीबाई का मन्दिर कहॉं पर हैं ?
(a) सुरताखेड़ा में
(b) बिरॉंटिया में
(c) रुणेचा मे
(d) बर गॉंव में
Answer : रुणेचा मे
Q: रामदेवजी के मन्दिरों को कहॉं जाता हैं ?
(a) रिखिया
(b) देवरा
(c) ताख
(d) थान
Answer : देवरा
Q: लोक देवता तेजाजी का जन्म कहॉं हुआ था ?
(a) पनेर गॉंव में
(b) खरनाल्या गॉंव में
(c) सैदरिया में
(d) भांवता गॉंव में
Answer : खरनाल्या गॉंव में
Q: तेजाजी का ससुराल पनेर गॉंव में था | पनेर गॉंव राजस्थान के किस जिले में हैं ?
(a) भीलवाड़ा
(b) अजमेर
(c) नागौर
(d) सीकर
Answer : अजमेर
Q: लोक देवता तेजाजी की माता का क्या नाम था ?
(a) सुल्तानी
(b) राजकुंवर
(c) सेडू खटाणी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : राजकुंवर
Q: परबतसर गॉंव में तेजाजी का पशु मेला लगता हैं, परबतसर किस जिले में हैं ?
(a) गंगानगर
(b) नागौर
(c) जालौर
(d) अजमेर
Answer : नागौर
Q: निम्न में से किस को ऊंटों के लोक देवता के रूप में पूजते हैं ?
(a) मल्लीनाथ जी
(b) पाबूजी
(c) डूंगजी जवाहर जी
(d) भूरिया बाबा
Answer : पाबूजी
Q: ऊंटों के रोग निदन के लिए किसकी फड़ भोपों द्वारा गाई जाती हैं ?
(a) गोगाजी
(b) केसरिया कुंवर जी
(c) पाबूजी
(d) तेजाजी
Answer : पाबूजी
32
Q: केसरिया कुंवरजी किस लोक देवता के पुत्र हैं ?
(a) गोगाजी
(b) तेजाजी
(c) मल्लीनाथ जी
(d) पाबूजी
Answer : गोगाजी
Q: वीर पनराज जी का जन्म राजस्थान के किस जिले में हुआ था ?
(a) जालौर
(b) बीकानेर
(c) बाड़मेर
(d) जैसलमेर
Answer : जैसलमेर
Q: राजस्थान के किस जिले में पाबूजी का जन्म स्थल कोलू गांव हैं ?
(a) नागौर
(b) जोधपुर
(c) पाली
(d) अजमेर
Answer : जोधपुर